Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। (education minister harjot bains announce online- attendance system punjab) पंजाब के सभी गवर्नमेंट एलिमेंट्री, मिडल, हाई स्कूलों और सीनियर सेकेंडरी में ऑन लाइन हाजिरी की सुविधा शुरू होने वाली है।

उनका बच्चा स्कूल पहुंचा या नहीं, इसकी चिंता अब पेरेंट्स को नहीं करनी पड़ेगी। बच्चे के गैर-हाजिर होने पर खुद ही उनके मोबाइल पर मैसेज आ जाएगा। ये सुविधा आने वाले 20 दिनों में शुरू कर दी जाएगी।

पंजाब शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इसकी सूचना अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर दी है।

दरअसल, बच्चे स्कूल पहुंचे या नहीं, ये सबसे बड़ी चिंता पेरेंट्स के दिल में उनके वापस लौटने तक बनी रहती थी।

जिसके बाद स्कूलों में हाजिरी ऑन लाइन करने की प्रक्रिया को शुरू करने का फैसला किया गया है।

जिसकी तैयारियां करने के लिए शिक्षा विभाग ने संबंधित स्कूलों में कह दिया है।

ये सुविधा एक साथ सभी सरकारी एलिमेंट्री, मिडल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में शुरू की जाएगी।

इसके लिए स्कूल को अलग से मोबाइल या टैब दिए जाएंगे या अध्यापक अपने मोबाइल का प्रयोग करेगा, इस पर अभी विचार किया जा रहा है।

दिसंबर मध्य से होगी शुरू

हरजोत सिंह बैंस ने X पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा- हमारे मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सिख क्रांति जल्द ही एक और मील का पत्थर हासिल करेगा।

दिसंबर के मध्य तक, सभी 19000+ सरकारी कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन उपस्थिति शुरू कर दी जाएगी।

पंजाब के निजी स्कूलों की तरह ही सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के माता-पिता को बच्चों के अनुपस्थित रहने पर एसएमएस अलर्ट मिलेगा।

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1