Prabhat Times

Ludhiana लुधियाना। (cm bhagwant mann held meeting with police officers) लोकसभा चुनावों के दौरान राज्य में नशा तस्करी रोकने और लॉ एडं आर्डर बनाए रखने के लिए सीएम भगवंत मान ने पंजाब पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग की है।

आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर पंजाब सीएम भगवंत मान ने लुधियाना पुलिस लाइन में आज सभी जिलों के एसएसपी व उच्च अधिकारियों से मीटिंग की।

इस मौके पर सीएम ने अधिकारियों को तीन मुख्य बिंदुओं पर काम करने की हिदायत दी। सीएम ने साफ किया है कि चुनाव में नशा तस्करी का अंदेशा है। कई बड़ी मछलियां इस तरह की कोशिश करेंगी।

ऐसे में कहीं भी ड्रग तस्करी की रिकवरी होती है तो उस मामले में गहराई से जांच की जाए। पकड़े जाने वाले ड्रग तस्कर के बैकवर्ड लिंक तलाशे जाएं। ताकि इन लोगों की चेन को आसानी तोड़ा जा सके।

नाकों पर धार्मिक भावनाएं आहत न हों

मीटिंग में सीएम ने अधिकारियों को बताया कि चुनाव में पंजाब में बाहर से भी काफी संख्या में फोर्स आएगी।

इस स्थिति में जब नाके लगाए जाएं तो कुछ सावधानियां बरती जाएं। कोशिश की जाए कि किसी भी आदमी के धार्मिक चिह्नों का अपमान न हो।

नाकों पर तैनात मुलाजिमों को पहले से ही इस बारे में अवेयर किया जाए। ताकि किसी की धार्मिक भावनाएं आहत न हों। पहले इस तरह के मामले आ चुके हैं।

सीएम भगवंत मान लुधियाना में पुलिस अधिकारियों से मीटिंग करते हुए।

निर्वाचन आयोग की हिदायतों का सख्ती से पालन होगा

पंजाब पुलिस के IG सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि सीएम ने कहा है कि निर्वाचन आयोग की तरफ से चुनाव को लेकर जो हिदायत दी जाएगी, उनका सख्ती से पालन होगा।

सीएम ने सभी एसएसपी व कमिश्नर को हिदायत दी है कि इस बारे में सभी पुलिस अधिकारियों को जागरूक किया जाए।

वहीं, हथियारों को जमा करने से लेकर अन्य चीजों पर रणनीति बनी है। पीओ व अन्य सारे नियमों का सख्ती से पालन किया जाए। उम्मीद है कि इससे लोगों काे फायदा होगा।

सीएम भगवंत मान की मीटिंग में मौजूद सीनियर पुलिस अधिकारी।

चुनाव के लिए 25 कंपनियां तैनात

राज्य में आगामी लोकसभा चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए निर्वाचन आयोग भी गंभीर है।

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की 25 कंपनियां पहले ही राज्य में तैनात कर दी गई हैं।

इन कंपिनयों में केंद्रीय आरक्षित पुलिस बल (CRPF) की 5 कंपनियां, सीमा सुरक्षा बल (BSF) की 15 कंपनियां और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की 5 कंपनियां शामिल हैं।

लॉ एडं आर्डर पर विशेष चर्चा

आईजीपी हेडक्वार्टर सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने पंजाब के लॉ एंड ऑर्डर को लेकर चर्चा की।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में लोकसभा चुनाव है। इस दौरान बाहर से भी पैरामिलिट्री फोर्सेस पंजाब के अलग-अलग शहरों में आएंगे।

पंजाब में धार्मिक स्थान पर चेकिंग के दौरान वहां की मर्यादा के अनुसार काम किया जाए।

इसके साथ-साथ आदेश जारी किए कि चुनाव के दौरान नशा तस्करों पर भी लगाम लगाई जाए।

साथ ही पुलिस के उच्च अधिकारियों को आदेश जारी किया कि पंजाब में निष्पक्ष लोकसभा चुनाव करवाए जाएं।

देखें वीडियो


खबरें ये भी हैं…

——————————————————

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1