Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (canada new visa rules indian students and workers are getting affected) कनाडा ने वीजा से जुड़े नियमों को सख्त कर दिया है। इसका असर लाखों भारतीयों पर पड़ेगा। खासकर कनाडा जाने वाले भारतीय छात्रों पर।

नए नियम लागू होने के बाद परमिट रद्द होने के मामले बढ़े हैं। कनाडा में पढ़ने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों में लगभग 35-40 प्रतिशत भारतीय हैं।

नए नियम के मुताबिक सीमा अधिकारियों को इलेक्ट्रॉनिक यात्रा प्राधिकरण (ETA) और अस्थायी निवासी वीजा (TRV) जैसे दस्तावेजों को रद्द करने का अधिकार दे दिया है।

इसमें वर्क परमिट और छात्र वीजा शामिल है। कनाडा अवैध आव्रजन से निपटने की खातिर यह कदम उठा रहा है।

सीमा अधिकारियों को परमिट रद करने का अधिकार

कनाडा की सरकार ने सीमा सुरक्षा और आव्रजन अधिकारियों को अधिक शक्तियां दी हैं। अधिकारी किसी भी व्यक्ति का परमिट रद कर सकते हैं।

नए नियमों के मुताबिक कनाडाई के आव्रजन और सीमा अधिकारी किसी भी शख्स के ईटीए, टीआरवी, वर्क और स्टडी परमिट को रद कर सकते हैं।

अगर अधिकारियों को लगता है कि निश्चित अवधि के बाद कोई शख्स कनाडा नहीं छोड़ेगा तो उनके पास परमिट को रद करने का अधिकार है।

अगर किसी शख्स के दस्तावेज चोरी होने, खोने या नष्ट होने की भी स्थिति पर परमिट रद किया जा सकता है।

वर्क परमिट में आएगी दिक्कत

नए नियमों में यह भी कहा गया है कि वर्क और स्टडी वीजा से मना करने पर छात्रों के आव्रजन कागजात को रद कर दिया जाएगा।

इसके अलावा अगर किसी छात्र का स्टडी परमिट रद कर दिया जाता है तो उसे पढ़ाई पूरी करने के बाद वर्क परमिट हासिल करने में दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।

कनाडा में चार लाख से अधिक भारतीय छात्र उच्च शिक्षा हासिल कर रहे हैं।

गलत जानकारी दी तो वीजा रद्द होना तय

कनाडा के नए आव्रजन नियमों का असर उन सभी लोगों पर पडे़गा, जो वहां पढ़ाई करने, काम या रहने के उद्देश्य से जाते हैं।

अधिकारी स्थायी निवास बनने और किसी शख्स के मौत के बाद भी परमिट को रद करने में सक्षम होंगे।

फर्जी दस्तावेज, गलत जानकारी और क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले व्यक्तियों का टेंपरेरी वीजा रद कर सकते हैं।

2025 में लगभग 7,000 वीजा निरस्त होने की संभावना 

यदि किसी छात्र का परमिट रद्द होता है, तो उसे तुरंत देश छोड़ना पड़ सकता है या कानूनी अपील करनी होगी, जिसकी लागत C$1,500 से शुरू होती है और सफलता की कोई गारंटी नहीं होती.

स्टडी परमिट में गिरावट

एक रिपोर्ट के अनुसार, 2023 की चौथी तिमाही में भारतीय छात्रों को जारी किए गए स्टडी परमिट में 40% की गिरावट आई है.

2025 से लागू नया वित्तीय नियम

C$20,635 GIC (गारंटीकृत निवेश प्रमाणपत्र) आवश्यक होगा. यह मध्यम वर्गीय भारतीय परिवारों के लिए एक बड़ी वित्तीय चुनौती होगी.

भारतीय छात्र कनाडा की अंतरराष्ट्रीय छात्र आबादी का 35-40% हिस्सा बनाते हैं, जिससे इस बदलाव का ज्यादा प्रभाव पड़ेगा.

छात्रों और कामगारों के लिए कठिनाई

स्टडी परमिट रद्द होने से स्नातक होने या वर्क परमिट प्राप्त करने में समस्या होगी. श्रमिकों और कानूनी प्रवासियों के लिए भी चुनौतियां बढ़ेंगी.

स्टडी डायरेक्ट स्ट्रीम (SDS) वीजा रद्द किया जाएगा. 2025 के अंत तक SDS वीजा कार्यक्रम बंद होने की संभावना है, जिससे छात्रों को वीजा आवेदन में अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.

बता दें कि कनाडा भारतीय छात्रों और श्रमिकों के लिए एक फेमस डेस्टिनेशन है, लेकिन वीजा नियमों में बदलाव ने इस देश की यात्रा करने वालों की टेंशन को बढ़ा दिया है.

नए नियमों के तहत छात्रों और श्रमिकों को एडिशनल डॉक्यूमेंटेशन और स्ट्रिक्ट मॉनिटरिंग का पालन करना होगा.

—————————————————

खबरें ये भी हैं…


————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1