Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (mercedes benz 300 slr sale rs 1100 crore in auctioned) जब किसी कार कि कीमत की बात आती है तो अक्सर आप यहीं सोचते हैं मैक्सीम इसकी प्राइस 1 करोड़, 2 करोड़ या 10 करोड़ होगी,
लेकिन जब आपसे कहा जाए कि दुनिया में एक ऐसी कार भी मौजूद है, जिसको नीलामी में 1100 करोड़ रुपए में सेल किया गया है तो निश्चित है आपको अपने कॉनों पर विश्वास न हो.
अगर आपको इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा है तो हम आपको 1100 करोड़ रुपए में बिकने वाली दुनिया की सबसे महंगी कार के बारे में बहुत कुछ बता रहे हैं.
जिसको जानकार आप विश्वास हो जाएगा कि कोई कार 1100 करोड़ रुपए की भी हो सकती है.
हम आपको जिस कार के बारे में बता रहे है, वो 1955 में बनी मर्सिडीज बेंज 300 एसएलआर (mercedes benz 300 slr) कार है.
ये कार अभी तक की दुनिया की सबसे महंगी कार है और इसे जर्मनी में 1100 करोड़ रुपए में नीलाम किया गया है.
मर्सिडीज बेंज 300 एसएलआर (mercedes benz 300 slr) एक स्पोर्ट्स कार है और इसे अमेरिकन बिजनेसमैन डेविड मैकनील ने खरीदा है.
इस नीलामी को सोथबी नीलामी घर द्वारा आयोजित किया गया था. इस कार को ‘मोनालिसा ऑफ कार्स कहा जाता है.
कंपनी ने अब तक इस मॉडल की केवल 2 ही कारें बनाई हैं. इनमें 3.0 लीटर इंजन है और 180 किमी की टॉप स्पीड से चल सकती हैं.
यह कार 12 कार रेस में से 9 जीत कर उस जमाने में रेसिंग कारों पर हावी रही थी.
इससे पहले ये कार थी सबसे महंगी
इससे पहले फेरारी 250 जीटीओ के नाम दुनिया की सबसे महंगी कार होने का रिकोर्ड दर्ज था. इसे 542 करोड़ रुपये में बेचा गया था.
मर्सिडीज बेंज 300 एसएलआर (mercedes benz 300 slr) की नीलामी 5 मई को जर्मनी के स्टटगार्ट में मर्सिडीज बेंज संग्रहालय में हुई. इस नीलामी ने फेरारी 250 GTO के नीलामी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
जानिए, कब बनी थी ये कार ?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मर्सिडीज-बेंज 300 SLR (mercedes benz 300 slr) के केवल दो मॉडल को कंपनी ने 1950 के दशक में बनाया था.
इसके बाद मर्सिडीज ने 1955 में इस रेसिंग कार को बनाना बंद कर दिया था.
मर्सिडीज की इन दो हाईटॉप वेरिएंट कार में तीन लीटर का इंजन है. जिसकी क्षमता 302 PS की है.
इसका इंजन काफी मजबूत होता है. उस समय की कारों में यह सबसे तेज रफ्तार की कार थी.
चालक सहित 83 दर्शकों की हो गई थी मौत
इस रेसिंग कार को रेसिंग ट्रैक पर भी उतारा गया था. साल 1954 में इस कार ने रेस में कमाल कर दिया था.
12 रेसों में से 9 में जीत हासिल कर इस कार ने लोगों का ध्यान अपनी खींचा.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस रेसिंग कार को साल 1955 में जब ले मैन्स रेस में रेसिंग ट्रैक पर उतारा गया तो एक दुर्घटना में कार चालक सहित 83 दर्शकों की मौत हो गई थी.
जिसके बाद इस कार को रेसिंग से अलग कर दिया गया है.
————————————————————-
खबर ये भी हैं…
- पंजाब में बोर्ड, कार्पोरेशन के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन नियुक्त, चंदन ग्रेवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी
- ED के 7वें समन पर AAP ने दिया ये जवाब
- CM Mann ने किया ऐलान – व्यापक स्तर पर मनाएंगे श्री गुरु रविदास जी का 650वां प्रकाश उत्सव
- कांग्रेस-AAP में डील डन, दिल्ली सहित इन 5 राज्यों में गठबंधन का ऐलान
- Lok Sabha Election : अधिकारियों की ट्रांसफर को लेकर EC का सख्त आदेश
- फर्जी कॉल पर लगेगी लगाम, आ रहा है सरकारी TrueCaller
- Paytm पर रोक पर टैंशन न लें Fastag यूजर्स! करें ये काम नहीं होगा नुकसान
- Students के लिए अहम खबर! एग्ज़ामिनेशन सिस्टम में बड़े बदलाव की तैयारी में CBSE
- बॉलीवुड एक्ट्रेस Ameesha Patel ने किया चौंकाने वाला खुलासा
- एयरपोर्ट पर यात्रियों को अब नहीं करना होगा इंतज़ार, चंद मिनटों में हो जाएगा ये काम
- इन खूबसूरत देशों में वैलिड है भारतीय ड्राईविंग लाईसेंस
- FASTag यूजर्स के लिए जरूरी खबर! NHAI ने Fastag के लिए सिर्फ इन बैंको को दी मंजूरी
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Join Whatsapp Link for Latest News
प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।
Join Prabhat Times Whatsapp Channel