Prabhat Times
CBI, ED के जरिए केजरीवाल की ‘ईमानदार राजनीति’ को रोकना चाहती है BJP : आप
चंडीगढ़। (AAP punjab chief spokesperson Malwinder Kang) दिल्ली के कथित शराब घोटाले में दो अभियुक्तों को कोर्ट द्वारा बरी किए जाने पर आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया और कहा कि अरविंद केजरीवाल की ‘ईमानदार राजनीति’ को रोकने के लिए भाजपा ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है।
मंगलवार को आप पंजाब के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा अपने तानाशाही रवैये और सीबीआई – ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग से देश के लोकतंत्र को खतरे में डाल रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा किसी भी तरह अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को रोकना चाहती है क्योंकि केजरीवाल ऐसे नेता हैं जो 2024 के आम चुनाव में नरेंद्र मोदी और बीजेपी को टक्कर दे सकते हैं। बीजेपी अरविंद केजरीवाल से डरी हुई है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मलविंदर कंग के साथ आप प्रवक्ता नील गर्ग, बिक्रमजीत पासी और गगनदीप सिंह मौजूद थे।
कंग ने कहा कि सीबीआई ईडी ने अदालत में स्वीकार किया कि उन्हें केवल गोवा में 19 लाख के बिल मिले।
इससे साबित होता है कि भाजपा, उसके प्रवक्ताओं और नेशनल मीडिया द्वारा चलाए गए 100 करोड़ के शराब घोटाले का सारा प्रचार झूठ था।
यह सिर्फ हमारे नेताओं और पार्टी को बदनाम करने के लिए था। लेकिन आज फिर से यह साबित हो गया है आज देश में सबसे ईमानदार, जिम्मेदार और लोकप्रिय राजनीति आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की है।
आप नेता ने कहा कि मोदी सरकार सीबीआई और ईडी के जरिए एक साल से आम आदमी पार्टी की सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है, लेकिन वास्तव में कोई शराब घोटाला हुआ ही नहीं है।
इसलिए ये एजेंसियां कोई सबूत या गवाह खोजने में नाकाम रहीं। सबसे पहले उन्होंने राजेश जोशी और मनीष मल्होत्रा को गिरफ्तार किया।
फिर उन्होंने पांच और लोगों को गिरफ्तार किया और उन्हें झूठ बोलने के लिए प्रताड़ित किया। उन्होंने गोवा में 20 से अधिक शराब विक्रेताओं से पूछताछ की लेकिन कुछ नहीं मिला।
कंग ने कहा कि सीबीआई और ईडी पीएमओ द्वारा निर्देशित हो रही हैं। लेकिन एक बार फिर पीएम मोदी और भाजपा क्रांतिकारी आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को रोकने के अपने एजेंडे में विफल रहें।
उन्होंने कहा कि देश में केवल अरविंद केजरीवाल ही वंशवाद की राजनीति और भाजपा की तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाते हैं, इसलिए भाजपा सरकार केन्द्रीय एजेंसियों और झूठे मामलों के जरिए केजरीवाल को डराने की कोशिश कर रही है। लेकिन लोग अब भाजपा के झूठे प्रचार के बारे में जान चुके हैं।
व्हाटसएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Join Whatsapp Link for Latest News
खबर ये भी हैं…
- जिला में 1972 पोलिंग बूथ, संवेदनशील बूथ चिन्हित, तैनात रहेगी इतनी फोर्स
- DIG Swapan Sharma ने SSP Mukhwinder Bhullar से बैठक कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
- Jalandhar Lok Sabha By-Poll : थम गया चुनावी शोर – नेता हो या पत्रकार, नहीं कर पाएंगे ये काम
- सहमी-सहमी है AAP सरकार, Congress ‘ओवर कोंफीडैंट’, BJP ‘वॉचिंग मोड’ पर और SAD-BSP कर सकती है बड़ा उल्टफेर
- गोल्डन टैंपल के पास हैरिटेज स्ट्रीट में दो दिन में दूसरा ब्लास्ट
- एयरफोर्स का MIG-21 क्रैश, इस गांव में घर पर गिरा फाइटर जैट, देखें वीडियो
- मंहगाई से राहत! सरसों और रिफाइंड की कीमतों में गिरावट, इतने रूपए सस्ता हुआ तेल
- बड़ा हादसा! जम्मू-कश्मीर में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश