Prabhat Times

Jalandhar जालंधर(gymkhana club jvp Amit Kukreja out of achievers group) जिमखाना क्लब चुनावों में सबसे ज्यादा मतों से जीते जूनियर वाइस प्रधान अमित कुकरेजा विवादों में आ गए हैं।

चुनाव परिणाम के एक दिन बाद अचीवर्ज़ ने अमित कुकरेजा को विश्वासघाती, भीतरघाती बताते हुए अपने ग्रुप से गेट आउट कर दिया है।

पत्रकार वार्ता के दौरान अमित कुकरेजा पर भीतरघात के आरोप लगाते हुए अचीवर्स के तरूण सिक्का ने ये ऐलान किया।

तरूण सिक्का ने कहा कि अमित कुकरेजा जेवीपी के पद के लिए अचीवर्स की और से केंडीडेट थे, लेकिन कुकरेजा ने अचीवर्स के साथ विश्वासघात किया और दूसरे ग्रुप के साथ मिलकर चुनाव लड़े।

तरूण सिक्का ने स्पष्ट कहा कि इतने ज्यादा वोट किसी एक ग्रुप की तरफ से किसी केंडीडेट को नहीं हो सकते।

चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात आज अचीवर्स के तरूण सिक्का, सौरभ खुल्लर, सुमित शर्मा, नितिन बहल, मोनू पुरी, शालिनी कालड़ा, विन्नी शर्मा, एम बी बाली, हरप्रीत सिंह गोल्डी ने पत्रकार वार्ता में क्लब के हर एक सदस्य का धन्यवाद किया।

विश्वासघाती है अमित कुकरेजा – तरूण सिक्का

अचीवर्स के तरूण सिक्का ने कहा कि अमित कुकरेजा का व्यवहार शुरू से ही संदिग्ध रहा।

चुनाव प्रक्रिया घोषित होने से पहले तक अमित कुकरेजा द्वारा सैक्रेटरी पद पर चुनाव लड़ने की बात कही जा रही थी। लेकिन वे हर बार वे मम्मी, पापा, मामा… से सलाह करने की बात को लेकर अपना फैसला टालते रहे।

इसके पश्चात जब क्लब में एजीएम हो गई और चुनाव घोषित हो गए तो भी अमित कुकरेजा द्वारा टाल मटोल किया जाता रहा।

तरूण सिक्का ने कहा कि अमित कुकरेजा के मामा के साथ भी उनकी मुलाकातें हुई, जिन्होने स्पष्ट कहा कि अमित कुकरेजा सैक्रटरी पद के लिए चुनाव  लड़ेगा।

तरूण सिक्का ने बताया कि अंत में मामा ने भी स्पष्ट कह दिया कि अमित कुकरेजा सैक्रेटरी पद के लिए चुनाव नहीं लड़ेगा, क्योंकि वह इममैच्यौर है।

चूंकि चुनाव सिर पर थे और ग्रुप के कहने पर वे खुद ऑनरेरी सैक्रेटरी पद के लिए चुनाव मैदान में उतरे।

तरूण सिक्का ने कहा कि हालांकि वे चुनावों के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन ग्रुप के कहे को वे टाल नहीं पाए।

अमित कुकरेजा से डिसअपॉइंटेड था – सिक्का

तरूण सिक्का ने कहा कि चुनाव घोषित होने से पहले और ग्रुप मीटिंग में अमित कुकरेजा की हरकतों के कारण वे काफी डिसअपॉइंटेड थे, लेकिन बोल नहीं पाए।

अचीवर्स के सभी केंडीडेट ने जिस दिन नोमिनेशन दाखिल किए, उस दिन भी अमित कुकरेजा नदारद रहे।

अचीवर्स की पूरी टीम को शुरू से ही अमित कुकरेजा की नीयत पर शक था। हुआ भी वही।

तरूण सिक्का ने बताया कि अचीवर्स की हर मीटिंग में अमित कुकरेजा को साथ चलने के लिए कहते रहे।

मतदान के दिन भी अमित कुकरेजा को वोट अपील के लिए ग्रुप से अलग थलग ही देखा गया।

एक ग्रुप से इतनी वोट नहीं पड़ सकती

तरूण सिक्का व अचीवर्स की पूरी टीम ने स्पष्ट कहा कि अमित कुकरेजा दूसरे गुट यानिकि प्रोग्रेसिव के साथ मिला हुआ था।

नहीं तो सिर्फ एक गुट की तरफ से इतनी वोट कभी नहीं पड़ सकती। इस तथ्य के लिए क्लब इतिहास में हुए कितने भी चुुनावों के आंकड़े गवाह हैं।

एक सवाल के जवाब में तरूण सिक्का ने स्पष्ट कहा कि अमित कुकरेजा बैठते तो अचीवर्स के साथ रहे, लेकिन काम प्रोग्रेसिव के लिए करते रहे।

उनकी हार का एक कारण ये भी रहा कि अमित कुकरेजा ने अचीवर्स की चुनाव स्ट्रैटजी तक दूसरे ग्रुप तक पहुंचाई।

सिक्का ने कहा कि दूसरे गुट के साथ हुई मांडवाली में प्रोग्रेसिव के राजू विर्क की गऊ हत्या हो गई।

अमित कुकरेजा अचीवर्स से आऊट, साथ बैठना भी गंवारा नहीं

तरूण सिक्का ने कहा कि अचीवर्स ने फैसला लिया है कि वे सभी अमित कुकरेजा के साथ नहीं रह सकते। इसलिए अचीवर्स ने कुकरेजा को ग्रुप से आउट कर दिया है।

आज की प्रैस कान्फ्रेंस में अमित कुकरेजा के न आने संबंधी पूछे जाने पर तरूण सिक्का ने कहा कि कुकरेजा के साथ बैठना तो दूर उन्हें बुलाना भी नहीं चाहते।

आई एम हर्ट – सुमित शर्मा

जॉइंट सैक्रेटरी पद पर प्रोग्रेसिव की उम्मीदवार को कड़ी टक्कर देने वाले सुमित शर्मा पत्रकार वार्ता के दौरान भावुक हो गए।

सुमित शर्मा ने कहा कि जिस अमित कुकरेजा को अपना बड़ा भाई मानते हुए उसके साथ डट कर खड़े थे, वे उनके साथ ऐसा करेगा, सोच भी नहीं सकते थे। रियली…आई एम हर्ट।

सुमित शर्मा ने कहा कि चुनावों से पहले उनके दोस्तों द्वारा क्लब सदस्यों के लिए गेट टू गेदर रखी गई। ताकि वे क्लब सदस्यों को एक साथ मिलकर मुलाकात कर सकें, अपना विज़न उन तक पहुंचा सके।

लेकिन अमित कुकरेजा ने इस मामले में भी शर्मनाक हरकत की। सुमित शर्मा ने बताया कि अमित कुकरेजा ने उनके दोस्तों द्वारा रखी गई पार्टी का इनवीटेशन कार्ड अपनी (कुकरेजा) की तरफ से व्हाटसएप्प ग्रुप में डाल कर सदस्यों को इनवाइट कर लिया।

सुमित शर्मा के मुताबिक अमित कुकरेजा की इस घटिया हरकत के कारण वे अपने दोस्तों, क्लब सदस्यों को नहीं बुला पाए। पार्टी पर लाखों रूपए उनके दोस्तों ने खर्च किया, जबकि कुकरेजा ने पार्टी हाइजेक कर ली।

सुमित शर्मा ने कहा कि अमित कुकरेजा ने उनके और अचीवर्स ग्रुप के साथ जो विश्वासघात किया है, उसके लिए उसे कभी माफ नहीं किया जा सकता।

अचीवर्स ने क्लब सदस्यों का किया धन्यवाद

अचीवर्स के तरूण सिक्का ने बताया कि बेशक वे न जीते हो, लेकिन उनकी टीम के 6 सदस्य जीत कर आगे आए हैं।

सिक्का ने स्पष्ट किया कि अचीवर्स की और से जीते अमित कुकरेजा अब अचीवर्स का हिस्सा नहीं है।

सिक्का ने कहा कि अमित कुकरेजा को छोड़ कर सारी टीम एकजुट होकर चुनाव लड़ी और आगे भी क्लब सदस्यों की हितों की खातिर एकजुट होकर आवाज उठाती रहेगी।

टैनिस कोर्ट का मुद्दा उठाएंगे- सौरभ खुल्लर

चुनाव जीत कर कैशियर बने सौरभ खुल्लर ने कहा कि वे आज ही टेनिस कोर्ट गए थे। जहां पर खड्डे पड़े हुए हैं। उन्होनें आश्वस्त किया कि इस मुद्दे को वे जरूर उठाएंगे।

चैक करवाएंगे कि जब टैनिस कोर्ट बना तो कांट्रेक्टर के साथ क्या फाइनल हुआ था। सौरभ खुल्लर ने कहा कि क्लब सदस्यों का पैसा उन्हें सुविधाएं देने पर ही खर्च होगा।

मैं अचीवर्स का पार्ट हूं – अमित कुकरेजा

अमित कुकरेजा ने फोन पर कहा कि मैं अचीवर्स का पार्ट था, पार्ट हूं और रहुंगा। तरूण सिक्का मेरे बड़े भाई और सुमित शर्मा मेरे छोटे भाई हैं।

कुकरेजा ने कहा कि अगर मुझे वोट मिली हैं, क्लब सदस्य उन्हें प्यार करते हैं तो क्या उनकी गल्ती है। मैने सिर्फ अपने लिए नहीं बल्कि सारे ग्रुप के लिए वोट मांगे।

कुकरेजा ने कहा कि जेवीपी पद के लिए चुनाव लड़ना उनका पर्सनल नहीं ग्रुप का फैसला था। मेरे लिए चुनाव सैकेंडरी हैं, रिलेशन पहले हैं।

कुकरेजा ने कहा कि सभी को आरोप प्रत्यारोप लगाने की बजाए आत्ममंथन करना चाहिए। मैं तन मन के साथ पूरी टीम के साथ रहा हूं।

——————————————————

खबरें ये भी हैं…

——————————————————

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1