Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। (Arhtiya association president received threat call from foreign numbers) महानगर जालंधर से बड़ी खबर है। जालंधर में आढ़ती एसोसिएशन, सब्जी मंडी, मकसूदां के प्रधान मोहिन्द्रजीत सिंह को विदेश के फोन नंबर से जान से मारने की धमकियां मिली है।
एसोसिएशन द्वारा पुलिस को दी शिकायत में फोन नंबर का जिक्र किया गया है और साथ ही आशंका जताई है कि धमकी भरे फोन करवाने में सब्जी मंडी के ठेकेदार का हाथ हो सकता है। थाना नम्बर 1 की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मोहिन्द्रजीत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कुछ दिनों से सब्जी मंडी में विवाद चल रहा था।
सब्जी मंडी में मौजूद एक ठेकेदार द्वारा धक्के से पार्किंग और फड़ी वालों से पैसे वसूले जा रहे थे।
इस संबंधी एसोसिएशन के पास शिकायत पहुंची तो डीसी और मार्किट कमेटी के चेयरमैन तक शिकायतें दी गई।
मोहिन्द्रजीत सिंह ने बताया कि इस संबंधी बीते दिन फैसला हो गया। मोहिन्द्रजीत के मुताबिक बीते दिन ठेकेदार ने लिखित तौर पर माफी मांगी और समझौता हो गया।
लेकिन इसके बावजूद आज फिर ठेकेदार द्वारा अपने साथ अज्ञात लोगों को लेकर फड़ी वालों से वसूली शुरू की गई।
फड़ी वालों ने विरोध किया। सूचना मिलने पर वे भी मौके पर पहुंचे। मोहिन्द्रजीत ने आरोप लगाया कि ठेकेदार व उसके साथियों द्वारा फड़ी वालों से मारपीट तक की गई।
इसके पश्चात वे अपने दफ्तर वापस आ गए। क्योंकि उनकी दुकान पर एसोसिएशन की बैठक चल रही थी। इस दौरान ठेकेदार व उसके साथी वहां आए और उन्हें धमका कर चले गए।
एसोसिएशन के बैठक में चल रही थी कि 1.42 मिनट पर और फिर 3.29 मिनट पर विदेशी फोन नंबरों से उन्हें कॉल आई। मोहिन्द्रजीत ने बताया कि उन्हें जान से मार डालने की धमकी दी गई।
मोहिन्द्रजीत ने आरोप लगाया है कि उन्हें धमकीयां दिलवाने में ठेकेदार का हाथ है। थाना नम्बर 1 की पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं, मंडी में नहीं होने दी जाएगी वसूली और गुंड्गर्दी – मोनू पुरी
सब्जी मंडी में हुई इस घटना की आढ़ती एसोसिएशन द्वारा निंदा की गई है। एसोसिएशन के चेअरमैन मोनू पुरी ने बताया कि गुंडागर्दी कतई बर्दाशात नहीं की जाएगी। मोनू पुरी ने बताया कि ऐसे कुछ बदमाशों ने कारोबार का माहौल खराब कर दिया है। लेकिन अब गुंडगर्दी किसी भी हालात में नहीं होने दी जाएगी। मोनू पुरी ने कहा कि एसोसिएशन और सभी व्यापारी इस गुंडागर्दी के खिलाफ एकजुट हैं। मोनू पुरी ने कहा कि आज के बाद मंडी में वसूली, बदमाशी, धक्केशाही नहीं होने दी जाएगी।
————————————–
ये भी पढ़ें
- एअर इंडिया प्लेन क्रैश की जांच में सनसनीखेज खुलासा… कहीं पॉयलट ने जानबूझ कर…
- इन लोगों को मिलेगा बेहद कम रेट पर मिलेगा नया AC, सरकार बना रही ये बड़ा प्लान
- अबोहर के कपड़ा व्यापारी के कातिलों का एनकाउंटर, पुलिस ने मार गिराए दो सुपारी किलर
- गुड न्यूज़! CM मान और केजरीवाल ने किया ऐलान – हर परिवार को इतने लाख तक का ईलाज फ्री
- आम पब्लिक को बड़ी राहत! इन नैशनल हाईवे पर टोल टैक्स में 50% छूट का ऐलान
- दिल्ली में पुराने वाहनों पर बैन को लेकर दिल्ली सरकार का यू-टर्न! सरकार ने अब किया ये ऐलान
- लुधियाना वेस्ट से नवनिर्वाचित MLA संजीव अरोड़ा बने मिनिस्टर, मिला ये विभाग
- GST सिस्टम में बड़े बदलाव की तैयारी, सस्ता हो जाएगा ये सब
- स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा, Heart Attack और Corona Vaccine में ‘नो क्नेक्शन’
- FASTag से चालान, इंश्योरेंस ले लेकर पार्किंग तक हो जाएंगी ये सब पेमेंट
—————————————————————-
————————————————————–