Prabhat Times
Jammu जम्मू। (mata vaishno devi devotees katra administration change rules) अगर गर्मियों की छुट्टियों में आप माता वैष्णो देवी का दर्शन करने जा रहे हैं तो इस खबर को पढ़ लें।
कटरा से माता वैष्णो देवी मंदिर के भवन के बीच अगर आप तंबाकू, सिगरेट या नशे का सेवन करते पाए गए, जुर्माना देना पड़ सकता है।
जम्मू प्रशासन ने कटरा में सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों की बिक्री, उन्हें रखने तथा उनके सेवन पर प्रतिबंध लगा दिया है.
कटरा में माता वैष्णो देवी का प्रसिद्ध मंदिर स्थित है. माता रानी का दर्शन करने के लिए हर महीने हजारों की तादाद में श्रद्धालु यहां आते हैं.
रियासी के जिलाधिकारी विशेष महाजन ने बताया कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य उस धार्मिक स्थान की पवित्रता बनाए रखना है, जहां हर साल लाखों तीर्थयात्री आते हैं.
जम्मू प्रशासन ने कटरा और आसपास के इलाकों में मांस और शराब की बिक्री करने, उन्हें रखने और उनका सेवन करने पर पहले ही प्रतिबंध लगा रखा है.
डीएम महाजन ने बताया कि धारा 144 के तहत हमने नुमाई और पंथाल चेक पोस्ट से लेकर तारा कोर्ट से होते हुए भवन तक के क्षेत्र में सिगरेट, गुटखा और अन्य प्रकार के तंबाकू के भंडारण, बिक्री और उनका सेवन करने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
उन्होंने कहा कि यह प्रतिबंध शराब और मांस की बिक्री तथा खपत पर मौजूदा प्रतिबंध का विस्तार है.
महाजन ने बताया कि इस कदम का उद्देश्य कटरा आधार शिविर, यात्रा मार्ग और पूरे क्षेत्र को तंबाकू मुक्त रखना है.
कटरा में रोजना आते हैं 40 हजार तीर्थयात्री
कटरा में प्रतिदिन लगभग 30,000 से 40,000 तीर्थयात्री आते हैं. नवरात्र के समय तो यह संख्या लाखों में पहुंच जाती है.
श्रद्धालुओं की भावनाओं का ख्याल रखते हुए कटरा में मांस और शराब की बिक्री पर पहले ही प्रतिबंध लगा दिया गया था.
अब तंबाकू उत्पादों की खरीद-बिक्री और सेवन को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है.
2024 में टूट सकता है श्रद्धालुओं का पुराना रेकॉर्ड
बता दें कि करीब 5200 फीट की ऊंचाई पर स्थित माता वैष्णो देवी की पवित्र गुफा तक पहुंचने के लिए कटरा से करीब 13 किलोमीटर की यात्रा करनी होती है।
यहां हर साल मई-जून और सितंबर-अक्तूबर में भक्तों की भीड़ उमड़ती है।
पिछले साल 95 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने भवन में माता के दर्शन किए थे, जो पिछले दस वर्षों का रेकॉर्ड टूट गया।
इससे पहले 2012 में एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु वैष्णो देवी पहुंचे थे।
उम्मीद जताई जा रही है कि 2024 में भक्तों की संख्या पिछले पुराने रेकॉर्ड को तोड़ सकती है, इसलिए मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा के इंतजाम किए हैं।
बता दें अभी जून तक वैष्णो देवी के सभी गेस्ट हाउस बुक हैं।
इस वर्ष मार्च तक 10 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।
उम्मीद जताई जा रही है कि जून में यह आंकड़ा 30 लाख से अधिक हो सकता है।
———————————————————-
वीडियो – पंजाब में बड़ा रेल हादसा
————————————————————-
सरकार गिराने की बात पर CM मान ने अमित शाह को दिया ये जवाब – देखें वीडियो
—————————————————————————
खबरें ये भी हैं…
- कनाडा करने वाला है नियम में बड़ा बदलाव, छात्रों से लेकर नागरिकों तक होगा ये असर
- जालंधर में CM Bhagwant Mann का रोड शो, उमड़ा जनसैलाब, आप प्रत्याशी की जीत तय
- ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के नियम में बड़ा बदलाव, इस दिन से लागू होंगे नए ड्राइविंग नियम
- HDFC के बाद अब IDFC First Bank में होगा आईडीएफसी का मर्जर
- अलर्ट! टूटेंगे पुराने रिकॉर्ड, इतने डिग्री बढ़ेगा तापमान
- उत्तराखंड सरकार का सख्त आदेश! चार धाम यात्रा में मंदिर परिसर में बनाई ‘रील’ तो बनेगी ‘रेल’
- Covaxin, Covishield टीकों पर स्टडी में अहम खुलासा… अब सामने आए ये साइड इफेक्ट
- Netflix को लेकर अहम खबर! यूजर्स नहीं कर पाएंगे ये काम
- Supreme Court का बड़ा आदेश! PMLA के तहत आरोपी को अरेस्ट नहीं कर सकती ED
- SBI ने दिया तोहफा, एफडी की ब्याज दरों में किया इजाफा, देखें नए रेट्स
- Supreme Court ने दी वकीलों को बड़ी राहत, क्लाइंट नहीं कर पाएंगे ये काम
————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें