Prabhat Times

Bhawanigarh भवानीगढ़। (CM Mann handed over 1 CR check to the family of martyred Constable of SSF) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कुछ दिन पहले ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पंजाब पुलिस के कांस्टेबल हर्षवीर सिंह की मृत्यु पर दुख प्रकट करते हुए आज देश के लिए उनकी शहादत के सम्मान स्वरूप शहीद के परिवार को एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांस्टेबल हर्षवीर सिंह ने सड़क सुरक्षा फोर्स में अपनी ड्यूटी निभाते हुए शहादत प्राप्त की थी।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा एक करोड़ रुपये एक्स-ग्रेशिया के रूप में दिए गए हैं, जबकि बीमा कवर के तहत एक करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि एचडीएफसी बैंक द्वारा प्रदान की गई है।

भगवंत मान ने कहा कि यह विनम्र पहल राज्य में अपनी ड्यूटी निभाने वाले महान सपूतों के प्रति सम्मान को दर्शाती है।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों के परिवारों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि शहीद हर्षवीर सिंह के परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान करना राज्य सरकार की सैनिकों (सशस्त्र बलों, अर्धसैनिक बलों और पुलिस) और उनके परिवारों की भलाई सुनिश्चित करने की गंभीरता को दर्शाता है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य का यह छोटा सा प्रयास एक ओर पीड़ित परिवार की सहायता करेगा और दूसरी ओर उनके भविष्य को सुरक्षित करने में सहायक सिद्ध होगा।

 

—————————————————

खबरें ये भी हैं…

जालंधर – रविवार को होगी रिटायर्ड SSP चरणजीत सिंह की बेटी आरती डोगरा की रस्म किरया


————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1