Prabhat Times

Amritsar अमृतसर। (bsf jawan pk sahu returned from pakistan) पंजाब के फिरोजपुर से 23 अप्रैल को कस्टडी में लिए BSF जवान पूर्णम कुमार शॉ को पाकिस्तानी रेंजर्स ने वापस लौटा दिया है।

शॉ मंगलवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे अमृतसर स्थित अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत पहुंचे।

वह 21 दिन पाकिस्तानी कस्टडी में रहे। हालांकि पहले भारत की ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक की वजह से पाकिस्तान जवान को लौटाने को लेकर बातचीत तक नहीं कर रहा था।

पश्चिम बंगाल के रहने वाले ‌BSF जवान पूर्णम कुमार शॉ 23 अप्रैल को फिरोजपुर में किसानों के साथ भारत-पाक बॉर्डर पर ड्यूटी कर रहे थे।

इस दौरान वह गलती से एक पेड़ के नीचे बैठने के लिए पाकिस्तान की सीमा में दाखिल हो गए। जहां पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें पकड़ लिया और अपने साथ ले गए।

अब तक क्या हुआ, जानिए…

जीरो लाइन क्रॉस की, पाकिस्तानी रेंजर्स ने पकड़ा श्रीनगर से आई BSF की 24वीं बटालियन फिरोजपुर के ममदोट सेक्टर में तैनात हुई थी।

23 अप्रैल की सुबह किसान अपनी कंबाइन मशीन लेकर खेत में गेहूं काटने गए थे। यह खेत भारत-पाक बॉर्डर पर फेंसिंग पर लगे गेट नंबर-208/1 के पास था। किसानों की निगरानी के लिए BSF के 2 जवान भी उनके साथ थे।

इसी समय जवान पीके शॉ की तबीयत बिगड़ गई। वह पेड़ के नीचे बैठने के लिए चले गए। पेड़ बॉर्डर पार था। तभी पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया और उनके हथियार भी छीन लिए।

BSF अफसर मौके पर पहुंचे, छोड़ने से इनकार किया जैसे ही BSF के बड़े अफसरों को जवान पीके शॉ के पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा पकड़े जाने की यह खबर मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंचे और पाकिस्तानी रेंजर्स से बातचीत शुरू की।

उन्हें बताया गया है कि यह जवान कुछ दिन पहले ट्रांसफर होकर आया था। उसे जीरो लाइन का पता नहीं था।

वह गलती से जीरो लाइन क्रॉस कर गया था। उसे रिहा करने के लिए कहा गया। मगर, पाकिस्तानी रेंजर्स ने इनकार कर दिया।

3 फ्लैग मीटिंग हुई, कोई नतीजा नहीं निकला जवान पीके शॉ की रिहाई के लिए भारत की ओर से लगातार फ्लैग मीटिंग के जरिए कोशिश की गई।

इसको लेकर 2 से 3 फ्लैग मीटिंगें भी हुईं लेकिन जवान की रिहाई की बात नहीं बनी। तब BSF के डायरेक्टर जनरल (DG) दलजीत सिंह चौधरी ने केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन से भी इस बारे में बातचीत की थी लेकिन बात नहीं बन पाई।

———————————————————-

ये भी पढ़ें 

——————————————————

मीठा नहीं ये भी हैं डायबटीज़ के मुख्य कारण  – जानें डायबटीज़ के लक्षण, सेहत पर असर और सावधानियां –

अनिरूद्ध कौशल और विशेषज्ञ डाक्टर अजय बद्धवार की विशेष बातचीत, देखें वीडियो

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1