Prabhat Times

Mohali मोहाली। (bikram majithia court appearance disproportionate assets case mohali) पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को अभी 2 अगस्त तक और जेल में रहना पड़ेगा।

आय से अधिक संपत्ति के मामले में अरेस्ट पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की न्यायिक हिरासत की 14 दिन की अवधि पूरी होने पर आज दोबारा मोहाली कोर्ट में पेश किया गया।

कोर्ट ने मजीठिया की न्यायिक हिरासत 2 अगस्त तक बढ़ा दी है।

वहीं, दूसरी तरफ बिक्रम मजीठिया के खिलाफ एसआईटी और विजिलेंस विभाग की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार को चंडीगढ़-दिल्ली स्थित उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की गई।

चंडीगढ़ के अलावा दिल्ली स्थित सैनिक फॉर्म में भी विजिलेंस की टीम ने रेड डाली है। जिसे मजीठिया की कथित बेनामी संपत्ति बताया जा रहा है।

इसकी अनुमानित कीमत 150 से 200 करोड़ रुपये आंकी गई है। रेड के दौरान तकनीकी टीम भी सबूत इकट्ठा करने में जुटी रही।

मजीठिया और उनके परिवार से जुड़ी शेल कंपनियों की भी जांच हो रही है, जिनके जरिए कथित रूप से ड्रग्स मनी को घुमाया गया। कार्रवाई गवाहों के बयानों पर आधारित है।

इसके साथ-साथ मजीठिया को लेकर पुलिस का काफिला कोर्ट पहुंचा, वहीं शिरोमणि अकाली दल के नेताओं द्वारा संभावित प्रदर्शन की आशंका के चलते प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है।

मोहाली के जिला अकाली प्रधान परविंदर सिंह सोहाणा समेत कई नेताओं को एहतियातन हिरासत में ले लिया गया है।

बता दें कि मजीठिया को 26 जून को विजिलेंस ने गिरफ्तार किया था और 6 जुलाई से वे न्यू नाभा जेल में न्यायिक हिरासत में थे।

इस दौरान विजिलेंस टीमों ने दो बार अमृतसर और मजीठा स्थित उनके आवास और कार्यालय पर छापेमारी की है। आज की सुनवाई में इन छापों के दौरान मिली रिकवरी की जानकारी कोर्ट में दी जा सकती है।

————————————–

ये भी पढ़ें 

—————————————————————-

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1