Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (delhi chief ministers announcement oath ceremony bjp) दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम तय हो गया है। सूत्रों के मुताबिक RSS ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा है, जिसे भाजपा ने मान लिया है।

विधानसभा चुनाव रिजल्ट के 11 दिन बाद आज शाम 7 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होने के आसार हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री को लेकर बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म हो गई है। मीटिंग में महिला मुख्यमंत्री के तौर पर रेखा गुप्ता के नाम पर विचार हुआ।

रेखा के अलावा किसी महिला विधायक के नाम पर चर्चा नहीं हुई। बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में प्रवेश वर्मा के नाम पर भी विचार हुआ।

इसके अलावा पंजाबी और वैश्य समुदाय से भी मुख्यमंत्री बनाने पर विचार किया गया।

सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी दलित, पूर्वांचल और जाट का कॉम्बिनेशन बना सकती है। दो डिप्टी सीएम हो सकते हैं। कार्यक्रम में 30 हजार मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है।

पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा पहले ही साफ कर चुके हैं कि मुख्यमंत्री निर्वाचित विधायकों में से होगा। बैठक में कैबिनेट मंत्रियों के नाम की भी घोषणा हो सकती है।

आज शाम 7 बजे होगी दिल्ली भाजपा विधायक दल की बैठक

बता दें कि आज शाम सात बजे दिल्ली का नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए भाजपा विधायक दल की बैठक होगी।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनकड़ को भाजपा विधायक दल नेता के चुनाव के लिए केन्द्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि आज शाम 7 बजे दिल्ली भाजपा विधायक दल की बैठक 14 पंत मार्ग स्थित प्रदेश कार्यालय पर होगी जिसमें केन्द्रीय पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में विधायक दल के नेता का चुनाव होगा।

दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा शपथग्रहण समारोह

उधर, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना आशीर्वाद दिया है। ये भरपूर आशीर्वाद जनादेश में तब्दील हो गया है।

कल दिल्ली में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा। मुझे लगता है कि रामलीला मैदान में होने वाली यह दिल्ली की सबसे ऐतिहासिक घटना होगी।

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दिल्ली विश्वस्तरीय राजधानी बनने की ओर अग्रसर होगी…हर गरीब, आम आदमी सबसे बड़ा VIP है और वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नई कैबिनेट को आशीर्वाद देने के लिए यहां मौजूद रहेगा।

—————————————————

खबरें ये भी हैं…


————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1