Prabhat Times

इस्लामाबाद। (bomb blast jamiat ulema e islam meeting in khyber pakhtunkhwa)  पाकिस्तान से एक बड़े बम धमाके की खबर आ रही है।

यह ब्लास्ट खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बाजौर में हुआ है।

पुलिस ने जियो न्यूज को बताया कि रविवार को बाजौर के खार में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) के कार्यकर्ता सम्मेलन में हुए विस्फोट में कम से कम 20 लोग मारे गए।

पुलिस ने यह भी बताया कि 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं और बड़ी संख्या में घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट का एक कैमरेमैन भी घायल हुआ है।

खबरों की मानें तो विस्फोट सम्मेलन के अंदर हुआ और कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है।

सोशल मीडिया पर ब्लास्ट के बाद के वीडियो और तस्वीरें शेयर की जा रही हैं।

घायलों और मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है।

जेयूआईएफ के वरिष्ठ नेता हाफिज हमदुल्ला ने पाकिस्तानी न्यूज चैनल से बात करते हुए सरकार से घायलों के लिए आपातकालीन चिकित्सा उपाय सुनिश्चित करने की अपील की है।

‘यह जिहाद नहीं, आतंकवाद है’

जेयूआईएफ के नेता ने कहा, ‘यह जिहाद नहीं है। यह सरासर आतंकवाद है।’

उन्होंने कहा, ‘यह पहला विस्फोट नहीं है जिससे जेयूआई-एफ कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ है।’

उन्होंने बाजौर में पहले हुए कई धमाकों को लेकर सरकारी संस्थानों के रवैये पर भी सवाल उठाए।

हमदुल्ला ने सरकार से विस्फोट पर ध्यान देने और घटना की न्यायिक जांच कराने की अपील की है।

फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि धमाका प्लांट किए गए बम से हुआ या यह एक सुसाइड ब्लास्ट था।

पाकिस्तान में बढ़ा आतंकवाद

पाकिस्तान में इस साल कई धमाके हुए हैं जिनमें से ज्यादातर सुसाइड ब्लास्ट थे।

बीते कुछ धमाके शिया मस्जिद को टारगेट करते हुए किए गए थे।

काबुल में तालिबान राज आने के बाद से पाकिस्तान में टीटीपी जैसे आतंकवादी संगठन एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं।

यही कारण है कि पाकिस्तान में आतंकी हमले और ब्लास्ट काफी बढ़ गए हैं।

टीटीपी सरकार के साथ अपना सीजफायर भी खत्म कर चुका है जिससे आने वाले समय में और घातक हमलों का खतरा बढ़ गया है।

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1