Prabhat Times
अमृतसर। (DGP Gaurav Yadav made a big disclosure in the blast on Heritage Street near Golden Temple) गुरू नगर अमृतसर में गोल्डल टैंपल के निकट हैरिटेज स्ट्रीट में दो दिन मे हुए दो धमाकों को लेकर हड़कंप मचा हुआ है।
आज सुबह हुए धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह और फिर कुछ ही घण्टे बाद डीजीपी गौरव यादव मौके पर पहुंच गए।
डीजीपी गौरव यादव ने स्थिति का जायजा लिया और दो दिन में दो धमाकों को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा है कि जांच की जा रही है।
फोरेंसिक विभाग की टीमें जांच में जुटी हैं। शुरुआती जांच में कोई भी डेटोनेटर बरामद नहीं हुआ।
यह दोनों ही कम डेंसिटी वाले बम थे। यानी कि विस्फोटक सामग्री को किसी कंटेनर में रख कर ब्लास्ट किया गया। यह क्रूड तरीके से बनाया गया बम था।
डीजीपी ने कहा कि अभी बम फोड़ने वाले के मकसद के बारे में कहना जल्दबाजी होगी।
आतंकवाद, शरारत और पर्सनल एंगल, तीनों को ध्यान में रख कर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
उन्होंने बताया कि सारागढ़ी पार्किंग में ऊपर एक कंटेनर को धागा लगा कर लटकाया गया था।सीसीटीवी को ध्यान से देख रहे हैं।
उस धागे को किसी ने जानबूझ कर खींचा है या बांधने वाले ने ही गिराया है। वे कंटेनर गिरने से विस्फोट हुआ है।
हैरानी की बात थी कि बम बनाने वाले में कोई भी शार्प ऑब्जेक्ट नहीं डाले थे।
डी.जी.पी. ने कहा कि पंजाब पुलिस किसी भी तरह की स्थिति से निपटने में पूरी तरह सक्षम है। पुलिस द्वारा यातायात को सामान्य रूप से चलाने की अनुमति दी गई है।
डीजीपी ने शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील भी की है।
पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह ने बताया कि सुबह जिस समय दूसरा बम फटा, उस समय पुलिस मौके पर ही मौजूद थी।
हैरानी की बात है कि बम फोड़ते या चलते किसी भी पुलिस वाले ने इसे नहीं देखा।
घटना के बाद अमृतसर पुलिस का बम रोधक दस्ता और फोरेंसिक विभाग की टीमें भी मौके पर पहुंच गई।
मेटल डिटेक्टर से आसपास का एरिया खंगाला जा रहा है। सीवरेज लाइनें व गटर की भी जांच की जा रही है।
व्हाटसएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Join Whatsapp Link for Latest News
खबर ये भी हैं…
- सहमी-सहमी है AAP सरकार, Congress ‘ओवर कोंफीडैंट’, BJP ‘वॉचिंग मोड’ पर और SAD-BSP कर सकती है बड़ा उल्टफेर
- गोल्डन टैंपल के पास हैरिटेज स्ट्रीट में दो दिन में दूसरा ब्लास्ट
- एयरफोर्स का MIG-21 क्रैश, इस गांव में घर पर गिरा फाइटर जैट, देखें वीडियो
- मंहगाई से राहत! सरसों और रिफाइंड की कीमतों में गिरावट, इतने रूपए सस्ता हुआ तेल
- बड़ा हादसा! जम्मू-कश्मीर में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश