Prabhat Times
चंडीगढ़। (Clash on CM chair! Navjot Sidhu said these sharp words for the Congress high command) कांग्रेस पार्टी में पंजाब के लिए मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर घमासान जारी है। पार्टी सूत्रों के कहना है कि इस लड़ाई में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू आमने-सामने हैं। इस बीच सिद्धू गांधी परिवार के खिलाफ खुली बगावत के मूड में दिख रहे हैं। उन्होंने शीर्ष नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी में ऊपर बैठे लोगों को कठपुतली सीएम चाहिए।
पंजाब में अपने समर्थकों के नारेबाजी के बीच सिद्धू ने कहा, “अगर नया पंजाब बनाना है तो यह मुख्यमंत्री के हाथों में है। इस बार आपको मुख्यमंत्री चुनना है। शीर्ष पर बैठे लोग एक कमजोर मुख्यमंत्री चाहते हैं जो उनकी धुन पर नाच सके। क्या आप ऐसा सीएम चाहते हैं।“
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सिद्धू ने कहा, ‘मुझे तो आप लोगों से एक बात कहनी है कि यदि नया पंजाब बनाना है तो वह मुख्यमंत्री के ही हाथ में है। यदि आप ईमानदार सीएम चुनेंगे तो फिर वह ईमानदारी नीचे तक जाएगी। आप लोगों ने देखा ही है कि पिछले 25-30 सालों में कैसे दो मुख्यमंत्रियों ने पंजाब का बेड़ागर्क किया। ऊपर वाले तो चाहते हैं कि कोई कमजोर मुख्यमंत्री हो, जिसे वो ता थैया, ता थैया नचा सकें और कहें कि नाच मेरी बुलबुल तुझे पैसा मिलेगा। कहां कद्रदान फिर ऐसा मिलेगा।’
सीएम कैंडिडेट की रेस में चन्नी आगे: सूत्र
पंजाब में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अपना चेहरा घोषित करेगी। अपने पंजाब दौरे के दौरान राहुल गांधी ने यह बात कही थी। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को कांग्रेस मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित कर सकती है। सूत्रों का कहना है कि पार्टी के सर्वे में चन्नी सबसे आगे चल रहे हैं।
कांग्रेस करा रही है सीएम कैंडिडेट के लिए सर्वे
राहुल गांधी के ऐलान के बाद कांग्रेस पार्टी पंजाब में सीएम कैंडिडेट के लिए सर्वे करा रही है। इस सर्वे में कांग्रेस ने प्रत्याशियों, कार्यकर्ताओं, सांसदों और विधायकों से राय जानने की कोशिश की है। मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर दो ही नामों पर तेजी से चर्चा चल रही थी। सूत्रों का कहना है कि नवजोत सिंह सिद्धू को इस मामले में वरीयता नहीं दी जाएगी।
चन्नी-सिद्धू दोनों ने की थी मांग
आपको बता दें कि पंजाब में सीएम कैंडिडेट की घोषणा की मांग चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू, दोनों ने की थी। कांग्रेस के एक वरिष्ठ सदस्य ने बताया, ‘पार्टी इतने सारे प्रयास इसीलिए कर रही है ताकि जो भी फैसला लिया जाए वह पारदर्शी हो। जो भी इस सर्वे में पिछड़ जाए वह दूसरे पर कीचड़ न उछाल सके।’
आपको बता दें कि चन्नी के सीएम बनाए जाने के बाद सिद्धू लगातार नाराज चल रहे हैं। कई मौकों पर उन्होंने अपने बागी तेवर दिखाए हैं। उन्होंने पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश तक की थी। हालांकि बाद में पार्टी ने उन्हें मना लिया।
देखें वीडियो
#WATCH | "If a New Punjab has to be made, it is in the hands of the CM… You have to choose the CM this time. People at the top want a weak CM who can dance to their tunes. Do you want such a CM," said State Congress chief Navjot S Sidhu amid sloganeering by supporters. (03.02) pic.twitter.com/pNfQoMnHjk
— ANI (@ANI) February 4, 2022
ये भी पढ़ें
- आदमपुर विस हलका से कांग्रेसी प्रत्याशी को लेकर असमंजस खत्म, Mohinder Kaypee या Sukhwinder Kotli, जानें किस ने भरा नामांकन
- Budget 2022: करोड़ों Taxpayers निराश, कॉरपोरेट सैक्टर को राहत
- पंजाब में इस दिन तक जारी रहेंगी Covid Restriction
- बड़ी राहत! कम हो गए LPG Cylinder के दाम
- मार्केट में खलबली मचाने जल्द आ रही Kia की ये नई कार