Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (NHS Hospital celebrates National Nurses Day with gratitude) एनएचएस अस्पताल, एक प्रमुख मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, ने राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर अपनी नर्सिंग स्टाफ के अमूल्य योगदान को सम्मानित करने के लिए एक हृदय स्पर्शी कार्यक्रम का आयोजन किया।

यह आयोजन अस्पताल के ऑडिटोरियम में हुआ, जिसमें नर्सिंग हेड हरप्रीत कौर और अन्य 100 से अधिक नर्सों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया

इस अवसर पर अस्पताल के डायरेक्टर्स डॉ. संदीप गोयल (सीनियर न्यूरोलॉजिस्ट), डॉ. शुभांग अग्रवाल (सीनियर ऑर्थोपेडिक सर्जन) और डॉ. नवीन चितकारा (सीनियर न्यूरोसर्जन) और दूसरे डॉक्टर भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत केक काटने की रस्म से हुई, जिसमें डॉ. नरेंद्रपॉल (जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन) और डॉ. चेतन कुमार एन.जी. (पल्मोनोलॉजिस्ट) ने भाग लिया।

इसके बाद सभी के लिए रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था की गई तथा नर्सिंग स्टाफ की प्रतिभा को दर्शाने वाला एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

अस्पताल के डायरेक्टर्स ने नर्सिंग टीम की लगन और करुणा के प्रति प्रशंसा व्यक्त की। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “हमारी नर्सिंग स्टाफ एनएचएस हॉस्पिटल की असली नींव हैं।

उनकी अथक सेवा और प्रतिबद्धता, मरीजों की देखभाल की रीढ़ है। हम उन्हें सम्मानित कर गौरवान्वित महसूस करते हैं और भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को जारी रखेंगे।”

यह आयोजन उत्साह, सन्मानभाव और एकजुटता से परिपूर्ण रहा, जो सभी उपस्थित लोगों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया।

एनएचएस अस्पताल यह सुनिश्चित करता है कि वह अपनी नर्सिंग प्रोफेशनल्स के लिए एक सम्मानजनक और सहयोगपूर्ण कार्य वातावरण बनाए रखेगा, जो बेहतरी न स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

———————————————————-

ये भी पढ़ें 

——————————————————

मीठा नहीं ये भी हैं डायबटीज़ के मुख्य कारण  – जानें डायबटीज़ के लक्षण, सेहत पर असर और सावधानियां –

अनिरूद्ध कौशल और विशेषज्ञ डाक्टर अजय बद्धवार की विशेष बातचीत, देखें वीडियो

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1