Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। (dense fog alert timings of service centers changed) पंजाब में आज भी लोगों को घने कोहरे और ठंड का सामना करना पड़ा। आज 11 जिलों में घने कोहरे और शीत लहर का अलर्ट है।

80 स्थानों पर हालात बेहद खराब रहे। यहां इतना घना कोहरा है कि दिन चर्या के कार्य प्रभावित हैं।

राज्य में 24 घंटे में तापमान गिरा है और इससे ठंड भी चरम पर है।

दूसरी तरफ राज्य सरकार ने कोहरे और सर्दी के चलते सुविधा केंद्रों का समय बदला है।

सेवा केंद्र सुबह साढ़े नौ बजे से शाम साढ़े चार बजे तक खुलेंगे। फिलहाल समय में बदलाव 10 जनवरी तक किया गया है।

वही, मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि ऐसे हालातों में जरूरी हो तभी घर से निकले।

साथ ही घर से बाहर निकलते समय चेहरा ढक ले और गाड़ी की फॉग लाइट का प्रयोग करे, ताकि किसी भी तरह की दिक्कत न उठानी पडे़।

इन जिलों के लिए कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक सीमावर्ती जिले अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, मानसा, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला और मोहाली में घने कोरे और ठंड पड़ने के आसार है।

जबकि पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, बरनाला के लिए अरेंज अलर्ट जारी किया गया।

अरेंज कोई राहत वाली खबर नहीं है। इन जिलाें में घनी धुंध रहेंगे, हालांकि ठंड थोड़ी कम हो सकती है।

मछली पालकों को सावधान रहने की सलाह

इसके अलावा मछली पालन विभाग ने इस काम में जुटे में लोगों व किसानों को जल जीवों की देखभाल के लिए एक एडवाइजरी जारी की है।

मछली पालने वालों को तालाबों में पानी का स्तर 6-7 फुट रखने और तापमान के हिसाब से ही खुराक देने की सलाह दी दी गई है।

उत्पादकों को अपने फार्म में ऑक्सीजन की गोलियां भी रखनी होगी।

104 नंबर पर मिलेगा हर बीमारी का इलाज

राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में भी लोगों की सुविधा के इंतजाम पूरे किए गए हैं। फ्लू कॉर्नर स्थापित किए गए है।

इसके अलावा लोगो को सलाह दी गई है कि अगर उन्हें किसी तरह की दिक्कत आ रही है और तुरंत डॉक्टरी सलाह लेना चाहते है तो वह सेहत विभाग की मेडिकल हेल्पलाइन 104 पर कॉल कर सकते है।

यह टोल फ्री नंबर है, इस नंबर पर विभाग द्वारा उन्हें सारी जानकारी मुहैया करवाई जाएगी। नंबर 24 घंटे सेवा में रहता है।

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1