Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (assembly election date announcement election  commission announced jammu kashmir haryana) चुनाव आयोग शुक्रवार को जम्मू कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है।

चुनाव आयोग ने 16 अगस्‍त 2024 को दोनों प्रदेशों में होने वाले चुनावों का ऐलान किया है.

मुख्‍य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने विधानसभा चुनावों का ऐलान किया है. हरियाणा में एक फेज में चुनाव कराए जाएंगे.

वहीं, तकरीबन एक दशक के बाद जम्‍मू-कश्‍मीर में तीन चरणों में चुनाव कराए जाएंगे.

बता दें कि जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटने के बाद और इसे केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा मिलने के बाद पहलरी बार विधानसभा चुनाव कराए जा रहे हैं.

जम्‍मू-कश्‍मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे.

मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त राजीव कुमार ने तिथियों का ऐलान करते हुए बताया कि जम्‍मू-कश्‍मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्‍टूबर 2024 को वोट डाले जाएंगे.

मतों की गिनती 4 अक्‍टूबर को होगी. मतलब यह है कि इस दिन यह तय हो जाएगा कि जम्‍मू-कश्‍मीर में किसकी सरकार बनेगी.

जम्‍मू-कश्‍मीर में पहले फेज के लिए 20 अगस्‍त, दूसरे के लिए 29 अगस्‍त और तीसरे चरण के चुनाव के लिए 5 सितंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी.

वहीं, पहले चरण के लिए 27 अगस्‍त, दूसरे के लिए 5 सितंबर और तीसरे फेज के लिए पर्चा दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर 2024 होगी.

इसके अलावा प्रत्‍याशी 30 अगस्‍त, 9 सितंबर और 17 सितंबर तक नामांकन वापस ले सकेंगे.

हरियाणा में एक चरण में चुनाव

हरियाणा में भी विधानसभा चुनाव का मंच अब पूरी तरह से सज चुका है.

चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की तिथियों का ऐलान कर दिया है.

हरियाणा में इस बार एक चरण में वोटिंग होगी.

हरियाणा में विधानसभा की सभी सीटों के लिए एक चरण में 1 अक्‍टूबर 2024 को वोट डाले जाएंगे, जबकि मतगणना 4 अक्‍टूबर को होगी.

इस बार का हरियाणा का विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्‍प होने की संभावना है.

सत्‍तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस दोनों ने अपनी तरफ से चुनाव की पूरी तैयारी होने का दावा किया है.

मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त राजीव कुमार ने हरियाणा के लिए भी खास जानकारी दी.

उन्होनें कहा कि हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर 2.01 करोड़ मतदाता हैं.

चुनाव आयोग ने बताया कि 27 अगस्त को मतदाता सूची जारी किया जाएगा.

मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ने बताया कि हरियाणा में एक बदलाव किया गया है.

इस बार मल्टी हाउसिंग सोसाइटी में भी पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे.

‘बुलेट पर बैलट की जीत’

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के बाद राज्‍यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

चुनाव आयोग ने शुक्रवार 16 अगस्‍त को विधानसभा चुनाव की तिथियों का ऐलान कर दिया.

मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त राजीव कुमार ने कहा कि जम्मू कश्मीर और हरियाणा के चुनाव का जायजा लेने आयोग गया था.

दोनों जगहों पर लोकतंत्र में शामिल होने की लालसा दिखाई दी.

मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ने कहा कि उम्मीद और जम्हूरियत की झलक लोकसभा चुनाव में बता रही थी की बुलेट पर बैलेट की जीत हुई.

जनता ने बुलेट और बॉयकॉट के बदले बैलेट को चुना CEC ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में 90 सीटें हैं.

उन्‍होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर में 87.09 लाख मतदाता होंगे.

साथ ही उन्‍होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर की मतदाता सूची 20 अगस्त को प्रकाशित होगा.

वहीं, हरियाणा में 27 अगस्‍त को मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा.

 

——————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1