Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (Big decision of the court in the case of international drug racket kingpin Raja kandola) 200 करोड़ के इंटरनेशनल ड्रग रैकेट के सरगना राजा कंदौला उसकी पत्नी को जालंधर की अदालत ने दोषी करार दिया है।

जिला सैशन जज निरभैय सिंह गिल द्वारा ईडी मामले में सुनवाई के दौरान राजा कंदौला को 9 साल कैद 1 लाख रुपए जुर्माना की सजा दी। जुर्माना न जमा करवाने की सूरत में 6 माह अतिरिक्त कैद की सजा दी।

जबकि राजा कंदौला की पत्नी रजवंत कौर को 3 साल की कैद, 25 हज़ार रूपए जुर्माना तथा जुर्माना न भरने की सूरत में 3 माह कैद की सजा दी।

अदालत में ईडी की तरफ से पूर्व डिप्टी डायरेक्टर निरंजन सिंह खुद अदालत में उपस्थित रहे। जबकि दूसरी तरफ राजा कंदौला की तरफ से वरिष्ठ एडवोकेट मनदीप सचदेवा पेश हुए।

बता दें कि लगभग एक दशक पहले पुलिस ने इंटरनेशनल लेवल पर ड्रग कारोबार करने वाला रणजीत सिंह राजा कंदौला को करोड़ो के ड्रग सहित गिरफ्तार किया।

इसके पश्चात राजा कंदौला की पत्नी रजवंत कौर उसके बेटे बैली सिंह व अन्यों को भी अरेस्ट किया गया।

ड्रग कारोबार में विदेशी लिंक सामने आने के पश्चात ईडी द्वारा केस दर्ज कर मामले की जांच की गई।

जांच के दौरान इंटरनेशनल लेवल पर करोड़ों की ड्रग मनी ट्रांजैक्शन के भी कई लिंक सामने आए।

ईडी टीम द्वारा अदालत में चालान पेश किया गया।

आज ईडी मामले में आज जालंधर के सैशन जज निरभैय सिंह गिल द्वारा रणजीत सिंह राजा कंदौला, उसकी पत्नी रजवंत कौर को दोषी करार दिया है। बेटे बैली सिंह को बरी किया गया है।

दिल्ली से हुई थी कंदोला की गिरफ्तारी

एक जून 2012 को जालंधर की देहात पुलिस ने ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया था।

पुलिस ने बंगा के गांव हैप्पोवाल के रहने वाले रंजीत सिंह कंदोला की पत्नी रजवंत कौर, बेटे बैली सिंह सहित 19 लोग पकड़े थे, लेकिन राजा पकड़ा नहीं गया था।

14 अगस्त 2012 को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने राजा को लोधी रोड से दबोच लिया था।

पत्नी के खिलाफ भी केस हुआ था दर्ज

रंजीत की पत्नी राजवंत कौर के खिलाफ भी एनडीपीएस और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में पंजाब पुलिस ने केस दर्ज किया था।

राजवंत के बैंक खातों से करोड़ों का लेनदेन हुआ था. जिसका हिसाब आयकर विभाग को नहीं दिया गया था।

राजवंत यूनान दूतावास में वीजा अधिकारी के रूप में कार्य कर चुकी है।

आयकर विभाग ने 24 जून 2015 को ईडी को भेजे पत्र में सूचना दी थी कि राजवंत कौर विर्क ने कोई आयकर रिटर्न नहीं भरा।

उसने सभी अचल संपत्तियां ड्रग के ट्रैफ¨कग के जरिए अपराध की आय से खरीदी हैं

 

——————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1