Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (cbse cunduct class 10 board exams twice a year from 2026) सीबीएसई ने दसवीं की परीक्षाएं साल में दो बार कराने को मंजूरी दे दी है. 2026 से सीबीएसई की पहले चरण की परीक्षाएं फरवरी मार्च में और दूसरे चरण की परीक्षाएं मई में आयोजित की जाएंगी.
यह नियम 2026 से लागू होगा. बोर्ड ने मंगलवार को इसके मसौदे को मंजूरी दे दी है.
सीबीएसई के मुताबिक 10वीं कक्षा की साल में दो बार होने वाली बोर्ड परीक्षा पूर्ण पाठ्यक्रम पर आधारित हेागी.
हालांकि संबंधित विषयों की प्रायोगिक परीक्षा या आंतरिक मूल्यांकन एक ही बार किया जाएगा.
खास बात ये है कि दोनों परीक्षाओं के लिए छात्रों को एक ही केंद्र आवंटित किया जाएगा. इसके एवज में छात्रों को परीक्षा शुल्क ज्यादा देना होगा.
एक या दो बार परीक्षा देने का ऑप्शन चुन सकेंगे छात्र
सीबीएसई की साल में दो बार परीक्षा कराए जाने के निर्णय के बाद अब छात्र ज्वाइंट इंट्रेंस एग्जाम जेईई की तरह ऑप्शन चुन सकेंगे कि उन्हें परीक्षा एक बार देनी है या दो बार.
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के मुताबिक छात्रों को यह तय करने का अधिकार होगा कि वह परीक्षा कैसे देना चाहते हैं.
अगर छात्र दो बार परीक्षा देते हैं तो जो उनका बेस्ट स्कोर होगा, उसे ही कंसीडर किया जाएगा.
सीबीएसई ने फिलहाल जो ड्राफ्ट तैयार किया है, उसके मुताबिक परीक्षा का पहला चरण 17 फरवरी से 6 मार्च तक और दूसरा चरण 5 मई से 20 मई तक आयोजित होगा.
शिक्षा मंत्रालय में हुई बैठक
सीबीएसई के इस मसौदे को लेकर शिक्षा मंत्री अध्यक्षता में एक बैठक भी आयोजित की गई थी.
इसी बैठक में साल में दो बार दसवीं की परीक्षा कराए जाने के मसौदे पर चर्चा हुई थी.
इससे पहले 19 फरवरी को भी मंत्रालय में एक बैठक हुई थी. इसमें सीबीएसई एनसीईआरटी, केवी में साल में दो बार परीक्षा कराए जाने पर चर्चा की गई थी. इसी के बाद ये फैसला लिया गया है.
तय किया गया था कि मसौदा नीति पर स्कूलों, शिक्षकों, अभिभावकों, छात्रों व आम जनता से सीबीएसई की वेबसाइट पर प्रतिक्रिया ली जाए.
इस मसौदे को सीबीएसई की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. लोग सीबीएसई के इस मसौदे पर 9 मार्च तक अपनी राय रख सकते हैं.
खत्म कर दी जाएगी सप्लीमेंट्री परीक्षा
सीबीएसई बोर्ड से जुड़े लोगों की मानें तो साल में दो बार परीक्षा का सिस्टम शुरू होने के बाद सप्लीमेंट्री परीक्षा खत्म हो जाएगी.
अगर कोई छात्र किसी विषय में ठीक तरह से पेपर नहीं दे पाया है तो वह दूसरी बार होने वाली परीक्षा में वह पेपर दोबारा दे सकता है.
खास बात ये है कि छात्रों के पास ये भी अधिकार होगा कि वह किस पेपर को दोबारा देना चाहते हैं और किस पेपर को एक बार. जिस परीक्षा में उनके नंबर अच्छे होंगे उसी को माना जाएगा.
सीबीएसई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘दोनों चरण की बोर्ड परीक्षाएं पूर्ण पाठ्यक्रम के आधार पर आयोजित की जाएंगी और उम्मीदवारों को दोनों संस्करणों में एक ही परीक्षा केंद्र आवंटित किए जाएंगे.
आवेदन दाखिल करने के समय ही दोनों परीक्षाओं के लिए परीक्षा शुल्क निर्धारित किया जाएगा और परीक्षार्थियों को रजिस्ट्रेशन के समय ही इसे जमा कराना होगा.’
अधिकारी ने कहा, ‘सीबीएसई की 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं का पहला और दूसरा संस्करण ही सप्लीमेंट्री एग्जाम के रूप में कार्य करेगा और किसी भी परिस्थिति में कोई विशेष परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी.’
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) में सिफारिश की गई थी कि बोर्ड परीक्षा के ‘उच्च जोखिम’ वाले पहलू को खत्म करने के लिए, सभी छात्रों को किसी भी स्कूल ईयर के दौरान अधिकतम दो अवसरों पर परीक्षा देने की अनुमति दी जानी चाहिए.
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की अध्यक्षता में हुई शिक्षा मंत्रालय की एक महत्वपूर्ण बैठक में इस नीतिगत परिवर्तन पर विस्तार से चर्चा की गई.
ड्राफ्ट के मुताबिक सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा 2026 में 17 फरवरी से 6 मार्च तक निर्धारित है, और दूसरा चरण 5 मई से 20 मई तक चलेगा.
पूरी परीक्षा प्रक्रिया 34 दिनों तक चलेगी, जिसमें 84 विषय शामिल होंगे.
साल 2026 में सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा में लगभग 26.60 लाख छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है.
आगे भी सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं हर वर्ष 15 फरवरी और 5 मई के बाद पहले मंगलवार को शुरू होंगी.
साल में दो बार 10वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के प्रस्ताव का उद्देश्य छात्रों को अपने प्रदर्शन में सुधार करने का मौका प्रदान करना है, जिससे उन पर एग्जाम का प्रेशर और स्ट्रेस कम हो सके.
—————————————————
खबरें ये भी हैं…
- फिर करवट लेगा मौसम! पंजाब समेत इन राज्यों इस दिन से बारिश का अलर्ट
- अब दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुआ US से डिपोर्ट भारतीयों का जहाज, जालंधर समेत पंजाब के इतने पंजाबी लौटे वापस
- Delhi CM : रेखा गुप्ता का दिल्ली CM बनना लगभग तय! RSS, BJP में सहमति
- पंजाब में एक साथ इतने SP, DSP सस्पेंड, कई कर्मचारी बर्खास्त, जानें वजह
- विवादों में मशहूर पंजाबी सिंगर Jasmine Sandlas, पुलिस के पास पहुंचा मामला
- टैक्सपेयर्स को राहत! पुराना नहीं…अब चलेगा ये आसान कांसेप्ट, एक क्लिक में जाने टेक्सपेयर्स, सैलरीड क्लास को होंगे क्या फायदे
- 1984 सिख दंगा मामले में अदालत का बड़ा फैसला
- जारी हुई दुनिया में सबसे भ्रष्ट देशों की लिस्ट, जानें भारत की रैकिंग
- World Peaceful Countries : न क्राइम, न राजनीति, ये हैं दुनिया के पीसफुल देश, फोर्ब्स ने जारी की लिस्ट
- EVM पर सुप्रीम कोर्ट का चुनाव आयोग को बड़ा आदेश
- US के बाद अब UK में सख्ती, अवैध प्रवासियों की डिपोर्ट प्रक्रिया शुरू,
- दिल्ली मीटिंग के बाद CM भगवंत मान ने कही ये बात
- डिपोर्टेशन के बीच गुड न्यूज़! US कोर्ट ने ट्रंप के इस ऑर्डर पर लगाई रोक
- US : शख्स को मिली 475 साल की सजा, किया था ये घिनौना गुनाह
- वाहन चालकों को बड़ी राहत! Highway पर बार-बार नहीं देना होगा Toll, सरकार ने बनाया ये प्लान
- मां वैष्णो देवी भक्तों के लिए खुशखबरी! श्राइन बोर्ड ने शुरू की ये खास सुविधा
- अहम खबर! पंजाब में अब ऐसे आएंगे बिजली बिल