Prabhat Times

अमृतसर। (dgp gaurav yadav amritpal surrender law and order in punjab) पंजाब के अमृतसर में गोल्डन टेंपल में माथा टेकने के लिए पहुंचे डीजीपीगौरव यादव ने अमृतपाल सिंह को सरेंडर करने की नसीहत दी है।

अमृपताल के बारे में पूछे गए सवाल पर डीजीपी ने साफ कहा कि जो भी नियमों अनुसार वांछित होगा, उसे गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं उन्होंने विदेश में बसे पंजाबियों को पंजाब आकर घूमने की पेशकश भी की है।

डीजीपी यादव ने अमृतपाल सिंह का नाम लिए बिना कहा कि पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर है। अगर किसी ने नियम तोड़े हैं तो वह खुद को कानून के आगे पेश करे।

कानून के अनुसार जो हमारे देश का नियम है, सभी के पास अपने अधिकार हैं। इसका एक प्रोसेस है। वह इस पर इससे अधिक कमेंट नहीं करेंगे, क्योंकि यह ज्यूडीशियल प्रोसेस होता है।

धार्मिक स्थानों का नहीं होने देंगे दुरुपयोग

कहूंगा कि धार्मिक स्थानों का प्रयोग अपने निजी कारणों के लिए नहीं करना चाहिए। धार्मिग ग्रंथों व धार्मिक स्थानों का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए।

हम पंजाब में शांति को बनाए रखेंगे। शरारती लोगों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। पंजाब की शांति भंग नहीं होने दी जाएगी, चाहे वे पाकिस्तान हो या कोई एजेंसी है।

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि पंजाब में पुलिस व लोग मिलकर राज्य की शांति को भंग नहीं होने देंगे।

सबसे पहले, शरारती तत्त्व, जिन्हें बाहरी ताकतों व ISI का सपोर्ट है, पंजाब की शांति को भंग करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन उनके मनसूबे कामयाब नहीं होंगे।

पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बिल्कुल ठीक

पंजाब में घूमो फिरो व देखो, यहा शांति का माहौल है। विदेश में बसे NRIs को भी यही संदेश है कि वे पंजाब आकर देखें।

यहां लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बिल्कुल ठीक मिलेगी। सभी अपने रिश्तेदारों से पूछ सकते हैं। अगर किसी के मन में कोई सवाल है तो वे उन्हें दूर कर लें।

देखें वीडियो

Click Here

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं….


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1