Prabhat Times
Udham Singh Nagar उधमसिंह नगर। (dera kar seva chief baba tarsem singh shot dead in nanakmatta) उत्तराखंड के उधमसिंह नगर का नानकमत्ता कस्बा आज सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा.
बाइक से आए दो अज्ञात हमलावरों ने यहां कार सेवा डेरा प्रमुख नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह (60) को गोलियों से छलनी कर दिया.
गोलियों की आवाज सुनकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
जहां गोली चली थी लोग वहां दौड़कर पहुंचे लेकिन तब तक कार सेवा डेरा प्रमुख नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह गोलियों से घायल होकर लहूलुहान पड़े थे.
लोग तत्काल गंभीर रूप से घायल तरसेम सिंह को इलाज के लिए खटीमा के अस्पताल ले गए.
डॉक्टरों ने उनकी जान बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन वो गोलियों से बुरी तरह घायल हो गए थे.
अत्यधिक गंभीर चोटें लगने और ज्यादा खून बहने से उनकी मौत हो गई.
देखें वीडियो
Nanakmatta Gurudwara Kar Sewa Pramukh shot dead by unidentified assailants
The two bike-borne assailants fired indiscriminately at Baba Tarsem Singh inside the dera at around 6:30am#Uttarakhand #Nanakmatta #KarSewa #Khatima #Shots #firing #murder #cctv pic.twitter.com/N1cSmWRf2f
— mishikasingh (@mishika_singh) March 28, 2024
सीएम ने दिए जल्द गिरफ्तारी के निर्देश
अस्पताल में तरसेम सिंह को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई.
इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हत्या पर संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड डीजीपी को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
सीएम ने पुलिस अधिकारियों को जल्द से जल्द इन हत्यारों को गिरफ्तार करने के सख्त निर्देश दिए हैं.
कुर्सी पर बैठे थे तभी मारी मारी गोली
डेरा कार सेवा के सेवादारों से मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह (करीब 6.30 बजे) सरदार तरसेम सिंह डेरे से बाहर घूमने के लिए निकले थे.
घूमने के बाद वो दरवाजे के बाहर कुर्सी पर बैठे थे. तभी अचानक आए दो बाइक सवार बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
गोलियां लगने से तरसेम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. आनन फानन में उनके समर्थकों ने उन्हें खटीमा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था.
जहां उनकी मृत्यु हो गई है. इस हत्याकांड को नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जल्द होने वाले चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है.
हमलावरों की पहचान करने के लिए एसटीएफ को लगाया गया है. इस घटना की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है.
एसएसपी ने क्या कहा?
उधमसिंह नगर एसएसपी टीसी मंजूनाथ ने इस घटना को व्यक्तिगत क्षति बताते हुए कहा कि बाइक सवार दो लोगों ने बाबा तरसेम सिंह का मर्डर किया है.
उन्होंने बताया कि बदमाशों के चेहरे सामने आ गए हैं. बस उन्हें पकड़ने की देरी है.
एसएसपी मंजूनाथ ने लोगों से सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की अपील की है और कहा कि जिस किसी को आरोपियों की जानकारी मिले वो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें.
उन्होंने कहा कि बदमाशों को किसी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.
डीजीपी ने क्या कहा?
वहीं, उत्तराखंड डीजीपी अभिनव कुमार ने इस हत्याकांड पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि पुलिस उन बदमाशों को जल्द पकड़ लेगी.
डीजीपी ने बताया कि हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है. एसआईटी में स्थानीय पुलिस और एसटीएफ के अफसर शामिल रहेंगे.
एसआईटी को इस हत्याकांड की जांच हाई प्रियोरिटी के साथ करने को कहा गया है.
उन्होंने बताया कि केंद्रीय सुरक्षा और जांच एजेंसियों से भी आग्रह किया गया है कि अगर उनके पास इस घटना से जुड़ी कोई सूचना हो तो शेयर करें.
त्रिवेंद्र रावत ने जताया शोक
उधमसिंह नगर स्थित नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे के मुख्य सेवक तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद तमाम बड़े नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है.
पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी तरसेम सिंह की हत्या पर शोक व्यक्त किया.
हरिद्वार के स्वामी नारायण आश्रम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान त्रिवेंद सिंह रावत ने कहा कि किसी धर्म स्थल में हत्या होना बेहद दुखद है.
तरसेम की सिंह की मौत उनके लिए काफी कष्टकारी है. उन्हें पूरा विश्वास है कि पुलिस बहुत जल्द इसका खुलासा करेगी.
गौरतलब है कि त्रिवेंद्र सिंह ने स्वामी नारायण आश्रम के प्रमुख हरिवललभ दास शास्त्री से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया. उसके बाद उन्होंने एक जनसभा में भी शिरकत की.
————————————————————-
खबरें ये भी हैं…
- हाईवे पर जल्द खत्म होंगे Toll Plaza, ये है सरकार का प्लान
- जालंधर – दल बदलने वाले MP, MLA के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों पर पुलिस का एक्शन, ऐसे होगी प्रदर्शनकारियों की पहचान
- सुशील रिंकू, शीतल अंगुराल के दल बदलने पर CM Bhagwant Mann ने ट्वीट कर कही ये बात
- इंतजार खत्म! फिर होगी ‘गुत्थी-कप्पू’ की फाइट! इस शो में साथ दिखेंगे Kapil Sharma-Sunil Grover
- ED कस्टडी से Arvind Kejriwal ने पत्नी सुनीता के हाथ भेजा ये भावुक मैसेज, देखें वीडियो
- CBSE ने स्कूलों पर कड़ा एक्शन! इन बड़े स्कूलों की मान्यता रद्द, इतने डाउन ग्रेड, देखें पूरी लिस्ट
- आतंकी हमला! बंदूकधारियों ने की शापिंग मॉल में अंधाधुंध फायरिंग, ग्रेनेड भी फेंका, 140 लोगों की मौत
- पुलिस व प्रशासन में फिर तबादले! विशेष सारंगल होंगे DC गुरदासपुर, राकेश कौशल होंगे DIG बार्डर रेंज
- Loksabha Election को लेकर Income Tax एलर्ट! इन पर रहेगी नज़र, जारी किए ये नंबर
- अहम खबर! इस वजह से हुआ DC Vishesh Sarangal का तबादला
- ‘बैक टू पैवेलियन’! राजनीति में ‘धमाल’ के बाद Navjot Sidhu अब करेंगे ये काम
- पंजाब में भगवंत मान सरकार के दो साल पूरे, दो साल में पंजाब हित में किए ये बड़े काम
- Canada News : ब्रेम्पटन में भारतीय मूल के परिवार की आग में जलकर मौत
- शराब नीति मामले में CM Arvind Kejriwal को बड़ी राहत
- भारत में इतने रूपए सस्ता हुआ पैट्रोल-डीज़ल
- Lok Sabha Election : पंजाब के इन वोटरों को EC ने दी ये बड़ी राहत
——————————————————
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Join Whatsapp Link for Latest News
प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।
Join Prabhat Times Whatsapp Channel