Prabhat Times 

Jalandhar जालंधर। (CBSE Recognized Schools Association Jalandhar ‘CASA’ extended a helping hand to the flood victims) पंजाब के गांवों में बाढ़ ने जन जीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है

इस संकट की घड़ी में सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल एसोसिएशन जालंधर ‘कासा’ ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री देकर उनकी मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया है।

डॉक्टर सर्वमोहन टंडन (एमआर इंटरनेशनल स्कूल, आदमपुर) के नेतृत्व में एवं श्री अनिल चोपड़ा (सेंट सोल्जर ग्रुप), डॉ अनूप बौरी, डॉ चंद्र बौरी (इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ), संजीव मड़िया (ला ब्लॉसम स्कूल), कृष्ण कुमार वासल (आई वी वर्ल्ड), दीपक भाटिया (कैंब्रिज को एड स्कूल छोटी बारादरी), डॉ प्रवीण बेरी (पारुल एजुकेशनल सोसाइटी मलसिंहां), लवींद्र वर्मा (स्वामी मोहन दास मॉडल स्कूल), राजन मैनी (कैंब्रिज स्कूल, नवांशहर) एवं रमनीक सिंह के सानिध्य में बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए राशन जिसमें पानी की बोतलें, खाने का सामान, मोमबत्तियां, तरपालें इत्यादि समान जालंधर के असिस्टेंट डिविजनल कमिश्नर जनरल रोहित जिंदल तथा डॉक्टर सुरजीत लाल (सेक्रेटरी रेड क्रॉस सोसायटी) जालंधर को रेड क्रॉस भवन, लाजपत नगर, जालंधर में सौंपा।

 

—————————————————————–

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel