Prabhat Times

Ayodhya अयोध्या। (ayodhya lord ram darshan time) अगर आप प्रभु राम की नगरी अयोध्या आने की सोच रहे हैं और परिवार के साथ यहां पर बालक राम का दर्शन-पूजन करना चाह रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है.

दरअसल, अब राम मंदिर ट्रस्ट ने प्रभु राम के दर्शन अवधि में एक बड़ा बदलाव किया है.

जहां प्रयागराज महाकुंभ के चलते अयोध्या में भारी भीड़ को देखते हुए प्रभु राम 19 घंटे राम भक्तों को दर्शन दे रहे थे, वहीं अब दर्शन अवधि को घटा दिया गया है.

बदल गई टाइमिंग

पहले सुबह 6:00 से लेकर रात 11:00 तक रामलला का दरबार राम भक्तों के लिए खुला रहता था. ऐसा प्रयागराज महाकुंभ के दौरान किया गया था.

वहीं अब श्रद्धालुओं की सामान्य संख्या को देखते हुए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने प्रभु श्री राम के दर्शन की समय अवधि लगभग पहले जैसी ही कर दी है.

अब भक्तों को 19 घंटे राम लला के दर्शन नहीं मिलेंगे.

समय अवधि की रूपरेखा आज से लागू हो जाएगी

राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा के अनुसार, चार बजे मंगला आरती होगी, उसके बाद सवा चार बजे से छह बजे तक कपाट बंद रहेंगे.

छह बजे श्रृंगार आरती और साढ़े छह से 11:50 बजे तक दर्शन होंगे.

फिर बारह बजे तक पट बंद रहेंगे, राजभोग बारह बजे होगा, भोग आरती और बारह से साढ़े बारह बजे तक दर्शन होंगे, फिर एक बजे तक पट बंद रहेंगे.

शाम के दर्शन का समय

इसके बाद दोपहर एक बजे से सायंकाल 6:50 तक दर्शन होंगे, फिर सात बजे तक पट बंद रहेंगे.

भोग सात बजे होगा, संध्या आरती उसके बाद 9:45 तक दर्शन (साढ़े नौ बजे डी-1 से प्रवेश बंद).

9:45 से दस बजे तक पट बंद रहेंगे, भोग होगा.

डॉ. मिश्र के अनुसार, रात दस बजे शयन आरती का समय तय किया गया है और 10:15 बजे शेष रात्रि के लिए पट बंद हो जाएंगे. इसके बाद दर्शन नहीं मिल सकेंगे.

—————————————————

खबरें ये भी हैं…


————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1