Prabhat Times

शिमला। (chamba teesa road accident police person bolero) हिमाचल प्रदेश के दुर्गम क्षेत्र चंबा जिला के तीसा में भीषण सड़क हादसा हो गया।

तीसा से बैरागढ़ मार्ग पर जा रही पुलिस जवानों से भरी सूमो गाड़ी पर पहाड़ी गिरी।

इससे सूमो गाड़ी छिटक कर नदी में करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिरी।

इस हादसे में 5 पुलिस जवानों सहित छह की मौत हो गई है, जबकि 4 घायल हैं।

घायलों का तीसा अस्पताल में उपचार चल रहा है। सूमो में सवार एक व्यक्ति अभी भी लापता हैं।

इनकी तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है। सूचना के अनुसार, सूमो में 9 पुलिस जवान और 2 स्थानीय लोग सवार थे।

बताया जा रहा है कि 2-IRBn बटालियन के पुलिस जवान सूमो में लोंग रेस पेट्रोलिंग पर जा रहे थे।

इस दौरान तरवाई नामक स्थान पर हादसा हो गया। हादसा तरवाई पुल के पास हुआ है।

सूमो पर पहाड़ी गिरने के बाद कुछ लोग इससे बाहर छिटक गए और पत्थरों से टकराने से गंभीर चोटें लगीं। पहाड़ी से लुढ़कने के बाद सूमो नाले के बीचों बीच रुकी।

मृतकों और घायलों में यह लोग शामिल

मृतकों की पहचान सब इंस्पेक्टर राकेश गौरा, मुख्य आरक्षी प्रवीण टंडन, आरक्षी कमलजीत, आरक्षी सचिन व आरक्षी अभिषेक और वाहन चालक चंदू राम पुत्र जयदयाल निवासी गांव मंगली तहसील चुराह के तौर पर हुई।

वहीं आरक्षी अक्षय कुमार, आरक्षी लक्ष्य, आरक्षी सचिन, मुख्य आरक्षी राजेंद्र और स्थानीय व्यक्ति पंकज कुमार इस हादसे में घायल हुए।

वीडियो

चंबा जिला के तीसा से बैरागढ़ को जाने वाले मार्ग पर तरवाई के पास सूमो गाड़ी गहरी खाई में गिरी। - Dainik Bhaskar
कैबिनेट मंत्री ने जताया शोक

इस हादसे को लेकर कैबिनेट मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने दुख जताया.

उन्होंने कहा, ‘जिला चंबा के तीसा में हुए पुलिस दल के वाहन दुर्घटना में  7 पुलिस कर्मियों की दुःखद मृत्यु का समाचार प्राप्त हुआ, जबकि 5 के घायल होने की सूचना मिली है.

ईश्वर दिवंगत आत्माओं को श्री चरणों में स्थान दें. इस घटना में घायल हुए अन्य पुलिसकर्मियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की  हम कामना करते हैं.

बीजेपी ने सरकार पर लगाया आरोप

दूसरी ओर, शिमला, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक हंसराज ने कहा कि चंबा में आज सुबह बहुत दर्दनाक हादसा हुआ है.

भाजपा के अनुसार इसमें पूरी तरह से सरकार एवं पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन की लापरवाही सामने आई है.

हमने सरकार से लगातार गुहार लगाकर इस रोड को बंद करवाया था, पर सरकार ने इस रोड को फिर खोल दिया था.

इसकी जानकारी भी हमने सरकार को पहले दे दी थी पर सरकार मौन रही.

पहाड़ लगातार गिर रहा था, जनता देख रही थी, पर सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया.

सरकारी अधिकारी पर तुरंत दर्ज हो FIR- बीजेपी

उन्होंने कहा कि भाजपा मांग करती है कि पीडब्ल्यूडी में कार्यरत जोगिंदर शर्मा पर तुरंत एफआईआर होनी चाहिए. क्योंकि उनकी लापरवाही से ही इतना बड़ा हादसा आज चंबा में हुआ है.

हमने लगातार सोशल मीडिया और लिखित माध्यम से सरकार को इस बारे में अवगत करवाया था.

पर, सरकार ने इस हादसे को रोकने के लिए किसी भी प्रकार का एक्शन नहीं लिया.

सरकार की लापरवाही लगातार पूरे प्रदेश में दिख रही है.

अगर इस प्रकार की लापरवाही पर अंकुश नहीं लगा हिमाचल की जनता पर हमेशा खतरा बना रहेगा.

इस हादसे को लेकर एक उच्च स्तरीय जांच समिति भी बैठानी चाहिए. सरकार को जनता के सामने अपना पक्ष रखना चाहिए.

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1