Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। (Criminal supplying weapons to Punjab caught in Jalandhar rural) जालंधर देहात पुलिस ने पंजाब में हथियार सप्लाई करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है।
हथियार सप्लाई करने वाले गैंग का सरगना से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ये लोग मध्य प्रदेश से हथियार लाकर पंजाब में अपराधियों की सप्लाई कर रहे थे।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुनील कुमार उर्फ जियोना निवासी गांव मंडयाला, थाना लोहियां, जिला जालंधर के रूप में हुई है।
एसएसपी हरकमल प्रीत सिंह खख ने बताया कि 2 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि लांबड़ा क्षेत्र में अवैध हथियारों की खेप पहुंचाई जा रही है।
सूचना मिलने पर एसपी जसरूप कौर बाठ के नेतृत्व में स्पेशल इनवेस्टीगेशन टीम का गठन किया गया।
टीम के सदस्य सीआईए स्टाफ जालंधर देहाती के प्रभारी इंस्पेक्टर पुष्प बाली ने गांव पुआरा पुली क्षेत्र में गश्त के दौरान सुनील कुमार अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
तलाशी के दौरान सुनील कुमार के पास से एक .32 बोर की पिस्तौल, एक मैगजीन और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए, जबकि उसके किट बैग से तीन अतिरिक्त पिस्तौल और छह जिंदा कारतूस मिले। कुल मिलाकर पुलिस ने पांच पिस्तौल और आठ कारतूस बरामद किए।
लांबड़ा पुलिस स्टेशन में धारा 25(1)-घी, 25(6)(7)(8) और आर्म्स एक्ट की धारा 29/54/59 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सुनील कुमार मध्य प्रदेश से पंजाब में हथियारों की तस्करी में शामिल रहा है, जहां उन्हें ऊंचे दामों पर बेचा जाता है।
हाल ही में ड्रग तस्करी के एक मामले में जमानत पर रिहा हुए आरोपी का आपराधिक गतिविधियों में लंबा इतिहास रहा है, जिसमें हथियार और ड्रग से जुड़े अपराध शामिल हैं।
उसका नेटवर्क विदेश से सक्रिय हाई-प्रोफाइल अपराधियों से जुड़ा हुआ है, जिसमें जगदीप सिंह उर्फ जग्गा फुकीवाल, जो इंग्लैंड से जबरन वसूली का रैकेट चलाने के लिए जाना जाता है, और पवन कुमार उर्फ पम्मा पाउडर शामिल हैं।
सुनील कुमार के जग्गा फुकीवाल और पम्मा पाउडर जैसे अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टरों से संबंध, जो कुख्यात अपराधी लांडा हरिके से जुड़े हैं, हथियारों की तस्करी, ड्रग तस्करी और जबरन वसूली से जुड़े एक व्यापक आपराधिक नेटवर्क का संकेत देते हैं। आगे के लिंक का पता लगाने और इस आपराधिक सिंडिकेट के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए जांच जारी है।
गिरफ्तार आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा और हथियारों की खरीद और योजनाबद्ध आपराधिक गतिविधियों सहित उसके आगे और पीछे के संबंधों की जांच के लिए पुलिस रिमांड मांगा जाएगा।
एसएसपी खख ने कहा कि गिरोह के अन्य फरार सदस्यों की तलाश जारी है और जांच के गहन होने पर और बरामदगी की उम्मीद है।
——————————————————————
खबरें ये भी हैं…
- Punjab : किसानों का बड़ा ऐलान! 3 October को रोकी जाएंगी ट्रेनें
- बड़ी खबर! इतने दिन जालंधर नहीं आएगी शताब्दी एक्सप्रेस, जानें वजह
- त्योहारों से पहले झटका! इतने रूपए मंहगा हो गया LPG Cylinder, 1 अक्तूबर से हुए ये बड़े बदलाव
- कनाडा और सख्त! स्टूडेंट के बाद अब ‘वर्क’ नियम में बड़ा बदलाव
- अदालत का सख्त फैसला! मासूम बच्ची के अपहरण, रेप, हत्या के दोषी को दी सजा-ए-मौत
- फिनलैंड में ट्रेनिंग के लिए जाएंगे पंजाब के सरकारी प्राइमरी स्कूलों के 72 अध्यापक : हरजोत बैंस
- लॉरेंस इंटरव्यू मामले में पंजाब पुलिस के इन बड़े अधिकारियों पर सरकार ने ये एक्शन
- अगर सब ठीक रहा तो… पैट्रोल-डीज़ल नहीं बल्कि ‘आलु’ से चलेंगी गाडि़यां
- आसमान में इस दिन से दिखेंगे दो चांद! स्पेस में होनी वाली है ये अद्भुत घटना
- सरकार का बड़ा ऐलान! इस आयु के लोगों को 5 लाख तक का ईलाज फ्री
- CM Mann का ‘मिशन रोज़गार’, 30 महीनों में 44974 युवाओं को दी सरकारी नौकरियां
- Shahrukh Khan ने भरा 92 CR टैक्स, बने नंबर 1 इंडियन सेलेब
————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें