Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (illegal indian immigrants fourth batch reaches india) यूएस से डिपोर्ट भारतीयों का प्लेन अमृतसर लेंड करने के मामले में पंजाब के सीएम भगवंत मान के कड़े विरोध का असर दिखना शुरू हो गया है।

रविवार को एक जहाज अमृतसर की बजाए दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। जहां से इंडिगो की फ्लाइट में चार लोगों को अमृतसर भेजा गया।

सभी पंजाब के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं। इनमें 2 पैसेंजर्स बटाला, एक पटियाला और एक जालंधर का है।

फिलहाल इन चारों युवाओं को पंजाब पुलिस ने कस्टडी में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। पूछताछ के बाद पंजाब पुलिस इनको इनके घरों में छोड़कर आएगी।

बताया जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर 18 हजार भारतीयों को डिपोर्ट किया जाएगा।

इनमें करीब 5 हजार लोग हरियाणा के हैं। अभी तक भेजे गए तीन ग्रुप में 336 भारतीय डिपोर्ट हो चुके हैं।

जतिंदर सिंह पटियाले के गांव कनसूहा कलां, जिला पटियाला के रहने वाले हैं। जतिंदर को पटियाला नील भवन के जे-ट्रैवलर के जोबनजीत सिंह ने 52 लाख रुपए लेकर दिल्ली से गुआना, वहां से ब्राजील, पनामा, कोस्टारिका और फिर मैक्सिको के रास्ते अमेरिका भेजा था।

मनिंदर सिंह निवासी चांदपुरा, जिला जालंधर हैं। मनिंदर से 42 लाख रुपए लेकर दिल्ली के गोल्डी नाम के एजेंट ने स्पेन, सेल्वाडोर और फिर मेक्सिको से यूएसए भेजा था।

जुगराज सिंह जिला गुरदासपुर के बटाला के गांव गांव चौधरपुर के रहने वाला है। जुगराज को बटाला के खान प्यारा निवासी मलकीत सिंह ने 38 लाख रुपए लेकर दिल्ली, मुंबई, एम्सटर्डम, नीदरलैंड, सुरिनेम, गुआना, ब्राजील, पेरू, एक्वाडोर, कोलम्बिया, पनामा और मेक्सिको से यूएसए भेजा था।

हरप्रीत सिंह भी कादियां, बटाला, जिला गुरदासपुर का रहने वाला है। हरप्रीत सिंह को बटाला के खान प्यारा निवासी मलकीत सिंह ने 38 लाख रुपए लेकर दिल्ली, मुम्बई, एम्सटर्डम, नीदरलैंड, सुरिनेम, गुआना, ब्राजील, पेरू, एक्वाडोर, कोलंबिया, पनामा, मेक्सिको से यूएसए भेजा था।

इन राज्यों के भी हैं लोग

अमेरिका से अप्रवासी भारतीयों का चौथा बैच रविवार को भारत पहुंचा है। इन्हें अमेरिका से पनामा डिपोर्ट किया गया था। वहां से इन्हें सिविलियन प्लेन में भारत भेजा गया। फिलहाल इनकी तस्वीर सामने नहीं आई है।

इन 12 लोगों में से 4 पंजाब के रहने वाले हैं। 3 उत्तर प्रदेश और 3 हरियाणा के बताए जा रहे हैं। पंजाब के चारों लोगों को अमृतसर भेजा।

अब तक चार बैच में 344 अप्रवासी भारतीय अमेरिका से वापस लौटे हैं। 5 फरवरी, 15 फरवरी और 16 फरवरी को अमेरिका ने मिलिट्री विमान से 332 लोगों को हथकड़ी- बेड़ियां पहनाकर भेजा था।

—————————————————

खबरें ये भी हैं…


————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1