Prabhat Times

नई दिल्ली। (india most wanted gangster taking shelter abroad mha preparing for action) केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए (NIA) द्वारा कई गैंगस्टर से जुड़े मामलों की तफ्तीश के बाद करीब 28 गैंगस्टर के नामों और उनके वारदातों की एक लिस्ट बनाकर केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) को सौंपी गई है.

इन गैंगस्टरों का कनेक्शन पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान सहित कुछ अन्य राज्यों से भी है.

ये सभी विदेश में रहकर भारत में टारगेट किलिंग, ड्रग्स तथा हथियारों की तस्करी समेत कई बड़े अपराधिक मामलों को अंजाम देने में जुटे हैं.

ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने उन गैंगस्टर के नामों की सूची तैयार करवाई है, जो भारत छोड़कर विदेश भाग चुके है और वहां से भारत के कई राज्यों में आपराधिक मामलों को अंजाम देते रहते हैं.

इन गैंगस्टर्स के खिलाफ किस तरह से कार्रवाई करनी है और कैसे विदेश मंत्रालय द्वारा संबंधित देशों को सूचित करके इन्हें भारत प्रत्यर्पित करवाना है, उसकी रणनीति बनाई जा रही है.

इन गैंगस्टर्स के नाम और लोकेशन इस प्रकार से हैं…

  1. गोल्डी बराड़ उर्फ सतिंदरजीत सिंह – मूल रूप से पंजाब का निवासी, लेकिन कनाडा या अमेरिका में छुपा हुआ है.

  2. अनमोल बिश्नोई –  मूल रूप से पंजाब का निवासी, लेकिन अमेरिका में छुपा हुआ है.

  3. कुलदीप सिंह – पंजाब का रहने वाला है और फिलहाल यूएई में छुपा हुआ है.

  4. जगजीत सिंह – पंजाब का रहने वाला यह गैंगस्टर अभी मलेशिया में रह रहा है.

  5. धर्मन कहलोन – मूल रूप से पंजाब का रहने वाला और अभी अमेरिका में छुपा हुआ है.

  6. रोहित गोदारा – राजस्थान का रहने वाला रोहित वर्तमान में यूरोप के किसी देश में छुपा हुआ है.

  7. गुरविंदर सिंह – पंजाब का रहने वाला गुरविंदर कनाडा में छुपा हुआ है.

  8. सचिन थापन – पंजाब मूल का रहने वाला सचिन फिलहाल अजरबैजान में छुपा हुआ है.

  9. 9 . सतवीर सिंह – पंजाब का निवासी लेकिन कनाडा में छुपा हुआ है.

  10. सनवर ढिल्लन – ये कनाडा का गैंगस्टर है, लेकिन इसके पुर्वज भारतीय थे.

  11. राजेश कुमार –  ब्राजील में रहता है.

  12. गुरप्रिंदर सिंह पंजाब का रहने वाला है और फिलहाल कनाडा में छुपा हुआ है .

  13. हरजोत सिंह गिल – पंजाब मूल का हरजोत फिलहाल अमेरिका में छुपा हुआ है.

  14. दरमनजीत सिंह उर्फ दारमन कहलों अमेरिका में छुपा है.

  15. अमृत बाल अमेरिका में छुपा हुआ है.

  16. सुखदूल सिंह उर्फ सुखा दुनेके कनाडा में छुपा है.

  17. गुरपिंदर सिंह उर्फ बाबा दल्ला कनाडा में छुपा है.

  18. सतवीर सिंह वारिंग उर्फ सैम वर्तमान में कनाडा में रह रहा है.

  19. लखबीर सिंह लांडा कनाडा में छुपा है.

  20. अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला – कनाडा में छुपा है.

  21. चरनजीत सिंह उर्फ रिंकू बिहला – कनाडा में छुपा है.

  22. रामदीप सिंह उर्फ रमन जज – कनाडा में छुपा है.

  23. गौरव पटियाल उर्फ लकी पटियाल – अर्मीनिया में छुपा हुआ है.

  24. सुप्रीप सिंह हैरी चठ्ठा – मूल रूप से पंजाब का रहने वाला लेकिन जर्मनी में छुपा हुआ है.

  25. मनप्रीत सिंह उर्फ पीता — पंजाब मूल का रहने वाला लेकिन फिलहाल फिलीपींस में रह रहा है.

  26. रमनजीत सिंह उर्म रोमी हांगकांग वर्तमान में हांगकांग रह रहा है.

  27. गुरजंत सिंह उर्फ जनता — ऑस्ट्रेलिया में रह रहा है.

  28. संदीप ग्रेवाल उर्फ बिल्ला अभी इंडोनेशिया में रहकर भारत में अपराध को अंजाम दे रहा है.

अमेरिका में ही छुपा गोल्डी बराड़

NIA के मुताबिक गोल्डी बराड़ अमेरिका में ही छुपा हुआ है। गोल्डी बराड़ का सीधा कनेक्शन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (‌BKI) को ऑपरेट करने वाले लखबीर सिंह उर्फ लंडा से है। लंडा पर मोहाली और तरनतारन में रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG ) अटैक कराने का आरोप है।

लिस्ट में लॉरेंस का भाई और भांजा भी

इस लिस्ट कुख्याता गैंगस्टर लॉरेंस का भाई अनमोल और भांजा सचिन थापन भी है। अनमोल अमेरिका और सचिन थापन अजरबैजान में छिपा हुआ है।

बताया जा रहा कि अमेरिका में छिपा बैठा अनमोल भारत में अपने गुर्गों से वसूली करवा रहा है। वह ज्यादातर क्रिमिनल कॉन्सपिरेसी बनाने, फिल्म स्टार, सिंगर्स और बिजनेसमैन को टारगेट करता है।

उस पर भी पाकिस्तान में लिंक होने के आरोप हैं। कुछ दिन पहले अनमोल को दुबई और सचिन को अजरबैजान में डिटेन की खबर सामने आई थी।

बंबीहा गैंग चला रहा लक्की पटियाल भी

NIA की लिस्ट में बंबीहा गैंग चला रहा लक्की पटियाल भी शामिल है, जो आर्मेनिया में बैठा हुआ है। कुख्यात शार्पशूटर दविंदर बंबीहा के एनकाउंटर के बाद लक्की पटियाल और सुखप्रीत बुड्‌ढा इस गैंग को चला रहे हैं। सुखप्रीत बुड्‌ढा इस वक्त जेल में है।

रिंदा के नाम ने चौंकाया

इस लिस्ट में पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर रिंदा का नाम चौंकाने वाला है। कुछ समय पहले हरविंदर रिंदा की मौत की खबरें सामने आई थी।

उस वक्त उसकी मौत के पीछे 3 थ्योरीज सामने आई थी। इनमें कहा गया कि रिंदा की मौत बीमारी, नशे की ओवरडोज और गैंग्स राइवलरी के चलते हत्या की गई है। हालांकि अधिकारिक तौर पर किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की।

गोल्डी बराड़ पर घिर चुके पंजाब CM

मूसेवाला मर्डर के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ पर पंजाब के CM भगवंत मान घिर चुके हैं। असल में खबरें सामने आई थी कि गोल्डी बराड़ को अमेरिका में डिटेन कर लिया गया है।

उसके कनाडा से अमेरिका के कैलिफॉर्निया में भागने का दावा किया गया था। उसके डिटेन की खबर की पुष्टि पंजाब के सीएम ने भी की थी।

 

Click Here

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं….


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1