Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। (police arrested accused involved in patiala and haryana grenade-attack) पंजाब में काउंटर इंटेलिजेंस (CI) पटियाला और स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) मोहाली की संयुक्त कार्रवाई में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है।

इन तीनों पर 1 अप्रैल 2025 को पटियाला के बादशाहपुर और 6 अप्रैल 2025 को हरियाणा के अजीमगढ़ में पुलिस चौकियों पर ग्रेनेड हमलों में शामिल होने का आरोप है।

इस बारे में पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने खुद जानकारी दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर गिरफ्तारी की पुष्टि की और इसे पंजाब पुलिस की बड़ी कामयाबी बताया है।

आईएसआई के इशारों पर काम कर रहे थे

आरोपियों से पुलिस को हैंड ग्रेनेड और 2 पिस्तौल (.30 बोर और .32 बोर) बरामद हुए हैं। शुरूआती जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने दोनों हमले विदेश में बैठे बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के कार्यकर्ताओं मनु अगवान (ग्रीस) और मनिंदर बिल्ला (मलेशिया) के निर्देश पर किए थे।

वे पाकिस्तान स्थित आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारों पर काम कर रहे थे।

पुलिस द्वारा आरोपियों से बरामद हथियार।

पुलिस जांच में सामने आया है कि इस मॉड्यूल को विदेश में बैठे आतंकियों से सामान और पैसों की मदद मिली थी। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर इनको यह मदद कैसे पहुंची।

पुलिस की टीमें अब आरोपियों को मोहाली अदालत में पेश करेगी। इसके बाद इनका रिमांड लिया जाएगा। इसके बाद पड़ताल में सारी चीजों को खुलासा होगा।

पुलिस ठिकानों पर हमले की स्ट्रैटजी बना रहे थे जांच में सामने आया है कि आरोपी पंजाब में पुलिस ठिकानों पर और हमले करने की योजना बना रहे थे।

इस मामले में मोहाली स्थित SSOC थाने में कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

जांच अभी चल रही है और जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। इस मामले में जल्दी ही बड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

————————————————-

————————————–

ये भी पढ़ें 

—————————————————————-

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1