Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। (ncp baba siddique murder case lawrence bishnoi gang) मुंबई में NCP (अजित गुट) नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। हत्याकांड में जालंधर क्नेक्शन भी सामने आया है। पता चला है कि सिद्दीकी हत्याकांड का प्रमुख शूटर जालंधर का रहने वाला है।
इस केस में अब तक 3 आरोपियों, हरियाणा के गुरमेल, यूपी के धर्मराज और पुणे से प्रवीण लोणकर को गिरफ्तार किया गया है।
शिव और जीशान अख्तर की तलाश जारी है। जीशान पर दूसरे आरोपियों को रहने के लिए कमरा दिलाने का आरोप है।
जीशान जालंधर में नकोदर के शंकर गांव का रहने वाला है। वह पत्थर लगाने का काम करता था।
वह टारगेट किलिंग, हत्या, डकैती सहित 9 मामलों में वांटेड है।
इसी साल वह 7 जून को जेल से बाहर आया था। पड़ोसियों का कहना है कि इसके बाद वह घर नहीं आया।
गैंगस्टर लॉरेंस से मिली हिदायत के मुताबिक वह कैथल पहुंचा। यहां से 50 हजार रुपए लेकर मुंबई के लिए रवाना हो गया।
जीशान के क्रिमिनल बनने की कहानी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है। पिता के हुए अपमान का बदला लेने के लिए जीशान कैसे क्रिमिनल बना,
जीशान ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर विक्रम बराड़ के कहने पर सौरभ महाकाल के साथ तरनतारन में पहली हत्या की थी।
सौरभ महाकाल का नाम पहले भी सलमान खान के घर धमकी भरा पत्र फेंकने और पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में हथियार और जगह मुहैया करवाने में आ चुका है। मुंबई पुलिस उसे पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
मिस्त्री से बना लारेंस का खास शूटर
जीशान का जन्म 25 नवंबर 2003 को गांव शंकर, नकोदर (जालंधर) में हुआ है। उसके पिता मोहम्मद जमील राजमिस्त्री का काम करते हैं।
उसके भाई की उम्र 27 साल है। वह भी पिता के साथ पत्थर का काम करता है।
जीशान ने महाराष्ट्र के एक मदरसे में अरबी, फ़ारसी और उर्दू सिखी।
पिता से हुई मारपीट का बदला लेने के चक्कर में बना क्रिमिनल वर्ष 2021 में जीशान के पिता के साथ गांव का ही रहने वाला एक युवक काम सीखता था।
उस युवक ने जीशान के घर से फोन चोरी कर किसी दुकानदार को बेच दिया।
दुकानदार ने जीशान के पिता को बताया कि तुम्हारे साथ काम करने वाले युवक ने तुम्हारा फोन बेचा है।
जिशान के पिता ने युवक से फोन के बारे में पूछताछ तो युवक ने उनके साथ मारपीट की।
जीशान को इस बात पर पता चला तो उसने पिता से हुई मारपीट का बदला लेने की ठान ली।
ऐसे गैंगस्टरों के संपर्क में आया
पुलिस के मुताबिक जीशान सबसे पहले सोशल मीडिया के जरिए गैंगस्टर लॉरेंस के खास विक्रम बराड़ के संपर्क में आया।
जीशान ने करीब 20 दिनों तक वॉट्सऐप पर विक्रम बराड़ से बातचीत की।
अगस्त 2021 में विक्रम बराड़ ने जीशान को कोटकपूरा एरिया में जाने को कहा।
इसके लिए जीशान में जानबूझकर घर में लड़ाई की, ताकि घरवालों को उसके जाने का दुख न हो।
जीशान अपने 3 फोन और कपड़े लेकर घर से निकल गया। पैसे के लिए जीशान ने अपना एक फोन बेच दिया।
सौरभ महाकाल ने 3 पिस्तौल दीं जीशान कोटकपुरा पहुंचा और विक्रम बराड़ से बात की।
कुछ देर बाद सुक्खी जैतों और भोला निहंग सिल्वर रंग की एक्सयूवी गाड़ी में जीशान को लेने आए।
जिन्होंने उसके पास से फोन ले लिए और सिम को भी तोड़ दिया। दोनों फोनों को उसने कोटकपूरा में बेच दिया था।
वह यहां भोला निहंग के घर रुके। यहां सौरभ महाकाल ने उसे तीन पिस्तौल दीं। सौरभ को विक्रम ने ही भेजा था।
तरनतारन में चरणजीत सिंह की हत्या की जीशान, सौरब महाकाल, भोला निहंग और सुक्खी जैतों के साथ एक्सयूवी में तरनतारन पहुंच गए।
भोला निहंग ने एक घर के बाहर गाड़ी खड़ी की। जीशान भोला की बगल वाली सीट पर बैठा था।
शाम के समय चाहल गांव में सुखी और महाकाल ने 7 गोलियां मारकर चरणजीत की हत्या कर दी।
जीशान को बाद में पता चला कि वह एक दर्जी था, जिसकी हत्या कर दी गई।
हत्या के बाद विक्रम बराड़ ने सभी फरीदकोट रेलवे स्टेशन के पास एक घर में ठहराया।
एक रात इस घर में रहने के बाद अगले दिन वे सभी अलग-अलग बसों में नकोदर के अंकुश सभ्रवाल से मिले और विशाल सभग्रवाल के साथ ऋषि नगर में आ गए। यहां वह किराए पर कमरा लेकर रहे।
इसके बाद जीशान ने विशाल, अंकुश सभ्रवाल, सुक्खी, सौरभ महाकाल के साथ मिलकर कपूरथला के सुल्तानपुर में पेट्रोल पंप लूटा। यहां उन्होंने फायरिंग भी की।
नकोदर में अपने ही जानकार से 30 लाख फिरौती मांगी जीशान ने नकोदर के शंकर गांव में अपने एक जानकार से करीब 30 लाख रुपए फिरौती मांगी।
जिससे फिरौती मांगी गई थी, उक्त व्यक्ति का नंबर जीशान ने विक्रम बराड़ को दिया था। व्यक्ति ने फिरौती देने से इनकार किया तो जीशान ने गैंगस्टर लॉरेंस से भी फोन कराया।
जिसके बाद 3 सितंबर 2021 को बराड़ के कहने पर जीशान ने अंकुश, विशाल, रोहित समेत अन्य के साथ मिलकर व्यक्ति के घर के बाहर फायरिंग की।
पंजाब में दो और राजस्थान में एक जगह की लूट जीशान ने 25 सितंबर 2021 को अपने साथियों अमनदीप, शिवा, विशाल फौजी, बेबी सुनयारा और मोहित शेहिता के साथ मिलकर जंडियाला और फगवाड़ा रोड पर एक कार देखी।
अकेले व्यक्ति को देखकर इन 6 लोगों ने खुद की Sx4 कार खड़ी कर दी और उसकी कार पिस्तौल की नोक पर लूट ली। कुछ दूरी पर जाकर उन्होंने इस कार को सुनसान जगह पर खड़ा कर दिया।
इसके 2 दिन बाद वह अपने साथियों के साथ राजस्थान के जोधपुर पहुंचा और वहां व्यक्ति से बाइक छीन ली।
अगली वारदात उन्होंने मुकंदगढ़ में की। नवंबर 2021 में उन्होंने इनोवा गाड़ी लूटी और नकोदर लौट आए।
इसे बाद 22 दिसंबर को शाहकोट में दूसरी इनोवा कार लूट ली। पहले लूटी हुई इनोवा कार को उन्होंने नकोदर में ही छोड़ दिया।
पंजाब में 2 महीने रहने के बाद जीशान ने अपने साथियों के साथ मिलकर मोहाली और मोरिंडा में मेडिकल स्टोर पर 75 हजार रुपए की लूट की।
लॉरेंस के हथियार सप्लायर के कहने से मध्यप्रदेश से लेकर आए 5 पिस्टल लॉरेंस के हथियार सप्लायर गिरोह के मेन गुर्गे अनू पहलवान और पन्नू बड़ाला के कहने पर अप्रैल 2022 में जीशान मध्य प्रदेश के इंदौर से 5 पिस्टल लेकर आया।
यहां से वह अपने साथियों के साथ कपूरथला चला आया। इसके बाद उसने पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में लॉरेंस के करीबी गैंगस्टर रवि बलाचौरिया और अन्य गैंगस्टरों से बातचीत की और उनके साथ कई बार मुलाकात की।
फगवाड़ा में शिवसेना नेता की करनी थी हत्या विक्रम बराड़ के कहने पर जीशान ने अपने साथियों के साथ मिलकर फगवाड़ा में शिवसेना नेता की रेकी की थी।
रेकी के बाद विक्रम बराड़ ने तय किया कि हत्या करने के लिए अंकुश, जीशान, बेबी, सुकखी, महाकाल, विशाल सभ्रवाल, रोहित सहोता, रोहित कपूरथला जाएंगे।
इसी बीच विक्रम बराड़ के घर पर पंजाब पुलिस की टीम ने छापेमारी कर दी।
जिसके बाद हत्या का प्लान टाल दिया गया।
बाद में जालंधर देहात पुलिस ने सौरभ महाकाल को छोड़कर जीशान और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद जून 2024 में वह जमानत पर जेल से बाहर आया था।
——————————————————————
खबरें ये भी हैं…
- जम्मू कश्मीर में AAP का खाता खुला, केजरीवाल, भगवंत मान ने कही ये बात
- हरियाणा में BJP, जम्मू कश्मीर में होगी गठबंधन की सरकार
- पंजाब – CM Bhagwant Mann Cabinet मीटिंग में हुए ये अहम फैसले
- जालंधर देहात पुलिस को मिली सफलता! पंजाब के अपराधियों का हथियार सप्लायर अरेस्ट
- जालंधर में बड़ा हादसा! लोगों से टकराए दो बेकाबू घोड़े, एक घोड़े की मौत, कई लोग घायल
- कनाडा और सख्त! स्टूडेंट के बाद अब ‘वर्क’ नियम में बड़ा बदलाव
- आसमान में इस दिन से दिखेंगे दो चांद! स्पेस में होनी वाली है ये अद्भुत घटना
- CM Mann का ‘मिशन रोज़गार’, 30 महीनों में 44974 युवाओं को दी सरकारी नौकरियां
————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें