Prabhat Times

अमृतसर। (Golden Temple blast Case Solved DGP Gaurav Yadav) गोल्डन टैंपल के निकट पिछले 5 दिन में हुए तीन ब्लास्ट का केस पंजाब पुलिस ने सोल्व कर लिया है। इस तथ्य का खुलासा डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट करके किया है। पता चला है कि आरोपियों से पुलिस ने विस्फोटक भी बरामद किए हैं।

डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट किया है कि गोल्डन टैंपल के निकट हुए ब्लास्ट ट्रेस कर लिया है।

DGP गौरव यादव ने बताया कि अमृतसर में कम तीव्रता वाले विस्फोट का मामला सुलझ गया है। 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

इनका मकसद सिर्फ शांति भग करना था। इन्होंने धमाकों के लिए फटाखों का बारूद इस्तेमाल किया था।

इस केस से जुड़ी अन्य जानकारी आज अमृतसर में प्रैस कान्फ्रैंस करके दी जाएगी.

ऐसे पकड़े गए आरोपी, धमाका करने के बाद बरामदे में सो गया संदिग्ध

SGPC के प्रधान हरजिंदर धामी ने कहा कि घटना के समय की सारी फ़ुटेज खंगाली गई। इसके बाद धमाका करने वाले की पहचान की गई।

वह धमाका करने के बाद बरामदे में आकर सो गया था। वहीं, से उसे हिरासत में लिया गया। उससे पूछताछ के बाद सराय में रुके विवाहित जोड़ा भी पकड़ा गया। इन सबको पुलिस ले गई है।

बीती देर रात हुआ तीसरा ब्लास्ट

बता दें कि अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल के करीब 5 दिन में तीसरी बार ब्लास्ट हुआ है।

यह ब्लास्ट स्वर्ण मंदिर के लंगर हॉल के करीब आधी रात को हुआ। धमाके की आवाज सुनते ही हड़कंप मच गया। स्वर्ण मंदिर मैनेजमेंट ने तुरंत इसके बारे में पुलिस को सूचना दी।

रात को ही पुलिस ने वहां पहुंचकर धमाके वाली जगह को सील कर दिया। फोरेंसिक टीमें मौके से सैंपल ले रही हैं। 2 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

ये लड़का-लड़की सराय के 225 नंबर रूम में रुके हुए थे। उनसे एक संदिग्ध बैग भी बरामद हुआ है। दोनों गुरदासपुर के रहने वाले हैं। इससे पहले शनिवार और सोमवार को धमाके हो चुके हैं।

सूत्रों के मुताबिक पुलिस को घटनास्थल से एक चिट्‌ठी भी मिली हैl जिसे पुलिस अधिकारियों ने अपने कब्जे में ले लिया है। हालांकि इस चिट्‌ठी में क्या लिखा है और यह धमाके से जुड़ी है या नहीं, इसके बारे में पुलिस अधिकारियों ने कुछ नहीं बताया।

धमाके के बाद श्री गुरु रामदास सराय को खाली करा दिया गया। रात को ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई।

स्वर्ण मंदिर के मैनेजर विक्रमजीत सिंह ने धमाके की पुष्टि करते हुए कहा कि रात के समय जोरदार आवाज सुनी गई।

यह धमाका लंगर हाल व श्री गुरू रामदास जी सराय के करीब खाली जगह पर हुआ, जिसके चलते कोई भी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। लेकिन इससे संगत में दहशत का माहौल बना हुआ है।

व्हाटसएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1