Prabhat Times

Shimla शिमला। (heavy rain and snowfall cloud burst in kullu and kangra) हिमाचल प्रदेश में पिछले 3 दिन से मौसम खराब बना हुआ है. बीते 12 घंटे से प्रदेश में मूसलाधार बारिश और बर्फबारी से जनजीवन ठहर गया है.

बीती रात से प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश का क्रम जारी है.

उधर, लाहौल स्पीति, चंबा- पांगी और किन्नौर जिला के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के कारण सड़कें बंद होने से शेष दुनिया से संपर्क कट गया है.

बीते 24 घंटे में सात जिलों में फ्रेश स्नोफॉल हुआ है. लाहौल स्पीति, किन्नौर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला जिला के ऊंचे क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी हुई है. कुल्लू और कांगड़ा में बादल फटने जैसे हालात हैं.

जानकारी के अनुसार, सूबे के किन्नौर कुल्लू और कांगड़ा और चंबा जिले में कुछ जगह पर नुकसान की खबरें हैं. सबसे अधिक बारिश भी इन्हीं तीन जिलों में हुई है.

कुल्लू में भंयकर बारिश के चलते नदी नाले ऊफान पर आ गए और यहां पर बरसात जैसा मौसम देखने को मिला. कई गाड़ियां मलबे में जहां दब गई तो भुंतर सब्जी मंडी पानी में डूब गई.

भुतनाथ पुल के पास भी गाड़ियां नाले में बही हैं. उधर, लारजी डैम से पानी छोड़ा गया. बताया जा रहा है कि बरोट में डैम का गेट खोला गया है. क्योंकि बड़ा बंगाल की तरफ बादल फटा है और कुछ गाड़ियां बहीं है.

किन्नौर में एवलांच और लैंडस्लाइ से हाईवे बंद.

मौसम विभाग के शिमला केंद्र ने बताया कि कुल्लू के सेऊबाग में 116.6, भुंतर में 113.2,  बंजार 112.4, मंडी के जोगिदरनगर में 112.0, चंबा के सलूणी में 109.3, पालमपुर में 99.2, चंबा में 97.0, शिमला के रामपुर में 95.6, जोत 94.6, बैजनाथ 75.0, कांगड़ा और करसोग 74.0, शिमला के रोहड़ू में 70.0 एमएम बारिश हुई है.

उधर, मनाली के कोठी में 5 फीट (130 सेंटीमीटर) बर्फ गिरी है. इसी तरह खदराला में 115.0, केलांग में 75.0, कल्पा 46.0, कुकुम सेरी 38.8, सांगला 23.5 सेंटीमीटर बर्फबारी देखने को मिली है.

कुल्लू के भुंतर की सब्जी मंडी का हाल.

हिमाचल के ज्यादातर भागों में बीती रात से भारी बारिश जारी है. इसे देखते हुए डिप्टी डायरेक्टर चंबा ने जिला के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में आज अवकाश घोषित कर दिया है.

HP, ICSE और CBSE बोर्ड से संबंधित सभी स्कूलों के लिए यह आदेश लागू होंगे. जिन कक्षाओं के बोर्ड के एग्जाम चल रहे हैं,

वह पहले से तय डेटशीट के तहत होंगे. लाहौल स्पीति जिला और पांगी में बीते कल ही छुट्टियां घोषित कर दी गई थी.

किन्नौर में स्कूल बंद किए गए हैं. चंबा के पांगी और मंडी के कुछ इलाकों में स्कूल बंद करने की सूचना है.

कुल्लू जिले में भी स्कूलों को पूरी तरह से बंद किया गया है. इससे पर्यटन कारोबारियों के साथ साथ किसानों-बागवानों के चेहरे खिल उठे हैं.

अपर शिमला को राजधानी से जोड़ने वाला नारकंडा, खड़ापत्थर और चौपाल के खिड़की में सड़क यातायात के लिए बंद हो गई है

रोहतांग दर्रा में तीन फीट से ज्यादा स्नोफॉल

लाहौल स्पीति के कई क्षेत्रों में तीन फीट से ज्यादा बर्फबारी हो गई है. चंबा के पांगी, भरमौर, किन्नौर के ऊंचे क्षेत्रों में भी डेढ़ से दो फीट स्नोफॉल हो चुका है.

रोहतांग दर्रा में चार फीट से ज्यादा ताजा बर्फबारी, कोकसर व अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल पर ढाई फीट, अटल टनल के साउथ पोर्टल पर दो फीट, पांगी में डेढ़ फीट हिमपात हो चुका है.

उधर, भारी बर्फबारी के बाद यातायात व्यवस्था ठप होने के बाद लाहौल स्पीति जिला और पांगी के स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई हैं.

प्रदेश में 250 से ज्यादा सड़कें और 350 से अधिक बिजली के ट्रांसफॉर्मर ठप हो गए हैं.

पंजाब में लगातार बारिश से गिरा पारा

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में आए बदलाव के बाद पंजाब में आज भी बारिश को लेकर चेतावनी जारी है। पंजाब के 9 जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट और 9 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

पंजाब सरकार ने सरकारी स्कूलों के समय में भी बदलाव किया है, समय कल 1 मार्च से बदला जाएगा। पिछले दिनों में हुई बारिश के बाद राज्य में औसत अधिकतम तापमान में 5.7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है।

यह सामान्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस कम है। राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान अबोहर में 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार आज पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, नवांशहर, एसएएस नगर और रूपनगर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, मोगा, लुधियाना, बरनाला, संगरूर, पटियाला और फतेहगढ़ साहिब में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

जानें पंजाब में कब खुलेंगे स्कूल

पंजाब सरकार के आदेश पर 1 मार्च से राज्य के सभी सरकारी प्राइमरी स्कूल सुबह 8:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक चलेंगे, जबकि मिडिल और हाई स्कूल सुबह 8:30 बजे से दोपहर 2:50 बजे तक चलेंगे।

अभी तक राज्य में प्राइमरी स्कूलों का समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक है, जबकि मिडिल और हाई स्कूलों का समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:20 बजे तक है।

आज भी सामान्य से कम रहेगा तापमान

पश्चिमी विक्षोभ के कारण पंजाब का अधिकतम तापमान सामान्य से कम बना हुआ है। आज भी तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा और यह सामान्य से 4 से 5 डिग्री कम रहेगा। लेकिन 24 घंटे बाद तापमान में 3 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य रहने की उम्मीद है।

आज के बाद पंजाब में कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। लेकिन 1 और 3 मार्च को कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं।

—————————————————

खबरें ये भी हैं…


————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1