Prabhat Times
Ropar रोपड़। (cm bhagwant mann checking government school sukho majra) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बुधवार को अचानक रोपड़ के स्कूलों के दौरे पर हैं। पहले उन्होंने सुखो माजरा स्थित सरकारी स्कूल का दौरा किया।
इसके बाद वे रोपड़ में मोरिंडा के अंतर्गत आते सरकारी स्कूल लुथेर पहुंचे। इस दौरान सीएम ने सबसे पहले स्टाफ से मुलाकात की और हाजिरी को देखा।
उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। वे डराने या रेड करने नहीं आए हैं। वे दिक्कतें सुनने व हल निकालने आए हैं।
स्टाफ की गिनती पूछने के बाद उन्होंने धुंध व ठंड में आने के कारण दिक्कतों के बारे में पूछा। स्कूल प्रिंसिपल ने बताया कि यहां बच्चे दूर-दूर से आते हैं।
इसलिए कई बच्चे स्कूल छोड़ना चाहते हैं। बीते समय में भी 12वीं का रोल नंबर अपने पिता के साथ लेने आ रहे एक स्टूडेंट की मौत हो गई थी।
सीएम मान ने स्टूडेंट्स से बातचीत करते हुए एमिनेंस के अलावा भी सभी स्कूलों को जल्द बसें देने की बात कही।
वहीं, सीएम मान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि स्कूलों में सुधार किया जा रहा है। बच्चों को स्किल्ड एजुकेशन दी जा रही है। उन्हें वह पढ़ाया जा रहा है, जो वे पढ़ना चाहते हैं।
गांव के अनुसार प्रोपोजल भेजने को कहा
सीएम मान ने स्कूल प्रिंसिपल को गांव से आने वाले स्टूडेंट्स के अनुसार प्रोपोजल भेजने को कहा है।
सीएम ने मंच से कहा कि सभी सरकारी स्कूलों में ये सुविधा शुरू होगी।
उन्होंने कहा कि छठी तक बच्चे लोकल होते हैं। वहीं, 7वीं से 12वीं तक के बच्चों को ये सुविधा दी जाएगी।
उन्होंने प्रिंसिपल को हिदायत दी कि प्रपोजल इस अनुसार भेजी जाए कि 7वीं से 10वीं तक के बच्चों की एक घंटा पहले छुट्टी हो और वही बसें 1 घंटे में 11वीं-12वीं के बच्चों को लेने के लिए पहुंच सकें।
16 दिसंबर को पेरेंट्स-टीचर्स मीटिंग
सीएम भगवंत मान ने कहा कि 16 दिसंबर को पूरे पंजाब के सरकारी स्कूलों में पेरेंट्स-टीचर्स मीटिंग होने जा रही है।
ये पेरेंट्स मीटिंग स्टूडेंट्स के लिए है, ताकि पेरेंट्स को पता चल सके कि बच्चे स्कूल में क्या करते हैं। वहीं, टीचर्स को भी पता चले कि स्कूल के बाद स्टूडेंट्स क्या करते हैं।
प्राइवेट स्कूलों से सरकारी में आए बच्चों को देख खुश हुए सीएम मान
सीएम भगवंत मान ने इस दौरान स्टूडेंट्स से बातचीत भी की। इस दौरान कुछ ऐसे बच्चे भी सामने आए, जो प्राइवेट स्कूल में पढ़ते थे और सरकारी स्कूल में शिफ्ट हुए हैं।
ये देख सीएम मान काफी खुश हुए। इस दौरान उन्होंने एक बच्ची से भी बातचीत की, जो घर दूर होने के कारण स्कूल छोड़ना चाहती थी।
सीएम मान ने बच्ची को कुछ समय इंतजार करने को कहा और स्कूल को बसें देने की बात कही।
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Join Whatsapp Link for Latest News
खबर ये भी हैं…
- Whatsapp यूजर्स के लिए अहम खबर! आसान हो जाएगा ये काम
- आर्टिकल 370 पर Supreme Court का बड़ा फैसला
- जालंधर के इस भीड़ भरे बाजार से STF ने पीछा कर फिल्मी स्टाइल में पकड़े दो मशहूर तस्कर
- Maruti ने दिया तगड़ा झटका! इस दिन से मंहगी हो जाएंगी मारूति की कारें
- भारत में चेहरे की पहचान का उपयोग करके E-KYC लॉन्च
- स्कूलों में जन्माष्टमी-रक्षाबंधन, रामनवमी की छुट्टी खत्म, ईद-बकरीद पर इतने दिन का अवकाश
- ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा स्कीम’- धार्मिक स्थलों के दर्शनों के साथ यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं