Prabhat Times

जालंधर। (shri sidh baba sodal mela 28 september 2023 jalandhar) उत्तर भारत का प्रसिद्ध श्री सिद्ध बाबा सोढ़ल मेला 28 सितंबर को धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया जाएगा।

देश विदेश से आने वाले श्रद्धालु मेले में पहुंच कर बाबा सोेढ़ल के दर्शन करेंगे।

श्री सिद्ध बाबा सोढ़ल मेले की तैयारियों संबंधी आज श्री सिद्ध बाबा सोढ़ल सुधार सभा (रजि.) के चुनाव हुए।

जिसमें दिवंगत आज्ञा पाल चड्डा के भतीजे पकंज चड्डा को प्रधान चुना गया।

बता दें कि पिछले 32 साल लगातार सभा के प्रधान स्व. आज्ञा पाल चड्डा रहे।

श्री सिद्ध बाबा सोढ़ल मेले की तैयारियों संबंधी आज मंदिर परिसर में सभी इकट्ठे हुए।

इस दौरान नीरू कपूर, डाक्टर रितू भाटिया, सिमरण चड्ढा, वंदना मेहता, सोनिया चड्ढा, राधा रानी, किरण खुराना, सोनिया टंडन द्वारा कीर्त्तन किया गया।

इसके पश्चात एडवोकेट पीपी सिंह आहलूवालिया की मौजूदगी में सभा के चुनाव करवाए गए। सभा के 33वें चुनाव में पकंज चड्डा को प्रधान नियुक्त किया गया।

इसके पश्चात जालंधर लोकसभा हल्के से सांसद सुशील रिंकू द्वारा झण्डा लहराने की रस्म अदा की और साध संगत के लिए सभा की और से लगाए गए लंगर का उद्घाटन किया गया।

इस मौके पर कांग्रेसी नेता सलिल बाहरी, मनोज बाहरी, चंदन ग्रेवाल, अश्वनी नरूला, नवल कंबोज, अमरजीत सिंह अमरी, बण्टी नीलकंठ, बण्टू सभ्रवाल, राजेश भट्टी, मनोज नन्हा मौजूद रहे।

पंकज चड्डा ने जताया आभार

नवनियुक्त प्रधान पकंज चड्डा ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि श्री सिद्ध बाबा सोढ़ल सुधार सभा पिछले कई दशकों से सेवा कर रही है।

उन्होनें कहा कि सभा के फाउंडर स्वर्गीय आज्ञापाल चड्डा की सेवाओं को भूला नहीं जा सकता। वे निस्वार्थ भाव से सेवा में जुटे रहे।

पकंज चड्डा ने बताया कि श्री सिद्ध बाबा सोढ़ल मेला 28 सितंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा। देश विदेश से आने वाले भक्तों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।

पकंज चड्डा ने कहा कि आने वाले दिनों में जिला प्रशासन, नगर निगम के अधिकारियों से बैठक करके मेले के प्रबंध कार्य किए जाएंगे।

ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर ललित मोहन चड्डा, अतुल चड्डा, अरूष चड्डा, विकास चड्डा, विशाल चड्ढा, प्रिंस चड्ढा, आरव चड्डा, अभि चड्डा, किशोरी लाल चड्डा, एडवोकेट रजनीश खन्ना, सुदेश विज, योगेश सूरी, संजू अरोड़ा, यश पहलवान, अमित संघा, दविन्द्र सिंह रौनी, सन्नी दूनी, विनोद शर्मा, नौनी शर्मा, बब्बल पहलवान, विजय महेन्द्रू, मनजीत सिंह, हैप्पी डोगरा, अश्वनी टीटू, रजनीश शण्टी, राजीव छाबड़ा, एडवोकेट नीरज रितूराज, राजीव तुली, अनिल कुमार, अश्वनी नरूला, राजवंत सुक्खा, संदीप शर्मा, भूपिन्द्र बिल्ला, हन्नी पहलवान, पुनीत बहल, विशाल चड्ढा, एडवोकेट साहिल खन्ना, पंडित सुखदेव शर्मा, मंगा पहलवान, मास्टर अमरीक सिंह, एडवोकेट युवराज, सोनू त्रेहन, नंद पहलवान, हैप्पी शर्मा, कुद्दु पहलवान, चरणजीत चन्नी, प्रदीप पिंदा, मुरली वर्मा मौजूद रहे।

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1