Prabhat Times

खबर अपडेट की जा रही है…

Hoshiarpur होशियारपुर। (accident in hoshiarpur uncontrolled bus overturned in dasuya) होशियापुर के दसूहा में भीषण सड़क हादसे में सात से ज्यादा लोगों की माैत की सूचना है।

जानकारी के अनुसार, दसूहा के हाजीपुर रोड नजदीक सगरा अड्डा के पास एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 24 के करीब लोग घायल हो गए। मृतकों की संख्या 7 हो गई है।

होशियारपुर में तेज रफ्तार बस पलटी

पंजाब में होशियारपुर के दसूहा के पास सोमवार को सुबह एक भयानक सड़क हादसे में 7 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसा दसूहा हाजीपुर रोड पर अड्डा सगरां के पास हुआ। जहां तेज रफ्तार बस ने पहले कार को हलकी टक्कर मारी और फिर बीच रोड के पलट गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हाजीपुर से आ रही एक तेज रफ्तार बस दसूहा की ओर जा रही थी। जिसने सामने से आ रही कार को कट मार दिया।

इस दौरान बस बेकाबू होकर सड़क पर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। जिसके बाद मौके पर आसपास के लोग इकट्ठा होने शुरू हो गए। ये हादसा आज सुबह करीब दस बजे हुई।

हादसे के बाद आसपास के लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बस के अंदर से निकालने के लिए जेसीबी मशीन की मदद लेनी पड़ी।

कई लोग बस के मलबे में फंसे हुए थे। हादसे में मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है। कार में सवार लोगों को मामूली चोटें आईं,

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

शुरूआती जांच में बस की तेज रफ्तार को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। फिलहाल मामले में पुलिस अधिकारी जांच कर रही है।

घटना में बस का ड्राइवर भी गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। वहीं, मृतकों की पहचान के लिए फिलहाल पुलिस कोशिश कर रही है।

वहीं, जख्मियों के परिवार वालों को भी घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है। पुलिस मामले में फिलहाल एफआईआर दर्ज करने जा रही है।

——————————————-

ये भी पढ़ें 

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1