Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (cbse alerts students on fake websites spreading unverified news on syllabus) सीबीएसई बोर्ड यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) देश में व्यापक रूप से मान्यता प्राप्त और लोकप्रिय बोर्ड है.

देश में सीबीएसई बोर्ड के 24 हजार से अधिक स्कूल है, वहीं विदेशों में लगभग 240 स्कूल हैं.

ऐसे में सीबीएसई बोर्ड से जुड़ी छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबर एक- दो लाख नहीं बल्कि लाखों-करोड़ों बच्चों को प्रभावित करती है.

जिसका फायदा भ्रामक जानकारी फैलाने वाले वेबसाइट्स उठाते हैं.

सीबीएसई ने अपने सिलेबस, स्टडी मैटेरियल, शैक्षणिक सत्र 2024-25 के सैंपल क्यूश्चन पेपर आदि से जुड़ी भ्रामक जानकारी के प्रसार पर एक एडवाइजरी जारी की.

बोर्ड ने स्टूडेंटस और पेरेंटस को चेताया है कि वे झूठी और फर्जी खबर फैलाने वाले ऑनलाइन पोर्टलों के झांसे में न आएं.

इन वेबसाइटों की खबरें झूठी और भ्रामक होती है, जिसका सत्य से कोई लेना-देना नहीं होता है.

सीबीएसई बोर्ड ने छात्रों से कहा कि बोर्ड से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए केवल ऑफिशियल वेबसाइट पर ही भरोसा करें.

सीबीएसई से जुड़ी किसी भी अपडेट को छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से चेक कर सकते हैं.

बोर्ड ने एडवाइजरी में कहा, “हमारे संज्ञान में आया है कि कुछ ऑनलाइन पोर्टल और वेबसाइट सैंपल क्यूश्चन पेपर, कैरिकुलम, सीबीएससी संसाधनों और गतिविधियों से संबंधित पुराने लिंक और असत्यापित समाचार प्रसारित कर रहे हैं.

ये लिंक और समाचार सत्र 2024-25 के लिए अद्यतन जानकारी प्रदान करने का झूठा दावा करते हैं.”

आधिकारिक नोटिस में कहा गया है,”जनता के हित में, हम इस बात पर जोर देना चाहते हैं कि अनधिकृत स्रोतों से प्राप्त जानकारी भ्रामक हो सकती है और इससे स्कूलों, छात्रों, अभिभावकों और अन्य हितधारकों के बीच अनावश्यक भ्रम पैदा हो सकता है.”

ऐसे मिलेगा CBSE वेबसाइट पर सिलेबस और सैंपल पेपर

CSBE द्वारा जारी किए गए विभिन्न कक्षाओं के वर्ष 2024-25 के सिलेबस और सैंपल क्वेश्चन पेपर PDF डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट, cbse.gov.in पर विजिट करें

और फिर होम पेज पर दिए गए लिंक से शैक्षणिक वेबसाइट, cbseacademic.nic.in पर जाएं।

हालांकि, स्टूडेंट्स सीधे एकेडेमिक वेबसाइट पर ही विजिट कर सकते हैं।

CBSE बोर्ड एकेडेमिक वेबसाइट लिंक

एकेडेमिक वेबसाइट के होम पेज पर ही सिलेबस, सैंपल क्वेश्चन पेपर, करिकुलम, क्वेश्चन बैंक और अन्य रिसोर्सेस से सम्बन्धित लिंक एक्टिव किए गए हैं।

इनमें से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करने के बाद लेटेस्ट एकेडेमक ईयर 2024-24 के लिंक पर क्लिक करें।

फिर नए पेज पर अपनी कक्षा के लिंक पर क्लिक करके विभिन्न विषयों के सैंपल पेपर, मार्किंग स्कीम, व अन्य सामग्री PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।

वेबसाइटों के खिलाफ सार्वजनिक अलर्ट

यह पहली बार नहीं है कि सीबीएसई बोर्ड ने स्टूडेंट और पैरेंट्स को भ्रामक खबरें फैलानी वाली वेबसाइटों से चेताया है.

पिछले साल भी बोर्ड ने कुछ प्राइवेट पब्लिशर वेबसाइटों के खिलाफ सार्वजनिक अलर्ट जारी किया था, जो सैंपल पेपर डाउनलोड करने के लिए पैसे मांग रही थीं.

सीबीएसई बोर्ड के नाम पर 30 फर्जी अकाउंट्स 

साल के शुरुआत में ही सीबीएसई ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर 30 फर्जी अकाउंट्स की लिस्ट जारी की थी.

ये सभी अकाउंट्स सीबीएसई के नाम पर चल रहे थें. बोर्ड ने छात्रों को इन अकाउंट्स से दूर रहने की सलाह दी थी.

सीबीएसई की कुछ महत्वपूर्ण वेबसाइटें और लिंक (CBSE Important Websites And Links)

CBSE एकेडमिक: एकेडमिक एंड स्किल एजुकेशन, जिसमें सैंपल क्यूश्चन पेपर, सब्जेक्ट, कैरिकुलम और संबंधित संसाधन, प्रकाशन, प्रोग्राम्स, एसएएफएएल आदि हैं- cbseacademic.nic.in

रिजल्ट्स- results.cbse.nic.in

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) – ctet.nic.in

प्रशिक्षण त्रिवेणी प्रशिक्षण संबंधी गतिविधियां- cbseit.in/cbse/2022/ET/frmListing

सीबीएसई सारस (एकीकृत ई-संबद्धता प्रणाली)- saras.cbse.gov.in/SARAS

परीक्षा संगम (परीक्षा संबंधी गतिविधियां)- parikshasangam.cbse.gov.in/ps

————————————————————————-

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1