Prabhat Times
होशियारपुर। (Corporation Commissioner Hoshiarpur) डेंगू से बचाव के लिए लोगों को जागरूक और ज़रूरी सावधानियां बरतने के लिए प्रेरित करने के मकसद के साथ अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास)-कम -कमिशनर नगर निगम आशिका जैन ने आज आधिकारियों की टीम समेत शहर के अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने लोगों से अपील की कि शुक्रवार को ‘ड्राई-डे’ रखा जाये और अपने घरों के आसपास कहीं भी पानी न खड़ा होने दिया जाये।
नगर निगम कमिश्नर ने इस मौके निगम और सेहत विभाग की तरफ से डेंगू की रोकथाम के लिए तैनात टीमों को भी चैक करते हुए उनको जागरूकता मुहिम और समयबद्ध तरीके से सावधानियां लागू करवाने में तेज़ी लाने के लिए कहा गया। आशिका जैन ने लोगों को ताकिद की कि वे अपने घरों, कूलरों, गमलों आदि में भी पानी जमा न होने दें, जहां लारवा पैदा होने के कारण डेंगू का ख़तरा बन जाता है।उन्होंने बताया कि निगम और सेहत विभाग की टीमें लगातार काम कर रही हैं और अलग-अलग क्षेत्रों में निरंतर फागिंग भी करवाई जा रही है जिससे डेंगू को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि घरों में लारवा पाए जाने पर टीमों को सम्बन्धित घरों का चालान करने की भी हिदायत की गई है। इस मौके डॉ सलेश, निगम इंजीनियर कुलदीप सिंह, सुपिरिटेंडेंट सैनीटेशन राकेश मरवाहा, सैनेटरी इंस्पेक्टर जनक राज आदि मौजूद थे।
ये भी पढ़ें
- जालंधर में भयानक हादसा! पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, स्पोर्टस कारोबारी समेत दो की मौत
- पंजाब: बड़े पुलिस अधिकारियों के चहेते SHO’s के ‘ऐश-परस्ती’ के दिन खत्म! DGP ने दिए ये आदेश
- त्योहारों से पहले महंगाई का एक और झटका, LPG गैस सिलेंडर के बढ़े दाम
- नहीं रहे रामायण के ‘रावण’, 82 साल के इस दिग्गज एक्टर का निधन
- बड़ी वारदात! जालंधर में वरिष्ठ BJP नेता से मोबाइल लूटा