Prabhat Times

New Delhi  नई दिल्ली। (bharat bandh sc st obc tribal called bandh) सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति (SC) व जनजाति (ST) आरक्षण में क्रीमीलेयर पर दिए गए फैसले के खिलाफ आज कई संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है.

इसके अलावा बसपा और आरजेडी जैसी पार्टियों ने भी बंद का समर्थन किया है.

दरअसल, दलित और आदिवासी संगठनों ने हाशिए पर पड़े समुदायों के लिए मजबूत प्रतिनिधित्व और सुरक्षा की मांग को लेकर ये बंद बुलाया है.

दलित और आदिवासी संगठनों के राष्ट्रीय परिसंघ (NACDAOR) ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए न्याय और समानता सहित मांगों की एक लिस्ट जारी की है.

जालंधर में सख्ती, नहीं लगने दिया जाम

SC आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के सुप्रीम कोर्ट के सुझाव के खिलाफ देशभर में भारत बंद का ऐलान किया गया था। भारत बंद के आह्वान का असर पंजाब में नहीं दिखा।

कानून व्यवस्था भंग करने की इजाजत पुलिस ने किसी को नहीं दी। पंजाब के महानगर जालंधर, लुधियाना अमृतसर में कोई असर नहीं दिखा।

हालांकि कुछ लोगों द्वारा जालंधर में हाईवे या सड़कें जाम करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने सख्ती बरतते हुए हाईवे जाम करने नहीं दिया।

बहुजन समाज पार्टी ने भारत बंद को लेकर रामा मंडी चौक, बूटा पिंड चौक, पठानकोट चौक व अन्य जगहों पर विरोध प्रदर्शन कर रही है।

लेकिन नेताओं ने ऐलान किया है कि वे किसी भी तरह से लोगों की दुकानें बंद नहीं करवाएंगे।

लोगों का काम चलता रहेगा और न ही लोगों को परेशान किया जाएगा।

वाल्मीकि समाज के नेताओं ने उक्त बंद का कड़ा विरोध किया है। सुप्रीम कोर्ट का सुझाव सही बताया है।

साथ ही वाल्मीकि समाज के नेताओं द्वारा जालंधर में लोगों को लड्डू बांटे गए और कहा- सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हम सम्मान करते हैं।

इस बीच बंद को लेकर जालंधर जिले की पुलिस अलर्ट पर है।

लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए शहर और देहात पुलिस ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं।

जहां भी चौक जाम करने की कोशिश की गई, पुलिस ने तुरंत प्रदर्शन को साइड में करवा दिया।

 

 

——————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1