Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (Actress ranya rao arrest bangluru airport) डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने कन्नड़ फिल्म एक्ट्रेस रान्या राव को बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया.
अधिकारियों ने बताया कि उनके पास से 14.8 किलोग्राम सोना बरामद किया गया.
दुबई से आई रान्या को बेल्ट में बंधी 14 किलो सोने की छड़ें और 800 ग्राम सोने के आभूषणों के साथ पकड़ा गया.
कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस पुलिस महानिदेशक (पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन) रामचंद्र राव की बेटी हैं.
14 दिन की न्यायिक हिरासत में एक्ट्रेस
रन्या राव सोमवार रात दुबई से एमिरेट्स फ्लाइट से लौटी थीं.
जांच एजेंसियों को उन पर पहले से शक था, क्योंकि वह पिछले 15 दिनों में चार बार दुबई गई थीं.
जब वह बेंगलुरु एयरपोर्ट पहुंचीं, तो अफसरों ने उनकी कड़ी निगरानी की और जांच करने पर पाया कि उन्होंने काफी मात्रा में सोना पहन रखा था और कुछ सोने की छड़ें अपने कपड़ों में छिपाई थीं.
गिरफ्तारी के बाद रन्या राव को आर्थिक अपराधों की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
पुलिस अधिकारियों से संबंधों की जांच
रिपोर्ट्स के मुताबिक रन्या ने हवाई अड्डे पर उतरते ही खुद को कर्नाटक पुलिस महानिदेशक (DGP) की बेटी बताया और स्थानीय पुलिसकर्मियों से संपर्क कर घर तक सुरक्षा देने की मांग की.
अब अधिकारी यह जांच कर रहे हैं कि क्या किसी पुलिस अधिकारी, खासकर उनके IPS रिश्तेदार, को इस मामले की जानकारी थी या उन्हें गुमराह किया गया.
सरकारी सुविधाओं को ले रही थी लाभ
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले बताया गया कि रन्या ने सरकारी प्रोटोकॉल सेवाओं का फायदा उठाकर सुरक्षा जांच से बचने में कामयाबी पाई.
यह सेवाएं आमतौर पर सीनियर नौकरशाहों और आईपीएस अधिकारियों के लिए होती हैं.
एक प्रोटोकॉल अधिकारी टर्मिनल पर उनसे मिलता और उन्हें एयरपोर्ट से बाहर ले जाता.
उनके सामान की सामान्य जांच की जाती थी, लेकिन चूंकि वह प्रोटोकॉल अधिकारी के साथ होती थीं, इसलिए उनकी खुद की तलाशी नहीं ली जाती थी.
इतना ही नहीं, उन्हें एयरपोर्ट से लेने के लिए एक सरकारी वाहन भी आता था, जिससे रास्ते में कोई परेशानी न हो.
DGP पिता ने झाड़ा पल्ला
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक जब इस मामले पर कर्नाटक के डीजीपी के रामचंद्र राव से संपर्क किया गया, तो उन्होंने अपनी बेटी की गतिविधियों से खुद को अलग कर लिया.
उन्होंने बताया कि रन्या ने चार महीने पहले जतीन हुक्करि से शादी की थी, जो शहर में हाई-एंड पब और माइक्रोब्रूअरी डिज़ाइन करने वाले आर्किटेक्ट हैं.
शादी के बाद से रन्या अपने माता-पिता से मिलने नहीं आईं.
उन्होंने कहा कि उन्हें या उनके परिवार को रन्या और उसके पति के बिजनेस के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.
उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ने उन्हें शर्मिंदा किया है और अगर कोई कानून का उल्लंघन हुआ है, तो कानूनी कार्रवाई होगी.
क्या यह अकेले की गई तस्करी थी?
DRI के अधिकारी यह भी जांच कर रहे हैं कि रन्या राव अकेले काम कर रही थीं या फिर किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय तस्करी गिरोह का हिस्सा थीं, जो दुबई और भारत के बीच सक्रिय है.
फिलहाल इस मामले में जांच जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि रन्या के संपर्क किस-किस से थे और उनकी तस्करी में कौन-कौन शामिल था.
रण्या राव ने 2014 में सुपरस्टार सुदीप के साथ ‘माणिक्य’ फिल्म में काम किया था, इसके अलावा कुछ अन्य साउथ इंडियन फिल्मों में भी नजर आई थीं.
—————————————————
खबरें ये भी हैं…
- Amritsar : पुलिस और गैंगस्टरों में आमने सामने फायरिंग
- अयोध्या – राम मंदिर में आज से लागू हो गए नए नियम, जानें शेड्यूल
- जालंधर के इस गांव में चला बुलडोजर! कुख्यात तस्करों के घर मलियामेट
- सरकार का सख्त ऐलान! अब इन वाहनों को नहीं मिलेगा Petrol-Diesel
- जालंधर, लुधियाना समेत इन शहरों में छापेमारी
- LPG Gas Cylinder के रेट बढ़े, आज से हुए ये बड़े बदलाव
- Congress Expels Councillors Punjab : इन पार्षदों पर कांग्रेस का बड़ा एक्शन
- किडनैपिंग, मर्डर, फायरिंग… और कैबिनेट मंत्री बन गए विवादित MLA राजू सिंह
- जारी हुई दुनिया में सबसे भ्रष्ट देशों की लिस्ट, जानें भारत की रैकिंग
- वाहन चालकों को बड़ी राहत! Highway पर बार-बार नहीं देना होगा Toll, सरकार ने बनाया ये प्लान
- मां वैष्णो देवी भक्तों के लिए खुशखबरी! श्राइन बोर्ड ने शुरू की ये खास सुविधा