Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (diler kotia gangster arrested from america)पंजाब के मशहूर गैंगस्टर सुक्खा काहलवां की हत्या में शामिल रहे कुख्यात गैंगस्टर दिलेर कोटिया को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बंबीहा गैंग का सदस्य दिलेर कोटिया लंबे समय से फरार था। उसे गुरुवार को अमेरिका में कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो से गिरफ्तार किया गया।

उसे लेकर भारतीय एजेंसियां लगातार इंटरपोल के टच में थीं। दिलेर कोटिया भारत में कई हाईप्रोफाइल वारदात कर चुका था।

जालंधर-नई दिल्ली नेशनल हाईवे पर फगवाड़ा के पास 22 जनवरी 2015 को सरेआम पुलिस वैन को घेरकर गैंगस्टर सुक्खा काहलवां की हत्या कर दी गई थी।

सुक्खा काहलवां के एंटी गैंग से ताल्लुक रखने वाले ​​​​​​​विक्की गौंडर और उसके साथियों ने वैन से पुलिसवालों को उतारने के बाद काहलवां पर आटोमैटिक हथियारों से 100 राउंड फायर किए थे। इस हत्या में गौंडर के साथ दिलेर कोटिया भी शामिल थे।

पंजाब पुलिस ने 26 जनवरी 2018 को राजस्थान-पंजाब बॉर्डर पर एक गांव में हुई मुठभेड़ में विक्की गौंडर और उसके एक साथी को मार गिराया था। उसके बाद से ही दिलेर कोटिया फरार था।

दिलेर कोटिया हरियाणा में करनाल जिले के असंध का रहने वाला है। वह अकसर सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर अपने विरोधियों को धमकाता था। पिछले साल ही हरियाणा में सरकार ने उसके घर पर बुलडोजर चलवा दिया था।

2015 में जीटी रोड पर सरेआम की थी सुक्खा काहलवां की हत्या

दोनों हाथों से एक साथ फायरिंग करने में माहिर शार्प शूटर सुक्खा काहलवां पंजाब के अंदर हत्या, किडनैपिंग और हफ्ता वसूली के 20 से अधिक मामलों में शामिल था।

उस पर तीन राज्यों में केस दर्ज थे। 22 जनवरी 2015 को ​​​​​​​पंजाब पुलिस सुक्खा काहलवां को जालंधर कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस वैन में नाभा हाईसिक्योरिटी जेल लेकर जा रही थी।

पुलिस का काफिला जब जालंधर-नई दिल्ली नेशनल हाईवे पर फगवाड़ा के पास पहुंचा तो सुक्खा काहलवां के एंटी गैंग में शामिल ​​​​​​​विक्की गौंडर और उसके साथियों ने घेरकर पुलिस वैन को ​​​​​​​रुकवा लिया।

इसके बाद सभी पुलिसवालों को वैन से उतारकर गौंडर और उसके गैंग ने सुक्खा काहलवां पर अंधाधुंध फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी थी। हत्या के बाद गौंडर और उसके गैंग ने जीटी रोड पर ही पुलिस के सामने भांगड़ा भी डाला था।

स्पोर्ट्स पर्सन से गैंगस्टर बना गौंडर

​​​​​​​गैंगस्टर विक्की गौंडर ​​​​​​​का पूरा नाम हरजिंदर सिंह भुल्लर था। वह डिस्कस थ्रो का बेहतरीन प्लेयर था। मुक्तसर जिले के सरांव बोदला गांव के विक्की गौंडर की शुरुआती शिक्षा गांव में ही हुई।

वहीं पढ़ते हुए उसने स्टेट लेवल तक डिस्कस थ्रो में मेडल जीते। उसके बाद आगे की पढ़ाई और ट्रेनिंग के लिए वह जालंधर आ गया और एक एकेडमी जॉइन कर ली।

डिस्कस थ्रो का बेहतरीन प्लेयर होने और दिनभर ग्राउंड में प्रैक्टिस करने के कारण धीरे-धीरे साथी स्टूडेंट उसे ‘विक्की ग्राउंडर’ के नाम से बुलाने लगे। उसके बाद धीरे-धीरे ग्राउंडर शब्द गौंडर में बदल गया।

नेशनल लेवल पर जीते तीन गोल्ड

नेशनल लेवल पर तीन गोल्ड और दो सिल्वर मेडल जीतने वाला विक्की गौंडर धीरे-धीरे आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गया।

उसी दौरान गैंगस्टर सुक्खा काहलवां ने लवली बाबा का मर्डर कर दिया जो विक्की गौंडर का करीबी था। इसके बाद विक्की गौंडर और प्रेम लाहौलिया ने उसका बदला लेने का प्लान बनाया।

उधर लवली की हत्या के बाद सुक्खा काहलवां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जनवरी 2015 में जालंधर कोर्ट में पेशी के बाद नाभा लौटते समय विक्की गौंडर और प्रेम लाहौरिया ने रास्ते में सुक्खा काहलवां की हत्या कर दी।

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1