Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। (fog will increase in punjab possibility of rain for two days) पंजाब में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम करवट बदलने जा रहा है।

मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार व गुरुवार को पंजाब में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

इससे रात के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस और दिन के तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है।

वहीं, कोहरे का प्रकोप भी बढ़ेगा। गुरुवार के बाद अगले चार दिन यानी एक दिसंबर से चार दिसंबर मौसम शुष्क रहेगा।

मंगलवार को चंडीगढ़ में हल्की बूंदाबांदी हुई लेकिन पंजाब में कहीं बारिश नहीं हुई। हालांकि सारा दिन सूर्य देवता आंख मिचौनी खेलते रहे।

दिन के तापमान में 3.6 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई जबकि न्यूनतम तापमान में 0.4 डिग्री की कमी रही।

सबसे कम 11.3 डिग्री सेल्सियस तापमान पठानकोट का दर्ज किया गया।

वहीं, अमृतसर का न्यूनतम तापमान 12.8, लुधियाना का 11.7, पटियाला का 13.2, बठिंडा का 14.0, फरीदकोट का भी 14.0, जालंधर का 11.4, मोगा का 13.4, रोपड़ का 13.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

विशेषज्ञों की सलाह- खाद व कीटनाशकों का न करें इस्तेमाल

मौसम विभाग ने बारिश के मौसम को देखते हुए दिशा निर्देश जारी किए हैं। विशेषज्ञों ने किसानों को खुले में कटी फसलों को न रखने, फसलों में खादों व कीटनाशकों का प्रयोग न करने की सलाह दी है।

इसके साथ ही बारिश के दौरान सावधानी से वाहन चलाने और पेड़ों के नीचे शरण न लेने व जलाशयों के नजदीक न जाने के लिए भी कहा है।

धुंध के चलते फिरोजपुर मंडल की 11 ट्रेनें रहेंगी रद्द

धुंध का असर धीरे-धीरे रेलवे पर पड़ने लगा है। इसीलिए रेल प्रशासन ने दिसंबर 2023 से 29 फरवरी 2024 तक नॉर्दन रेलवे की 55 ट्रेनें रद्द करने की घोषणा की है।

इनमें 11 रेलगाड़ियां फिरोजपुर डिवीजन की शामिल हैं। रेल अधिकारियों के मुताबिक धुंध के कारण ट्रेनें देरी से अपने निर्धारित स्टेशनों पर पहुंचने लगी हैं।

यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए धुंध में ट्रेनों की रफ्तार भी धीमी कर दी जाती है।

रेलवे ने कई ऐसी ट्रेनें रद्द कर दी हैं, जिससे दूसरी जरूरी ट्रेनें प्रभावित न हो।

इसीलिए नॉर्दन रेलवे ने 55 ट्रेनें दिसंबर 2023 से लेकर 29 फरवरी 2024 तक रद्द करने की घोषणा की है।

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1