Prabhat Times
Chandigarh चंडीगढ़। (colonel pushpinder baath assault case) भारतीय सेना के कर्नल पुषपिंदर बाठ और उनके बेटे के साथ मार्च में पटियाला में हुई मारपीट के मामले में अब बड़ा मोड़ आ गया है।
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने 16 जुलाई को इस केस की जांच सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया है।
इससे पहले यह जांच चंडीगढ़ पुलिस को सौंपी गई थी, लेकिन अदालत ने माना कि यूटी पुलिस मामले की निष्पक्ष और प्रभावी जांच करने में विफल रही।
कर्नल की पत्नी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अदालत का यह फैसला राहत देने वाला है, क्योंकि अब उम्मीद है कि सच्चाई सामने आएगी।
जल्द ही अदालत की ओर से औपचारिक आदेश भी जारी किया जाएगा, जिसमें यह भी स्पष्ट होगा कि सीबीआई को कितने समय में जांच पूरी करनी है।
याचिका में दी गई दलीलें
-
इस मामले की एफआईआर दर्ज हुए तीन महीने हो गए हैं, जबकि जांच एसआईटी को ट्रांसफर हुए भी तीन महीने हो चुके हैं, लेकिन अभी इस मामले में कोई भी आरोपी गिरफ्तार नहीं किया गया है।
-
जब इंस्पेक्टर रोनी की याचिका हाईकोर्ट में लगी थी, उस समय अदालत ने जांच अधिकारी से पूछा था कि क्या आरोपी की याचिका खारिज होती है, तो उसे गिरफ्तार किया जाएगा। इस पर जांच अधिकारी ने हां में उत्तर दिया था। लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
-
कर्नल बाठ वर्तमान में कैबिनेट सचिवालय में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर तैनात हैं। उन्होंने अपने साथ हुई घटना को अत्यधिक क्रूरता, अहंकार और अमानवीय व्यवहार का उदाहरण बताया है। घटना से ऐसा लगता है कि कानून के रक्षक खुद कानून तोड़ने वाले बन गए हैं। आरोप यह भी है कि पंजाब पुलिस के अधिकारियों के दबाव में चंडीगढ़ पुलिस कार्रवाई नहीं कर पा रही है।
हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ पुलिस को सौंपी थी जांच
जानकारी के मुताबिक, यह मामला मार्च महीने में सामने आया था। इसके बाद पंजाब विधानसभा में भी इस मामले को उठाया गया था। वहीं, यह केस पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में पहुंचा था।
इस दौरान कर्नल बाठ की पत्नी ने मांग की थी कि इस मामले की जांच सीबीआई या किसी अन्य एजेंसी से करवाई जानी चाहिए।
अदालत ने सारे तथ्यों पर पड़ताल की थी। इसके बाद यह मामला चंडीगढ़ पुलिस को सौंपा गया था। साथ ही, इस मामले की जांच अगस्त महीने तक पूरी करने के आदेश दिए गए थे।
हालांकि करीब एक महीना पहले कर्नल की पत्नी पंजाब के गवर्नर एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया से भी मिली थी।
कर्नल व उनके बेटे से हुई थी मारपीट
पटियाला में 13-14 मार्च की रात को आर्मी कर्नल से मारपीट की गई, तब पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।
इसके बाद मामला रक्षा मंत्रालय और आर्मी हेडक्वार्टर पहुंचा तो पुलिस ने 9 दिन बाद बाई नेम FIR दर्ज कर 12 पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया।
इसमें 5 इंस्पेक्टर भी शामिल हैं। इसके बाद हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ पुलिस पुलिस को मामले की जांच सौंपी थी।
चंडीगढ़ पुलिस की एसआईटी इस मामले की जांच कर रही है। एसआईटी घटना स्थल का मुआयना कर आई है। सीन दोबारा रीक्रिएट किया था। इसके अलावा ढाबे के स्टाफ से भी बयान लिए गए है।
————————————–
ये भी पढ़ें
- एअर इंडिया प्लेन क्रैश की जांच में सनसनीखेज खुलासा… कहीं पॉयलट ने जानबूझ कर…
- इन लोगों को मिलेगा बेहद कम रेट पर मिलेगा नया AC, सरकार बना रही ये बड़ा प्लान
- अबोहर के कपड़ा व्यापारी के कातिलों का एनकाउंटर, पुलिस ने मार गिराए दो सुपारी किलर
- गुड न्यूज़! CM मान और केजरीवाल ने किया ऐलान – हर परिवार को इतने लाख तक का ईलाज फ्री
- आम पब्लिक को बड़ी राहत! इन नैशनल हाईवे पर टोल टैक्स में 50% छूट का ऐलान
- दिल्ली में पुराने वाहनों पर बैन को लेकर दिल्ली सरकार का यू-टर्न! सरकार ने अब किया ये ऐलान
- लुधियाना वेस्ट से नवनिर्वाचित MLA संजीव अरोड़ा बने मिनिस्टर, मिला ये विभाग
- GST सिस्टम में बड़े बदलाव की तैयारी, सस्ता हो जाएगा ये सब
- स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा, Heart Attack और Corona Vaccine में ‘नो क्नेक्शन’
- FASTag से चालान, इंश्योरेंस ले लेकर पार्किंग तक हो जाएंगी ये सब पेमेंट
—————————————————————-
————————————————————–