Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (indian air force said operation sindoor is still ongoing) सीजफायर के बीच भारतीय वायुसेना का बड़ा बयान सामने आया है.

इंडियन एयरफोर्स का कहना है कि ऑपरेशन अभी-भी जारी है. आने वाले वक्त में इसको लेकर जानकारी दी जाएगी. वायुसेना ने ये जानकारी सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर दी है.

इंडियन एयरफोर्स ने एक्स पर ऑपरेशन जारी रखने की जानकारी देते हुए लिखा, ‘भारतीय वायु सेना (IAF) ने ऑपरेशन सिंदूर में अपने निर्धारित कार्यों को सटीकता और व्यावसायिकता के साथ सफलतापूर्वक अंजाम दिया है.

ऑपरेशन राष्ट्रीय उद्देश्यों के अनुरूप सोच-समझकर और विवेकपूर्ण तरीके से संचालित किए गए.

क्योंकि ऑपरेशन अभी-भी जारी है, इसलिए सही वक्त पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी.’

साथ ही इंडियन एयरफोर्स ने सभी अटकलें लगाने और अनवेरीफाइड जानकारी प्रसारित करने से बचने की अपील की है.

दरअसल, 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था.

इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना ने मिलकर पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थापित 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था.

वहीं, भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए कई देशों की मदद सीजफायर पर सहमति बनी, लेकिन कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान  ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए, भारत पर ड्रोन से अटैक किया और गोलीबारी की.

दिल्ली में जारी है हाई लेवल मीटिंग

इसके इतर दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर एक हाई लेवल मीटिंग जारी हैं, जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, NSA अजीत डोभाल, CDS और तीनों सेनाओं के प्रमुख पीएम नरेंद्र मोदी को मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

पंजाब के मालेरकोटला में जासूस अरेस्ट

dgpपंजाब के जिला मालेरकोटला में पुलिस ने दो जासूस अरेस्ट किए गए हैं। आरोप है कि दोनो द्वारा नई दिल्ली में स्थित उच्चायोग में तैनात एक पाकिस्तानी अधिकारी से जुड़ी खुफिया जानकारी पाकिस्तान पहुंचा रहे थे।

ये जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर सांझा की है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पंजाब पुलिस द्वारा खुफिया सूचना के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार किया। ये लोग नई दिल्ली स्थित उच्चायोग में तैनात एक पाकिस्तानी अधिकारी की जासूसी कर रहे थे। दोनों द्वारा भारतीय सेना की गतिविधियों की संवेदनशील जानकारी भी पाकिस्तान स्थित हैंडलर को लीक कर रहे थे।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये दोनो लोगों को गोपनीय जानकारियां देने के एवज में ऑनलाइन पेमेंट मिल रही थी।

डीजीपी के मुताबिक वे हैंडलर के लगातार संपर्क में थे और लोकल स्तर पर उनके गुर्गों को पेमेंट लेन देन कर रहे थे. डीजीपी ने बताया कि दोनो से दो मोबाईल फोन बरामद करके केस दर्ज किया गया है। डीजीपी ने कहा कि दोनो आरोपियों से उनके नेटवर्क और लेन देन संबंधी पूछताछ की जाएगी।

 

———————————————————-

ये भी पढ़ें – भारत-पाक जंग से जुड़ी खबरें

——————————————————

मीठा नहीं ये भी हैं डायबटीज़ के मुख्य कारण  – जानें डायबटीज़ के लक्षण, सेहत पर असर और सावधानियां –

अनिरूद्ध कौशल और विशेषज्ञ डाक्टर अजय बद्धवार की विशेष बातचीत, देखें वीडियो

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1