Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (Innocent Hearts organised a Special Awareness Session) बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट द्वारा संचालित ‘दिशा- एन इनिशिएटिव’ के तहत इनोसेंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाउन में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया

जिसमें श्री गगनदीप सिंह घुम्मन (पीपीएस), इंस्पेक्टर अजैब सिंह (एसएचओ मॉडल टाउन) व सब इंस्पेक्टर सुश्री ट्विंकल ने विद्यार्थियों को नशे की खतरनाक हकीकत तथा सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों से अवगत कराया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को नशे की गिरफ़्त में जाने से रोकना और उनको सुरक्षित, स्वस्थ व जागरूक नागरिक बनाना था।

श्री घुम्मन ने बताया कि नशे की लत अक्सर छोटे प्रयोगों से शुरू होती है, जो बाद में जानलेवा आदत बन जाती है।

इससे न केवल उनकी सेहत खराब होती है बल्कि उनका भविष्य भी बर्बाद हो जाता है।

ऐसे में विद्यार्थियों को चाहिए कि वह विद्यालय से घर जाते समय सतर्क रहें और किसी भी अनजान व्यक्ति से खाने या पीने की वस्तु न लें।

उन्होंने छात्रों को नशे की पहचान, उसके लक्षण और उससे उबरने के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने छात्रों को बताया कि कैसे ड्रग तस्कर सोशल मीडिया और अन्य साधनों के माध्यम से संपर्क करते हैं।

उन्हें ऐसे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को देने के लिए कहा।

उन्होंने विद्यार्थियों को यकीन दिलाया कि पुलिस हमेशा उनके साथ है, उनकी हर समस्या का समाधान करेगी, आवश्यकता है तो उस समस्या को पुलिस तक पहुँचाने की।

उन्होंने किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए छात्रों को 112 व 1930 नंबरों पर डायल करने के लिए कहा।

विद्यार्थियों ने भी खुलकर अपने सवाल पूछे, जिनका पुलिस अधिकारियों ने सरल और प्रभावित तरीके से उत्तर दिया।

विद्यार्थियों में इस विषय को लेकर जागरूकता और सजगता स्पष्ट रूप से देखी गई। कार्यक्रम के अंत में श्री घुम्मन ने सभी विद्यार्थियों से अपील की कि वह अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए नशे से दूर रहें और अपने साथियों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

और यदि किसी साथी को इसकी चपेट में देखें तो तुरंत माता-पिता या पुलिस को इसकी जानकारी अवश्य दें।

उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि पुलिस विभाग युवाओं की सुरक्षा और भलाई के लिए हर समय तैयार है।

अंत में प्रिंसिपल राजीव पालीवाल, डिप्टी डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स श्रीमती शर्मिला नाकरा व वाइस प्रिंसिपल अमित ने मुख्यातिथि व विशेष अतिथियों का धन्यवाद करते हुए उन्हें स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

————————————–

ये भी पढ़ें 

—————————————————————-

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1