Prabhat Times

हनुमानगढ़। (indian air force mig 21 fighter aircraft crashed hanumangarh in rajasthan) राजस्थान के हनुमानगढ़ में मिग-21 क्रैश हो गया है. यह हादसा बहलोल नगर में हुआ है.

हालांकि, हादसे में पायलट और को पायलट मिग-21 से समय रहते कूद गए और उनकी जान बच गई.

मौके पर बचाव टीम पहुंची है. इस हादसे में 3 ग्रामीण की मौत की खबर है. हालांकि, एयरपोर्स ने इस हादसे की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

देखें वीडियो

1960 में बेड़े में शामिल हुआ था MiG 21

मिग-21 क्रैश होने की आज की घटना ने एक बार फिर सोवियत मूल के मिग-21 विमानों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

भारतीय वायुसेना के बेड़े में मिग-21 विमान 1960 के दशक की शुरुआत में शामिल हुए थे और 2022 तक मिग-21 विमान से करीब 200 दुर्घटनाएं हो चुकी हैं.

पिछले साल बाड़मेर में गिरा था मिग-21 बायसन, 2 पायलट शहीद हुए थे

28 जुलाई 2022 में राजस्थान के ही बाड़मेर में MiG-21 बायसन (ट्रेनर एयरक्राफ्ट) क्रैश हो गया था। इसमें आग लग गई थी और मलबा करीब आधा किलोमीटर के दायरे में बिखरा गया था।

हादसे में विमान में सवार दोनों पायलट शहीद हो गए थे। विमान जहां गिरा वहां 15 फीट के दायरे में बड़ा गड्‌ढा हो गया था।

5 दशकों में 400 क्रैश, 200 पायलटों की जान भी गई

सोवियत संघ ने 1940 में मिग विमान बनाए और 1959 में इसे अपनी वायुसेना में शामिल कर लिया।

तब यह 2229 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता था यानी ध्वनि की रफ्तार से भी 1000 किमी/घंटा ज्यादा।

भारत में अप्रैल 1963 में मिग को वायुसेना में शामिल किया गया। 1971 और 1999 की जंग जीतने में मिग का अहम रोल था।

लेकिन भारत में पिछले पांच दशकों में 400 क्रैश में 200 पायलटों की जान भी ली है। MiG-21 विमानों को 2025 तक भारत के आसमान से उतार लिया जाएगा।

 

देखें वीडियो

व्हाटसएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1