Prabhat Times
अमृतसर। (blast near golden temple amritsar galiara langar hall punjab) पंजाब के अमृतसर से बड़ी खबर मिली है। अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल के करीब 5 दिन में तीसरी बार ब्लास्ट हुआ है।
यह ब्लास्ट स्वर्ण मंदिर के लंगर हॉल के करीब आधी रात को हुआ। धमाके की आवाज सुनते ही हड़कंप मच गया। स्वर्ण मंदिर मैनेजमेंट ने तुरंत इसके बारे में पुलिस को सूचना दी।
रात को ही पुलिस ने वहां पहुंचकर धमाके वाली जगह को सील कर दिया। फोरेंसिक टीमें मौके से सैंपल ले रही हैं। 2 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
ये लड़का-लड़की सराय के 225 नंबर रूम में रुके हुए थे। उनसे एक संदिग्ध बैग भी बरामद हुआ है। दोनों गुरदासपुर के रहने वाले हैं। इससे पहले शनिवार और सोमवार को धमाके हो चुके हैं।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस को घटनास्थल से एक चिट्ठी भी मिली हैl जिसे पुलिस अधिकारियों ने अपने कब्जे में ले लिया है। हालांकि इस चिट्ठी में क्या लिखा है और यह धमाके से जुड़ी है या नहीं, इसके बारे में पुलिस अधिकारियों ने कुछ नहीं बताया।
धमाके के बाद श्री गुरु रामदास सराय को खाली करा दिया गया। रात को ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई।
स्वर्ण मंदिर के मैनेजर विक्रमजीत सिंह ने धमाके की पुष्टि करते हुए कहा कि रात के समय जोरदार आवाज सुनी गई।
यह धमाका लंगर हाल व श्री गुरू रामदास जी सराय के करीब खाली जगह पर हुआ, जिसके चलते कोई भी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। लेकिन इससे संगत में दहशत का माहौल बना हुआ है।
जल्द ही घटना की पूरी जानकारी दी जाएगी
घटना के बाद अमृतसर के पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया, लेकिन घटना के बारे में अधिक जानकारी सांझा करने से इनकार कर दिया।
उन्होंने कहा कि जल्द कुछ घंटों में घटना के बारे में ब्रीफ किया जाएगा। अभी पुलिस को काम करने दीजिए। अभी इतना ही कह सकते हैं कि जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी है।
#WATCH | Amritsar, Punjab: A loud sound was heard here. We are verifying it: Naunihal Singh, Commissioner of Police, on a loud sound heard near Golden Temple https://t.co/jJ4TlkFkyy pic.twitter.com/jStr5muGmU
— ANI (@ANI) May 10, 2023
शनिवार से जारी बम धमाकों का सिलसिला
बम धमकों का शुरू हुआ यह सिलसिला शनिवार से जारी है। शनिवार की रात 11.30 बजे के करीब पहला बम धमाका हुआ था।
जिसमें क्रूड मैकेनिज्म का प्रयोग किया गया था। लेकिन इसके 32 घंटे बाद उसी से 10 मीटर की दूसरी पर दूसरा ब्लास्ट हुआ था। जिसने पंजाब पुलिस की सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए थे।
व्हाटसएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Join Whatsapp Link for Latest News
खबर ये भी हैं…
- Jalandhar Lok Sabha By-Poll : EVM में कैद प्रत्याशियों की किस्मत…13 को आएगा जनता का फैसला
- जिला में 1972 पोलिंग बूथ, संवेदनशील बूथ चिन्हित, तैनात रहेगी इतनी फोर्स
- DIG Swapan Sharma ने SSP Mukhwinder Bhullar से बैठक कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
- Jalandhar Lok Sabha By-Poll : थम गया चुनावी शोर – नेता हो या पत्रकार, नहीं कर पाएंगे ये काम
- सहमी-सहमी है AAP सरकार, Congress ‘ओवर कोंफीडैंट’, BJP ‘वॉचिंग मोड’ पर और SAD-BSP कर सकती है बड़ा उल्टफेर
- गोल्डन टैंपल के पास हैरिटेज स्ट्रीट में दो दिन में दूसरा ब्लास्ट
- एयरफोर्स का MIG-21 क्रैश, इस गांव में घर पर गिरा फाइटर जैट, देखें वीडियो
- मंहगाई से राहत! सरसों और रिफाइंड की कीमतों में गिरावट, इतने रूपए सस्ता हुआ तेल
- बड़ा हादसा! जम्मू-कश्मीर में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश