Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (dsgmc president harmeet singh statement) दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका ने आज शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) को 14 जुलाई को भेजे गए उस ई-मेल की निंदा की जिसमें अमृतसर के पवित्र स्थल सचखंड श्री हरमंदिर साहिब परिसर में स्थित सचखंड श्री हरमंदिर साहिब को उड़ाने की धमकी दी गई थी।

उन्होंने कहा कि हम इन ई-मेल भेजने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी का स्वागत करते हैं और यह पुलिस और खुफिया एजेंसियों का आभार है जिन्होंने कुछ ही दिनों में इस मामले को सुलझा लिया।

डीएसजीएमसी मुख्यालय, गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब, नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, हरमीत सिंह कालका ने मामले की गहन जांच की मांग की।

उन्होंने कहा कि कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच संबंध स्थापित हो गए हैं और फरीदाबाद के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने कहा कि सचखंड श्री हरमंदिर साहिब धार्मिक पवित्रता का सबसे पवित्र स्थान है, जहाँ दुनिया भर के सभी धर्मों के लोग श्रद्धा से शीश झुकाते हैं।

उन्होंने कहा कि सचखंड श्री हरमंदिर साहिब को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी ने नानक नाम लेवा संगत को झकझोर कर रख दिया है। यह पता लगाया जाना चाहिए कि इस जघन्य कृत्य के पीछे कौन है।

श्री कालका ने माँग की कि धमकी देने वालों को पैसे दिए जाएँ और इस जघन्य अपराध को अंजाम देने के पीछे उनके मकसद का पता लगाया जाए।

उन्होंने कहा कि सचखंड श्री हरमंदिर साहिब की नींव साईं मियां मीर जी ने रखी थी, जिन्हें पाँचवें गुरु, गुरु अर्जन देव जी ने आमंत्रित किया था।

कालका ने एसजीपीसी अध्यक्ष सरदार हरजिंदर सिंह धामी से अपील की कि सेल को सतर्क रहने के लिए कहा जाए ताकि ऐसी किसी भी घटना से निपटा जा सके और भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।

————————————–

ये भी पढ़ें 

—————————————————————-

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1