Prabhat Times

खबर साथ साथ अपडेट की जा रही है…

Jalandhar जालंधर। (drone movement jalandhar, Amritsar, dasuya, J&K) भारत के सख्त रवैये के बाद पाकिस्तान बौखला चुका है। पीएम मोदी की स्पीच के कुछ देर बाद ही जम्मू कश्मीर, मां वैष्णो देवी और पंजाब के कई जिलों से ड्रोन एक्टिविटी की खबरें आ रही हैं.

पंजाब के अमृतसर, दसूहा, आदमपुर, जालंधर के सुरानुस्सी ईलाके में ड्रोन एक्टिविटी नोटिस की गई है। होशियापुर के दसूहा में फिर से 5 से 7 धमाकों की आवाज आई। सायरन बजने के बाद पूरा जिला ब्लैकआउट किया गया।

अमृतसर में तो ब्लैक आउट की खबरें आ रही हैं इसी बीच जालंधर के डीसी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सुरानुस्सी एरिया में लाईट बंद की गई हैं।

इसके अलावा अमृतसर, तरनतारन और पठानकोट जिला प्रशासन ने मंगलवार, 13 मई को भी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का फैसला लिया है। वहीं, फाजिल्का प्रशासन की ओर से अगले 2 दिन सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश है।

जालंधर के मंड एरिया में सेना ने मार गिराया ड्रोन

डीसी हिमांशु अग्रवाल 10.45 पर बताया कि एक सर्वेलांस ड्रोन सेना द्वारा कपूरथला रोड़ पर गांव मंड के पास मार गिराया है। विशेषज्ञों की टीम मलबे की तलाश कर रही है।

डीसी ने पब्लिक से अपील की है कि मलबा दिखे तो उसके पास न जाएँ और तुरंत पुलिस को सूचित करें।

डीसी ने बताया कि रात 10 बजे के बाद से जालंधऱ में कोई ड्रोन एक्टिविटी नहीं देखी गई है।

डीसी ने पब्लिक से अपील की है कि सभी संयम बरतें, पटाखे न चलाएं। जो लोग दहशत फैलाने की कोशिश करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उधर, चर्चा है कि सुरानुस्सी एरिया में जो ड्रोन एक्टिविटी हुई थी उसे भी न्यूट्रालाइज कर दिया गया है।

होशियारपुर में मार गिराए ड्रोन, पठानकोट में दिखे ड्रोन

होशियारपुर जिले के उच्ची बस्सी इलाके में इन ड्रोन पर फायरिंग कर इन्हें नीचे गिरा दिया गया।

पठानकोट में आसमान में देर शाम कुछ ड्रोन देखे गए। यह ड्रोन पठानकोट से जालंधर की तरफ बढ़ रहे थे।

वैष्णो देवी भवन में ब्लैकआउट, उधमपुर और अखनूर में तेज फायरिंग

वैष्णो देवी भवन में सोमवार को ब्लैकआउट हो गया. भवन के अलावा वैष्णो देवी के रास्ते पर भी अंधेरा छा गया है. वैष्णो देवी श्रद्धालुओं को मार्ग में बनी दुकानों के अंदर जाने को कहा गया.

वहीं, उधमपुर और अखनूर सेक्टर के स्थानीय लोगों का कहना है कि वहां तेज फायरिंग हो रही है. सांबा और कठुआ में सीमा पर बड़ी संख्या में ड्रोन देखे गए हैं. जिसके बाद सीमा पर बसे इलाकों में ब्लैकआउट कर दिया गया है.

अमृतसर के टेकऑफ हुई फ्लाइट बीच रास्ते से ही दिल्ली लौटी

दिल्ली से अमृतसर के लिए टेकऑफ हुई फ्लाइट वापस दिल्ली में लैंड हो रही है. इंडिगो की इस फ्लाइट को अमृतसर में ड्रोन दिखने के बाद वापस दिल्ली उतारने का फैसला किया गया. अमृतसर में ड्रोन नजर आने के बाद वहां पूरी तरह से ब्लैकआउट कर दिया गया है.

IPL 2025 के नए शेड्यूल का ऐलान, इस तारीख को खेला जाएगा फाइनल मैच

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते बीसीसीआई ने 9 मई को 1 हफ्ते के लिए आईपीएल को सस्पेंड कर दिया था.

इससे पहले 8 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच को बीच में रोक दिया था.

हालांकि, अब दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम के बाद बीसीसीआई ने बचे हुए मुकाबलों के लिए नए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है.

नए शेड्यूल के मुताबिक, 17 मई से फिर से इस लीग की शुरुआत होगी और 6 वेन्यू पर कुल 17 मुकाबले खेले जाएंगे. इसके अलावा फाइनल मैच 3 जून को होगा.

बीसीसीआई ने बचे हुए मैचों को 6 वेन्यू पर करवाने का फैसला लिया है, जिसमें बेंगलुरु, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई, अहमदाबाद और जयपुर शामिल है. इस दौरान बचे हुए लीग मैच 17 मई से 25 मई तक खेले जाएंगे, जिसमें 2 डबल हेडर शामिल हैं. इसके अलावा प्लेऑफ के मैच 29 मई से शुरू होंगे और फाइनल मैच 3 जून को होगा. लेकिन प्लेऑफ के मैचों के लिए बीसीसीआई ने अभी वेन्यू तय नहीं किए हैं. इसका ऐलान वह बाद में करेगी.

आईपीएल ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया, ‘बीसीसीआई को टाटा आईपीएल 2025 को फिर से शुरू करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. कुल 17 मैच 6 स्थानों पर खेले जाएंगे, जो 17 मई से शुरू होंगे और 3 जून को फाइनल में समाप्त होंगे. नए शेड्यूल में दो डबल-हेडर शामिल हैं, जो दो रविवार को खेले जाएंगे. प्लेऑफ इस प्रकार निर्धारित हैं- क्वालीफायर 1 – 29 मई, एलिमिनेटर- 30 मई, क्वालीफायर 2 – 1 जून और फाइनल – 3 जून. प्लेऑफ मैचों के लिए वेन्यू की घोषणा बाद में की जाएगी

इससे पहले… 8 बजकर 40 मिनट पर

डीसी हिमांशु अग्रवाल द्वारा जारी ब्यान के मुताबिक सुरानुस्सी एरिया मे ड्रोन मूवमेंट दर्ज की गई है। डीसी के मुताबिक सुरानुस्सी व आसपास की लाईटस बंद की गई हैं, लेकिन ये ब्लैक आउट नहीं है।

डीसी के मुताबिक सैन्य अधिकारियों से भी बातचीत हुई है। सेन्य अधिकारियों ने कहा है कि कोई टेंशन वाली बात नहीं है।

भारत और पाकिस्तान के बीच सीमाओं पर भले ही सीजफायर हो गया है, लेकिन पंजाब के सीमावर्ती जिलों में अब भी अलर्ट जारी है। इसी के चलते अमृतसर में आज फिर ब्लैकआउट की घोषणा की गई है।

इसके अलावा अमृतसर, तरनतारन और पठानकोट जिला प्रशासन ने मंगलवार, 13 मई को भी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का फैसला लिया है। वहीं, फाजिल्का प्रशासन की ओर से अगले 2 दिन सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश है।

———————————————————-

ये भी पढ़ें 

——————————————————

मीठा नहीं ये भी हैं डायबटीज़ के मुख्य कारण  – जानें डायबटीज़ के लक्षण, सेहत पर असर और सावधानियां –

अनिरूद्ध कौशल और विशेषज्ञ डाक्टर अजय बद्धवार की विशेष बातचीत, देखें वीडियो

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1