Prabhat Times

कीरतपुर साहिब। (ashes of former punjab chief minister parkash singh badal immersed) पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की अस्थियों को आज कीरतपुर साहिब में विसर्जित कर दिया गया।

सुखबीर बादल के साथ परिवार, मनप्रीत बादल और अकाली दल की सीनियर लीडरशिप 2 बसों में बैठ कीरतपुर साहिब पहुंच थे।

अंतिम अरदास के बाद प्रकाश सिंह बादल की अस्थियों का विसर्जन किया गया। इसके बाद सभी कुछ समय के लिए कीरतपुर साहिब में रुके थे और पाठ सुना।

4 मई वीरवार को होगी अंतिम अरदास

वहीं 4 मई को होने वाली अंतिम अरदास की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पूर्व सीएम को श्रद्धांजलि देने के लिए गांव बादल के माता जसवंत कौर मेमोरियल स्कूल में पंडाल लगाए जा रहे हैं।

अधिकारियों द्वारा जगह का जायजा लिया जा रहा है, ताकि VVIPs को कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े।

इसी बीच आम जनता की दिक्कत को देखते हुए कार्यक्रम का रूट प्लान भी जारी कर दिया गया है।

स्थानीय प्रशासन की तरफ से गांव बादल आने वाले या आसपास से गुजरने वाले लोगों को कोई कोई दिक्कत न हो, इसका पूरा ध्यान रखा गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री की अंतिम अरदास कार्यक्रम के दौरान बादल-गगड़ सड़क पूरी तरह से बंद रखी जाएगी। यहां बिल्कुल भी आवाजाही नहीं होगी।

कार्यक्रम की समाप्ति के बाद इसे खोला जाएगा। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि ट्रेफिक जाम से कोई परेशानी न हो।

60 एकड़ जमीन पर पार्किंग की व्यवस्था

रूट प्लान के अनुसार, गांव बादल आने वाले लोगों की पार्किंग के लिए 60 एकड़ जमीन की निशानदेही की गई है।

गांव बादल को जाती सड़क के दोनों किनारों पर बने खेतों को पार्किंग के लिए चुना गया है। बादल गांव आने वाले लोग यहां अपने वाहन पार्क कर सकेंगे।

यह रहेगा रूट प्लान

इसी तरह लंबी, खऊवाली और महणा गांव से आने वाले वाहन सरकारी पशु अस्पताल, जीजीएस स्टेडियम से निकलते हुए माता जसवंत कौर मेमोरियल स्कूल के पिछली तरफ पहुंच के मिठड़ी रोड पर बनी पार्किंग में वाहन पार्क कर सकते हैं।

लंगर वाली जगह से निकलते हुए वे पंडाल तक पहुंच सकते हैं। गांव सिंघेवाल से आने वाले वाहन मिठड़ी रोड की पार्किंग में जा सकते हैं

Click Here

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1