Prabhat Times
Chandigarh चंडीगढ़। (Development authorities earn Rs 2060 Cr from e-auction of properties: Hardeep Mundia) आवास निर्माण और शहरी विकास विभाग के अधीन कार्यरत विकास प्राधिकरणों ने विभिन्न संपत्तियों की ई-नीलामी से 2060 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया है।
नीलाम की गई संपत्तियों में विकास प्राधिकरणों के अधिकार क्षेत्र में आने वाली ग्रुप हाउसिंग, पेट्रोल पंप, होटल साइटें, एस.सी.ओ, बूथ, औद्योगिक और आवासीय प्लॉट शामिल हैं।
आवास निर्माण और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया ने कहा कि इस ई-नीलामी की सफलता का श्रेय मुख्यमंत्री भगवंत मान के गतिशील नेतृत्व वाली सरकार की पारदर्शिता और निवेश-पक्षीय नीति को जाता है।
उन्होंने बताया कि दो महीने पहले ई-नीलामी के माध्यम से 3000 करोड़ रुपये अर्जित किए गए थे
और आज की राशि जोड़कर पिछले दो महीनों में ई-नीलामी के माध्यम से कुल 5000 करोड़ रुपये अर्जित किए गए हैं,
जिससे यह साबित होता है कि सरकार की शहरी विकास नीतियों की वजह से लोगों का रियल एस्टेट क्षेत्र में विश्वास बढ़ रहा है।
स.मुंडिया ने कहा कि 18 अक्तूबर को शुरू हुई ई-नीलामी कल देर शाम समाप्त हुई।
उन्होंने कहा कि एक महीने में आयोजित हुई इस ई-नीलामी को मिले सकारात्मक समर्थन से यह स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में निवेशकों को लाने का प्रयास सफल हुआ है।
उन्होंने खुलासा किया कि नीलामी प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रही और जो लोग मकान चाहते थे या व्यावसायिक केंद्र चलाना चाहते थे, उनकी इच्छाएं पूरी हुई हैं।
आवास निर्माण और शहरी विकास मंत्री ने सफल बोलीकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि नीलाम की गई साइटों का कब्जा ऑक्शन में तय समय अनुसार बोलीकर्ताओं को सौंपा जाएगा।
उन्होंने कहा कि ई-नीलामी के परिणामों से पता चलता है कि बोलीकर्ताओं ने राज्य भर में उपलब्ध संपत्तियों में दिलचस्पी दिखाई, क्योंकि नीलाम की गई साइटें मोहाली, अमृतसर, पटियाला, लुधियाना, बठिंडा और संगरूर में स्थित हैं।
स.मुंडिया ने ई-नीलामी का विवरण देते हुए बताया कि मोहाली के सेक्टर 83-ए, आई.टी. सिटी में स्थित पेट्रोल पंप की साइट के लिए 31.16 करोड़ रुपये की बोली प्राप्त हुई।
सेक्टर 78 की ग्रुप हाउसिंग साइट के लिए 163.87 करोड़ रुपये की बोली लगी और सेक्टर 78 की होटल साइट 33.47 करोड़ रुपये में नीलाम हुई।
इसके अलावा, सेक्टर 68 की 4 कमर्शियल साइटें, आई.टी. सिटी, सेक्टर 101-ए के 5 औद्योगिक प्लॉट और मोहाली के विभिन्न सेक्टरों में स्थित 334 आवासीय प्लॉट, एस.सी.ओ और बूथों के लिए भी बोली प्राप्त हुई।
आवास निर्माण और शहरी विकास मंत्री ने विकास प्राधिकरणों द्वारा एकत्र किए गए राजस्व के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गमाडा ने 1894 करोड़ रुपये, गलाडा ने 61.75 करोड़ रुपये, बी.डी.ए ने 16.08 करोड़ रुपये, पी.डी.ए ने 59.62 करोड़ रुपये, जे.डी.ए ने 12.25 करोड़ रुपये, ए.डी.ए ने 16.30 करोड़ रुपये अर्जित किए, जिससे कुल राशि 2060 करोड़ रुपये बनती है।
——————————————————————
खबरें ये भी हैं…
- जालंधर में ‘ईव टीज़र’ के खिलाफ CP Swapan Sharma ने लिया ये सख्त एक्शन
- पंजाबियों को बड़ी राहत! पंजाब में प्रोपर्टी रजिस्ट्रेशन के लिए NOC की शर्त खत्म
- भारत-कनाडा के बीच फिर बढ़ी तल्खी! भारत ने लिया ये सख्त फैसला
- NCP नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बड़ा खुलासा! जालंधर का रहने वाला है लॉरेंस का शार्प शूटर
- जम्मू कश्मीर में AAP का खाता खुला, केजरीवाल, भगवंत मान ने कही ये बात
- हरियाणा में BJP, जम्मू कश्मीर में होगी गठबंधन की सरकार
- पंजाब – CM Bhagwant Mann Cabinet मीटिंग में हुए ये अहम फैसले
- जालंधर देहात पुलिस को मिली सफलता! पंजाब के अपराधियों का हथियार सप्लायर अरेस्ट
- जालंधर में बड़ा हादसा! लोगों से टकराए दो बेकाबू घोड़े, एक घोड़े की मौत, कई लोग घायल
- कनाडा और सख्त! स्टूडेंट के बाद अब ‘वर्क’ नियम में बड़ा बदलाव
- आसमान में इस दिन से दिखेंगे दो चांद! स्पेस में होनी वाली है ये अद्भुत घटना
- CM Mann का ‘मिशन रोज़गार’, 30 महीनों में 44974 युवाओं को दी सरकारी नौकरियां
————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें